Current Quiz 27-07-2022

Afeias
27 Jul 2022
1

With reference to China-Pakistan Economic Corridor (CPEC), consider the following statements:

1. It connects Xinjiang Uygur Autonomous Region in China to Gwadar Port in Pakistan.
2. CPEC passes through Pakistan-occupied Kashmir territory of Gilgit-Baltistan.

Which of the statements given above is/are correct?

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह चीन के शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र को पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से जोड़ता है।
2. CPEC पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर क्षेत्र गिलगित-बल्तिस्तान से होकर गुजरता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Sakurajima Volcano, which erupted recently, is situated in:

सकूराजिमा ज्वालामुखी, जिसमें हाल ही में विस्फोट हुआ, कहाँ स्थित है?

3

Recently, Indian Antarctic Bill 2022 has been passed by the Lok Sabha. In this context, consider the following statements:

1. Maitri and Bharati are two operational research stations of India in Antarctica.
2. The Bill confers jurisdiction on Indian courts to deal with crimes and disputes committed by Indian citizens in parts of Antarctica.
3. India is one of the original signatories of the Antarctic Treaty.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 को लोकसभा द्वारा पारित किया गया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. मैत्री और भारती अंटार्कटिका में भारत के दो परिचालन अनुसंधान केंद्र हैं।
2. यह विधेयक अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में भारतीय नागरिकों द्वारा किए गए अपराधों और विवादों से निपटने के लिए भारतीय न्यायालयों को अधिकार क्षेत्र प्रदान करता है।
3. भारत अंटार्कटिक संधि के मूल हस्ताक्षरकर्ताओं में से एक है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

4

Recently, Defence Minister has announced setting up of joint theatre commands of the tri-services. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. A theatre command is an organisational structure designed to control all military assets in a theatre of war.
2. At present, there is no joint tri-service command of Indian armed forces.
3. The theatre commands could be geographical or thematic.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाओं के संयुक्त थिएटर कमांड स्थापित करने की घोषणा की है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

1. एक थिएटर कमांड एक संगठनात्मक संरचना है जिसे युद्ध के थिएटर में सभी सैन्य संपत्तियों को नियंत्रित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
2. वर्तमान में, भारतीय सशस्त्र बलों की कोई संयुक्त त्रि-सेवा कमान नहीं है।
3. थिएटर कमांड भौगोलिक या विषयगत हो सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

World Health Organization (WHO) has declared monkeypox as a public health emergency of international concern (PHEIC). With reference to it, which of the following statements are correct?

1. The WHO declares a PHEIC for an extraordinary event which is determined to constitute a public health risk through the international spread of disease and to potentially require a coordinated international response.
2. Previously, Ebola, Poliovirus and Zika virus have also been declared as PHEIC.
3. The conditions for declaring PHEIC are set out under the 2005 International Health Regulations (IHR).

Select the correct answer using the codes given below:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (public health emergency of international concern (PHEIC)) घोषित किया है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

1. WHO एक ऐसी असाधारण घटना को PHEIC घोषित करता है जो बीमारी के अंतरराष्ट्रीय प्रसार के माध्यम से एक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम का गठन करने के लिए निर्धारित है और जिससे निपटने के लिए संभावित रूप से एक समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है।
2. इससे पहले इबोला, पोलियो वायरस और जीका वायरस को भी PHEIC घोषित किया जा चुका है।
3. PHEIC की घोषणा करने की शर्तें 2005 के अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियमों (International Health Regulations (IHR)) के तहत निर्धारित की गई हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter