13-07-2016 (Important News Clippings)

Afeias
13 Jul 2016
A+ A-

paper mashup copy

To Download Click here.

Times of India

Date: 13-07-16

Healing touch:

It devolves on everybody to call for calm in Kashmir

Prime Minister Narendra Modi’s appeal for peace in curfew-bound Kashmir must be backed with maximum restraint by security forces in central government’s earnestness for bringing back normalcy in the Valley. Authorities on ground zero need to ensure that use of force must go conjointly with a healing touch as the turmoil has claimed 30 lives in the past few days. The upsurge in violence comes in the aftermath of the death of Hizbul Mujahideen commander Burhan Wani, when protesters clashed with security forces in several parts of Kashmir.

NDA has taken the right approach by reaching out to opposition leaders. Home minister Rajnath Singh spoke to Congress president Sonia Gandhi and former J&K chief minister Omar Abdullah over the phone to apprise them of the situation. The state government too must be complimented for shedding political baggage and asking Hurriyat leaders to join ranks in finding a middle path. Chief minister Mehbooba Mufti has been late in asking her ministers and legislators to move out of Srinagar and visit the families of those who lost their lives or were injured. She must provide a healing touch and Omar Abdullah must cooperate instead of exploiting the occasion to score political brownie points off PDP.

Governments must evolve a differentiated strategy for young stone pelters and hardened terrorists in the Valley, ensuring that proportionate rather than excessive force is used. Feelings of persecution are high in a state where over two-thirds of the population is below 31 years of age and nearly half are unemployed. In addition, militants have scored an important psychological victory by closing down cinema halls. The lack of public entertainment avenues has been made up for by social media where extremist narratives flourish and graphic Islamic State propaganda is available.

This explains why the protests seem to be a largely spontaneous, leaderless uprising. It does present a problem of who to talk to in order to assuage emotions in the Valley. But the Modi government must nevertheless reach out to whoever is willing to talk to it. If that means talking to Hurriyat leaders, so be it. Whatever political differences might be, it devolves on everybody to call for calm all round and settle issues through dialogue. Exploiting the flammable situation in the Valley to settle scores with political enemies will only result in further violence.


logoTheEconomicTimes

Date: 13-07-16

Try democracy in Kashmir;

policy should not conflate fundamentalism with the struggle for azadi

Kashmir is convulsed with rage. Outrage over police handling of protests, which has resulted in more than two dozen deaths and injured and maimed many more, sustains the rage.

Pakistan has piously condemned human rights violations. ‘Nationalist’ trolls on Indian social media have called the slain militant Burhan Wani and those protesting against his killing pigs. Some have called for largescale culling of pigs. The Centre has rushed yet more security forces and appealed for calm.

What Kashmir does not get is redemptive politics.

Is any politics possible, when Pakistan-based terror outfits train Kashmiri youth to attack Indian securitymen? Is there any substitute for bullets, when it comes to answering bullets? The problem with this argument for spiralling ever deeper down into a vortex of violence is that it loses sight of the goal in Kashmir.

Not Just Law & Order

For democratic India, the goal is winning back the trust of the alienated people of Kashmir, whose beautiful land has been converted into an occupied territory where those without links to the powers that be are disempowered, unfree and insecure.

Being won over is not the goal for Kashmiris. They seethe at their loss of freedom and excesses by security forces, which include rape and the murder of innocents that are passed off as killings of militants that win their killers glory and promotions (remember the Ketchup Colonel?), loot of valuable timber from the state’s forests and takeover of coveted urban spaces.

Their goal is azadi. What that means is different for different people. For some, it is merging with Pakistan to obtain a world of strict Sharia, well rid of fads such as rights and civil liberties. For others, it is realisation of Kashmiriyat, free from external dominion. For yet others, it is a reordering of power relations that leaves New Delhi a source of sustenance but removes it as an oppressive presence. For all of them, it means liberation from the suffocating presence of security forces in their daily lives.

Sustaining the separatist militancy is the goal for Pakistan, for which a Kashmir that is at peace with itself as part of a prospering India would be tantamount to living proof of the fallacy of Pakistan’s founding vision, the notion that the Muslims of South Asia needed a land of their own, separate from Hindu-majority India, for their safety and dignity.

Sustaining the militancy is the goal, unfortunately, for much of the establishment in Kashmir, that combination of security forces, political leaders, administration and separatists, all of whom derive authority, respect and wealth from the money New Delhi pours into its effort to quell the militancy.

For those who see militantly reorganised and unified Hinduism as the basis of Indian nationalism, rather than inclusive democracy as envisaged in the Constitution, the goal in Kashmir is to crush all aspirations for local autonomy with sledgehammer blows of unsparing Hindu dominance over this Muslim-majority state. That explains the Sangh Parivar’s hostility to Article 370.

Where India’s overall interests and the interests of the people of Kashmir converge is in democracy. Unless New Delhi’s Kashmir policy is rooted firmly in democracy, it is bound to fail, and dangerously.

