Current Quiz 26-07-2022

Afeias
26 Jul 2022
1

With reference to reproductive rights in India, consider the following statements:

1. The Medical Termination of Pregnancy Act 1971 covers unmarried women within its ambit.
2. A woman’s right to reproductive choice is an inseparable part of her personal liberty under Article 21 of the Constitution of India.

Which of the statements given above is/are correct?

भारत में प्रजनन अधिकारों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम (Medical Termination of Pregnancy Act) 1971 के दायरे में अविवाहित महिलाओं को शामिल किया गया है।
2. एक महिला का प्रजनन विकल्प का अधिकार भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का एक अविभाज्य हिस्सा है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Recently, NITI Aayog released India Innovation Index 2021. With reference to the index, consider the following statements:

1. Karnataka has topped among the major states and is followed by Telangana in this index.
2. The indicators under the ‘Performance’ pillars represent a nation’s output in knowledge creation and competitiveness.
3. This was the first edition of the India Innovation Index.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, नीति आयोग ने भारतीय नवाचार सूचकांक (India Innovation Index) 2021 जारी किया। इस सूचकांक के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इस सूचकांक में प्रमुख राज्यों में कर्नाटक शीर्ष पर है और उसके बाद तेलंगाना है।
2. ‘प्रदर्शन’ स्तंभों के तहत संकेतक ज्ञान सृजन और प्रतिस्पर्धा में एक राष्ट्र के उत्पादन का प्रतिनिधित्व करते हैं।
3. यह भारतीय नवाचार सूचकांक का पहला संस्करण था।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

3

Recently, Droupadi Murmu has been elected as the 15th President of India. With reference to election of President in India, which of the following statements are correct?

1. A candidate who gets the highest number of votes is elected the winner even if he/she gets less than 50% votes.
2. Nominated members of Rajya Sabha do not participate in the election of the President but can participate in his/her impeachment process.
3. The dispute arising from the election of the President can only be inquired and decided by the Supreme Court.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में द्रोपदी मुर्मू को भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। भारत में राष्ट्रपति के चुनाव के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

1. एक उम्मीदवार जिसे सबसे अधिक मत मिलते हैं, वह विजेता चुना जाता है, भले ही उसे 50% से कम मत मिले हों।
2. राज्यसभा के मनोनीत सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेते हैं, लेकिन उनकी महाभियोग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
3. राष्ट्रपति के चुनाव से उत्पन्न विवाद की जांच और निर्णय केवल उच्चतम न्यायालय द्वारा ही किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Central Bank Digital Currency (CBDC), which of the following statements are correct?

1. CBDCs are digital tokens, similar to cryptocurrency, issued by a central bank.
2. CBDCs are pegged to the value of that country’s fiat currency.
3. All CBDCs are backed by a physical commodity such as gold.

Select the correct answer using the codes given below:

केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. CBDCs क्रिप्टोक्यूरेंसी के जैसे ही डिजिटल टोकन हैं, जो एक केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं।
2. CBDCs उस देश की कागज़ी मुद्रा के मूल्य से अधिकीलित होती हैं।
3. सभी CBDCs सोने जैसे भौतिक वस्तु द्वारा समर्थित होती हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:

5

The Chennakesava temple, a Hoysala monument, nominated for inscription as a World Heritage Site, is situated on the banks of:

चेन्नकेसव मंदिर, एक होयसला संस्मारक, जिसे विश्व विरासत स्थल के रूप में आलेखित करने के लिए नामित किया गया है, किस नदी के तट पर स्थित है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter