Read in English
युवाओं को आई. ए. एस. की तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के पवित्र उद्देश्य से AFEIAS की स्थापना की गई है ।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस एकेडमी में सभी क्लासेस पूर्व सिविल सेवा अधिकारी एवं प्रख्यात लेखक डॉ. विजय अग्रवाल स्वयं लेते हैं, ताकि आपको आई. ए. एस. का सही एवं सटीक मार्गदर्शन उपलब्ध हो सके ।
डॉ. अग्रवाल की पुस्तक, ‘आप IAS कैसे बनेंगे‘ इस दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हुई है ।
डॉ. विजय अग्रवाल के बारे में
डॉ. विजय अग्रवाल ने सन् 1983 में “सिविल सेवा परीक्षा” में सफलता प्राप्त की । इसके बाद डॉ. विजय अग्रवाल भारत सरकार में अनेक महत्वपूर्ण व उच्च पदों पर रहे, जिसमें दस वर्षों तक भारत के तात्कालीन उपराष्ट्रपति / राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा के निजी सचिव का पद भी शामिल है । आपके पास विश्व के 22 देशों के विश्वविद्यालयों एवं वहाँ के विद्यार्थियों से मिलने का अनोखा अनुभव है । डॉ. विजय अग्रवाल देश के अनेक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के गेस्ट फैकल्टी हैं । आपने अनेक पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें बेस्ट सेलर बुक ‘पढ़ो तो ऐसे पढ़ो’ शामिल है । ‘ज़ी जागरण’ और ‘ज़ी न्यूज़’ पर आपके प्रोग्राम ‘सदा सफल हनुमान’ तथा ‘मंथन के मोती’ अत्यंत लोकप्रिय रहे हैं ।
डॉ. अग्रवाल के मार्गदर्शन में कई विद्यार्थी “सिविल सेवा परीक्षा” उतीर्ण करके आज अनेक उच्च पदों पर कार्यरत हैं । डॉ. विजय अग्रवाल ने 2009 में ‘एडिशनल डाइरेक्टर जनरल’ के पद से स्वेच्छिक सेवा निवृति ली थी, ताकि वे अपना पूरा समय युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने में लगा सकें ।