Engage Politically

What would form some tangible elements of a Kashmir policy grounded in democracy? These would range from humane, non-lethal methods of crowd control to political engagement of Kashmiri aspirations for azadi while de-legitmising the Islamic fundamentalists who are increasingly succeeding in hijacking the resistance to security forces.

Fundamentalist, radical Islam, as represented by the Jamaat-e-Islami or the Islamic State, are enemies of democracy. They call for uncompromising opposition, not accommodation. It would be wrong to imagine that ordinary Kashmiris, with a long tradition of syncretic Islam and some of India’s most evolved social development indicators, are thirsting to get under the yoke of medieval custom canonised as law. Ordinary Kashmiris rally behind some Islamic fundamentalists because these latter also champion their nationalist political aspirations.

It would be a serious mistake for policy to aid this conflation of religious radicalism with political aspirations. Democracy separates radical Islam from legitimate politics. New Delhi’s policy must seek to materialise this divide, not erase it through wholesale repression.

Political engagement cannot be real unless it leads to withdrawal of security forces to the border, leaving the police and local consensus to maintain law and order. Scrapping the wholly undemocratic Armed Forces Special Powers Act would be part of democratic engagement.

Democracy does not admit geographic filtering. New Delhi cannot practise majoritarian politics in the rest of India—such as over beef or Hindu exodus from poll-bound Uttar Pradesh regions—while it seeks democracy in Kashmir.

The quest for democracy unifies the politics of Kashmir with that of India as a whole.


Date: 13-07-16

Don’t let religious radicals hijack protest;

political engagement the key in Kashmir

Kashmir is on the boil, following the protests after the killing of militant Burhan Wani and violent police action to disperse protesters who also attacked security forces. The Centre has rushed more security forces to Kashmir. But the anger in Kashmir is not just a law and order problem. Treating it as one only deepens the damage. It is important to engage Kashmiri disaffection politically. And that is crucial, because of the ongoing tendency for protest in the state against the security forces to rally behind the banner of Islamic radicalism. Given the proven keenness of Pakistan’s security establishment to foster terror based on Islamic radicalism and the new tendency for self-radicalisation of aggrieved young people into fighters for the Islamic State, policy cannot afford to help political protest merge with and feed religious fundamentalism.

Unsurprisingly, the Islamic State’s or the Jamaat-e-Islami brand of radical Islam stands at odds with democracy. Medieval societal norms and forms of punishment are integral to the ideology of Islamic fundamentalists and these are abhorrent to modern democracy. If democracy becomes the cornerstone of dealing with widespread alienation in Kashmir, it should be possible to both engage the legitimate political aspirations that drive protesters onto the streets while also delegitimising the religious fundamentalists who also champion the Kashmiris’ political aspirations. But democratic politics cannot be selectively adopted in one part of India while it is sacrificed at the altar of political mobilisation in other parts of the country, particularly in poll-bound states.

As part of consistent democratic political engagement, New Delhi should redeploy security forces to the border areas, and leave policing to the local police force. It should withdraw the hated Armed Forces Special Powers Act as a token of its earnestness. Simultaneously, the government must devise more humane ways of crowd control. Stink bombs and tear gas should replace bullets and pellets.


IndianExpressLogoCentre-01

Date: 13-07-16

Supreme Court has shone much-needed light on the dark underbelly of the operation of AFSPA

The recent order of the Supreme Court on the applicability of the Armed Forces’ Special Powers Act (AFSPA) and the immunity it confers to the actions of military personnel is a landmark in the rights discourse in the country

Kunal AmbastaThe recent order of the Supreme Court on the applicability of the Armed Forces’ Special Powers Act (AFSPA) and the immunity it confers to the actions of military personnel is a landmark in the rights discourse in the country, where one may say that the court adopts an approach consistent with constitutional guarantees of life and liberty and dismantles the incessant and unreflective argument based on extreme notions of security and order. The order, which is a precursor to a final finding on the deaths of 1,528 persons in the state of Manipur, gives hope that the court has become aware, and has taken seriously, the gross human rights violations that have occurred under the mantle of the AFSPA. Indeed, several parts of the order give rise to such an understanding.

First, it is extremely significant that the court does not agree with the argument that a law and order situation, or sustained disturbance in any area, gives rise to a situation of “war”. It categorically states that any military intervention under the proclamation that a particular area is “disturbed” must be to supplement and help restore civil authority, and not to supplant the same completely by military administration. Within the territory of the country, a constitutional government and its authority must always be the norm, and any deviation from the same cannot be unlimited, either in scope or time. It is especially noticed by the court that Manipur, with the exception of the Imphal Municipal Area, has been constantly notified as a disturbed area since 1958. This fact signifies best that military deployment under the guise of the Disturbed Areas Act and immunity under the AFSPA often become so intertwined with notions of order that they become permanent features of governance themselves, and not the means to an end.

