Current Quiz 26-05-2023

Afeias
26 May 2023
1

The District Judges are appointed by:

जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

2

Recently, the Supreme Court highlighted certain principles in the All India Judges Association Case. With reference to it, which of the following principles apply to Indian Judiciary?

1. There must be uniformity in designations and service conditions of judicial officers of different states.
2. Independence of district judiciary is not a part of basic structure of the Constitution.
3. Separation of powers demand that judicial officers be treated separate and distinct from the staff of the legislative and executive wings.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, उच्चतम न्यायालय ने अखिल भारतीय न्यायाधीश संघ मामले में कुछ सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से सिद्धांत भारतीय न्यायपालिका पर लागू होता हैं?

1. विभिन्न राज्यों के न्यायिक अधिकारियों के पदनामों और सेवा शर्तों में एकरूपता होनी चाहिए।
2. जिला न्यायपालिका की स्वतंत्रता संविधान की मूल संरचना का हिस्सा नहीं है।
3. शक्तियों का पृथक्करण यह मांग करता है कि न्यायिक अधिकारियों को विधायी और कार्यकारी विंग के कर्मचारियों से अलग माना जाए।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to India’s supercomputers, which of the following statements is/are correct?

1. Pratyush and Mihir are India’s most powerful civilian supercomputers.
2. National Supercomputing Mission is being steered jointly by the Ministry of Electronics & Information Technology and the Department of Science and Technology.
3. Supercomputer AIRAWAT has been ranked 75th in the top 500 Global Supercomputing List.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत के सुपर कंप्यूटरों के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. प्रत्यूष और मिहिर भारत के सबसे शक्तिशाली नागरिक सुपर कंप्यूटर हैं।
2. राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन को इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है।
3. सुपर कंप्यूटर ऐरावत (AIRAWAT) को शीर्ष 500 ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग लिस्ट में 75वां स्थान मिला है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the World Health Assembly, consider the following statements:

1. It is held annually in Geneva, Switzerland.
2. It is the decision-making body of the World Health Organization (WHO) and appoints its Director-General.

Which of the statements given above is/are correct?

विश्व स्वास्थ्य सभा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हर वर्ष आयोजित की जाती है।
2. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन का निर्णय लेने वाला निकाय है और इसके महानिदेशक की नियुक्ति करता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

Recently, the Global Alliance for National Human Rights Institutions (GANHRI) deferred re-accreditation of National Human Rights Commission (NHRC) for a year. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. GANHRI is responsible for reviewing and accrediting National Human Rights Institutions in compliance with the United Nations’ Paris Principles every five years.
2. GANHRI has never granted ‘A’ status of accreditation of NHRC.
3. Without GANHRI’s accreditation, NHRC will be unable to represent India at the UN Human Rights Council.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, ग्लोबल अलायंस फॉर नेशनल ह्यूमन राइट्स इंस्टीट्यूशंस (GANHRI) ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की पुन: मान्यता को एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. GANHRI हर पांच साल में संयुक्त राष्ट्र के पेरिस सिद्धांतों के अनुपालन में राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों की समीक्षा और मान्यता के लिए जिम्मेदार है।
2. GANHRI ने कभी भी NHRC को प्रत्यायन का 'ए' दर्जा नहीं दिया है।
3. GANHRI की मान्यता के बिना, NHRC संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत का प्रतिनिधित्व करने में असमर्थ होगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter