Current Quiz 24-05-2023

Afeias
24 May 2023
1

Recently, G7 summit of 2023 was held in:

हाल ही में, 2023 का G7 शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?

2

With reference to the Assistance to Medical Device Clusters for Common Facilities (AMD-CF), consider the following statements:

1. The scheme has been launched by the Ministry of Chemicals and Fertilizers.
2. It aims at strengthening and establishing more testing laboratories for medical devices.
3. Presently, India is the largest Asian medical devices market.

Which of the statements given above is/are correct?

सामान्य सुविधाओं के लिए चिकित्सा उपकरण समूहों को सहायता (असिस्टेंस टू मेडिकल डिवाइसेस फॉर कॉमन फैसिलिटीज - AMD-CF) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. यह योजना रसायन और उर्वरक मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है।
2. इसका उद्देश्य चिकित्सा उपकरणों के लिए अधिक परीक्षण प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ करना और स्थापित करना है।
3. वर्तमान में, भारत सबसे बड़ा एशियाई चिकित्सा उपकरण बाजार है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to the Reserve Bank of India (RBI), which of the following statements is/are correct?

1. RBI transfers surplus amount to the government in accordance with the RBI Act, 1934.
2. Malegam Committee recommended the increase in transfer of surplus by the RBI to the government.

Select the correct answer using the codes given below:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. आरबीआई आरबीआई अधिनियम, 1934 के अनुसार अधिशेष राशि सरकार को हस्तांतरित करता है।
2. मालेगाम समिति ने आरबीआई द्वारा अधिशेष को सरकार को हस्तांतरित करने में वृद्धि की सिफारिश की।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the National Programme for Prevention and Control of Non-Communicable Diseases (NP-NCD), consider the following statements:

1. The programme was launched in 2010 under National Health Mission.
2. It includes establishment of NCD Cells at National, State and District levels for programme management.

Which of the statements given above is/are correct?

गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NP-NCD) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. यह कार्यक्रम 2010 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू किया गया था।
2. इसमें कार्यक्रम प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरों पर NCD प्रकोष्ठों की स्थापना शामिल है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

Recently, the 3rd Forum for India-Pacific Island Cooperation (FIPIC) summit was held. Which of the following countries are part of FIPIC?

1. Solomon Islands
2. Papua New Guinea
3. Tuvalu
4. Fiji

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड कोऑपरेशन - FIPIC) का तीसरा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। निम्नलिखित में कौन से देश FIPIC का हिस्सा हैं?

1. सोलोमन द्वीप
2. पापुआ न्यू गिनी
3. तुवालु
4. फ़िजी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter