Current Quiz 25-05-2023

Afeias
25 May 2023
1

Orang National Park is situated on the banks of:

ओरंग राष्ट्रीय उद्यान किसके तट पर स्थित है?

2

Recently, the Reserve Bank of India (RBI) has decided to withdraw Rs 2,000 notes from circulation. In this context, consider the following statements:

1. The Rs 2000 note was introduced in 2016 under The RBI Act, 1934.
2. The Clean Note Policy of RBI seeks to give the public good-quality currency notes and coins with better security features.
3. With this decision, the Rs 2000 banknote has lost its legal tender status.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. 2000 रुपये का नोट 2016 में आरबीआई अधिनियम, 1934 के तहत पेश किया गया था।
2. भारतीय रिजर्व बैंक की स्वच्छ नोट नीति जनता को बेहतर सुरक्षा सुविधाओं के साथ अच्छी गुणवत्ता वाले मुद्रा नोट और सिक्के देने का प्रयास करती है।
3. इस फैसले के साथ, 2000 रुपये के बैंक नोट ने अपनी वैध मुद्रा का दर्जा खो दिया है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Quad leaders have decided to strengthen security architecture for Open Radio Access Network (RAN). Which of the following is/are the benefits of Open RAN?

1. Improved network performance
2. Increased competition and innovation
3. Improved system integration

Select the correct answer using the codes given below:

क्वाड नेताओं ने ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) के लिए सुरक्षा संरचना को मजबूत करने का फैसला किया है। ओपन RAN के निम्नलिखित में से क्या लाभ है/हैं?

1. बेहतर नेटवर्क प्रदर्शन
2. प्रतिस्पर्धा और नवाचार में वृद्धि
3. बेहतर सिस्टम एकीकरण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the People’s Biodiversity Register (PBR), consider the following statements:

1. Under the Biological Diversity Act, the Biodiversity Management Committee prepares PBRs in consultation with local people.
2. PBR contains information on availability and knowledge of local biological resources.

Which of the statements given above is/are correct?

जन जैव-विविधता रजिस्टर (पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (PBR)) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. जैव विविधता अधिनियम के तहत जैव विविधता प्रबंधन समिति स्थानीय लोगों के परामर्श से PBR तैयार करती है।
2. PBR में स्थानीय जैविक संसाधनों की उपलब्धता और ज्ञान के बारे में जानकारी होती है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

Which of the following initiatives are being taken by the Government of India for promoting green shipping?

1. 30% financial support for the promotion of green shipping
2. Development of green hydrogen hubs
3. Single-window portal to monitor sea cruises

Select the correct answer using the codes given below:

ग्रीन शिपिंग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी पहल की जा रही हैं?

1. ग्रीन शिपिंग को बढ़ावा देने के लिए 30% वित्तीय सहायता
2. ग्रीन हाइड्रोजन हब का विकास
3. समुद्री क्रूज की निगरानी के लिए सिंगल-विंडो पोर्टल

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter