आप IAS कैसे बनेंगे भाग-2

Publisher : Benten Books | Author : Dr. Vijay Agrawal


INR 250

यदि मंजिलें हैं, तो हमें विश्वास करना चाहिए कि रास्ते भी होंगे ही। फिर जब रास्ते होते ही हैं, तो मंजिलों तक पहुँचा भी जाता होगा। भले ही सभी राहगीर न पहुँचे, लेकिन कोई न कोई, कुछ न कुछ लोग तो वहाँ पहुँचते भी होंगे। इनमें एक आप भी हो सकते हैं।



Description

जैसा कि अधिकांश लोग सोचते हैं, वस्तुतः मंजिलें कठिन नहीं हुआ करती हैं, रास्ते भी कठिन नहीं होते हैं, वह हम हैं, जो इन्हें कठिन बना देते हैं, दो तरह से। पहला रास्ते को ठीक से न जानकर और दूसरा यह न जानकरकि उस रास्ते पर चलना कैसे चाहिए।

डॉ०विजय अग्रवाल की बेस्ट सेलिंग बुक ‘आप आई.ए.एस. कैसे बनेंगे’ के बाद उसी क्रम की यह अगली पुस्तक है। इसका भाग-एक जहाँ आपको आई.ए.एस. की मंजिल तक पहुँचने का रास्ता दिखाती है, वहीं यह पुस्तक भाग-दो आपकी उंगली पकड़कर आपको कदम-दर-कदम बताती है कि आपको चलना कैसे चाहिए। इस प्रकार यह पुस्तक आपकी मंजिल को आसान बनाती है।

इसमें आपको क्या-क्या मिलेगा, बेहतर होगा कि आप मिनट लगाकर इसके विषय-क्रम पर एक निगाह मार लें। पक्का है कि आपको इससे प्यार हो जायेगा।


Table of Content

Chapter 1 आप में ऐसा क्या है?
Chapter 2 बेसिक्स की अवधारणा एवं तैयारी
Chapter 3 विश्लेषण करने की क्षमता का विकास
Chapter 4 सिविल सेवा परीक्षा में कॉमन सेंस
Chapter 5 सम्पादकीय लेख एवं टिप्पणियों का सही उपयोग
Chapter 6 अंग्रेज़ी बनाम हिन्दी माध्यम
Chapter 7 मनोवैज्ञानिक चुनौतियों का मुकाबला
Chapter 8 तैयारी के लिए टाइम मैनेजमेंट
Chapter 9 परीक्षा की दृष्टि से तैयारी
Chapter 10 प्रारम्भिक परीक्षा की रणनीति
Chapter 11 मुख्य परीक्षा की रणनीति
Chapter 12 मुख्य परीक्षा में प्राप्तांक की रणनीति
Chapter 13 अपनी रैंकिंग को बेहतर करना
Chapter 14 डिटेलिंग की ताकत
Chapter 15 लिखने का अभ्यास
Chapter 16 अपने ही उत्तर को जाँचना
Chapter 17 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का चुनाव
Chapter 18 परीक्षा के बारे में कुछ व्यावहारिक बातें
Chapter 19 परीक्षा के दो महीने पूर्व का टाइम टेबल

Subscribe Our Newsletter