शहरों के नवीनीकरण की नीति पर काम होना चाहिए

Afeias
20 Aug 2024
A+ A-

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास हो रहे हादसों ने शहरी नियोजन की समस्याओं पर सबका ध्यान खींचा है। इसके लिए हमें “न्यू अर्बन रिन्यूअल पॉलिसी’’ यानि शहरों के नवीनीकरण की नीति बनानी होगी।

कुछ बिंदु –

  • आज भीड़भाड़ वाले अनेक क्षेत्र शहरों के मध्य आ गए हैं, जबकि वहाँ का बुनियादी ढांचा आज की जरूरत के हिसाब से नहीं है।
  • व्यवस्थागत बदलाव के लिए ढांचागत कार्यों में नियमित रूप से खर्च किया जाना चाहिए।
  • शहरी ढांचे के नवीनीकरण का काम मूलतः नगर निकायों का है। इसके लिए संबंधित विभागों में समन्वय होना चाहिए।
  • इस काम में बड़े और छोटे शहरों की अलग-अलग भूमिका होगी। शीर्ष विभागों को चाहिए कि वे इस प्रक्रिया पर निगरानी रखें, और जरूरत के मुताबिक समन्वय करें।
  • नवीनीकरण के मामले में मुंबई के धारावी से सबक ले सकते हैं।
  • ‘अर्बन रिन्यूअल पॉलिसी’ के लाभ यूरोपीय देशों में बखूबी देखे गए हैं। उन्होंने समयानुकूल अपने यहाँ ढांचागत बदलाव किए हैं। नतीजन वहां सघन आबादी वाले अनियोजित क्षेत्र नहीं दिखते हैं।

विभिन्न समाचार पत्र पर आधारित। 30 जुलाई, 2024