Second, for perhaps the first time, the Supreme Court looks into the inquiries conducted, or lack thereof, in specific cases of deaths caused by the armed forces or the state police under the AFSPA. Of the six cases that are looked into, it is clear that none of those were killed in the purported manner indicated by the security forces. In all cases, it was found that the encounters were not genuine and the use of force had been excessive. Indeed, this is the main crux of the argument against the AFSPA, that it encourages a disregard for legal processes such as arrest and detention in favour of the use of brute force and extra judicial executions. Here, the court finds that the preliminary evidence points strongly in the direction that activists have been arguing for decades, namely that the AFSPA is often used as a tool for unneeded and excessive force and violence. Added to the complication was the fact that the inquiries that were conducted into the deaths by the army itself, were found to be unreliable. The court states that there is no evidence to even believe that the cases reached the human rights division of the army or the ministry of defence.

Third, the Supreme Court in the present case has reiterated that there is a difference in the manner in which a person who violates an order in force in a disturbed area should be treated as compared to an enemy combatant belonging to a hostile country. The fact that an Indian citizen, in a disturbed area, is violating a prohibitory order, does not give rise to an automatic right for the security forces to treat him with force or to assume that he constitutes an enemy in that situation. The court looks at the methods of practice prescribed by the army itself and states that the use of force and especially excessive and retaliatory force on citizens is unjustified.

Finally, the court also holds that in such cases, where the use of force is excessive or the encounter itself not genuine, there is nothing which precludes a criminal investigation and inquiry under ordinary criminal law. Both the Army Act, and the Code of Criminal Procedure (CrPC), allow for an inquiry to be conducted before a judicial magistrate for crimes committed by the personnel of the force while on duty. The general nature of the CrPC is that it applies to all crimes under the Indian Penal Code unless otherwise excluded. In the present case, it is Section 6 of the AFSPA which precludes any prosecution, suit or legal proceeding against personnel of the security forces. The court holds that if the deaths of civilians are unjustified, there is no question of blanket immunity as under Section 6 and that there cannot be impunity where loss of human life is concerned. The scheme, then, seems to be that in case of killings carried out in disturbed areas by the security forces, an inquiry must be conducted into all cases to determine whether the killing was justified or not. If it is held not to be, then the personnel involved do not enjoy immunity from criminal prosecution.

The order, which will be one in a series of orders to come, as more cases being investigated reach their conclusions, has shone a much needed light on the dark underbelly of the operation of the AFSPA in several parts of the country and the effects it has had on governance and civil liberties. It is a welcome step in extending the rule of law and fundamental rights to an area where there has been much need for it for decades.

(This article first appeared in the print edition under the headline ‘A law unto itself’.)


Date: 13-07-16

Raja-Mandala: Drawing a line in the sea

China’s rejection of international arbitration raises questions. Delhi’s reaction must focus on need to de-escalate conflict in South China Sea.

Written by C. Raja Mohan

Tuesday’s ruling on the South China Sea disputes by the Permanent Court of Arbitration (PCA) at The Hague is bound to mark a definitive moment in the evolution of international maritime law and Asia’s geopolitical order. It will also highlight India’s own stakes in promoting peace and stability in the contested waters of the South China Sea.

More than three years ago, the Philippines, which was locked in an escalating territorial dispute with China over the Scarborough Shoal in the South China Sea, decided to go court. China refused to participate in the proceedings at The Hague and called them a “farce”. Beijing has declared it will not accept the ruling from the PCA.

In anticipation of the award this week, China has launched naval exercises in the South China Sea. It has embarked on a massive political campaign to challenge the legitimacy of the arbitration and defend its expansive claims over the South China Sea.

China’s so-called nine-dashed line in the South China Sea constitutes a claim for nearly 90 per cent of its waters. Its claims clash with those of its neighbours including Vietnam, the Philippines and Malaysia.

Amidst the widespread expectation that the PCA award is likely to go largely against China on a range of legal issues involved, Beijing has warned other powers against meddling in South China Sea affairs. It has pressed many countries, big and small, to express public support for its position on South China Sea.

Maritime disputes are not new in East Asia; they are indeed a legacy from the ambiguous territorial settlements that followed the Second World War. The growing regional economic integration and the normalisation of China’s relations with most Asian countries after the Sino-US rapprochement in the 1970s seemed to create a framework for pragmatic management of disputes. A number of reasons, however, have turned the dormant disputes into dangerous flash points.

For one, the resources of these waters — from fisheries to minerals and hydrocarbons — have acquired greater economic significance. For another, the growing prosperity in Asia has brought forth resurgent nationalism that is willing to aggressively pursue territorial claims rather than find compromises. The shifting balance of military power between China and the US, and the expanding naval capabilities across Asia have added to this turbulence.

In the era after the Second World War, most Asian conflicts expressed themselves as land wars — in Korea, in Vietnam, in the subcontinent and on China’s borders with India, Russia and Vietnam. The locus of inter-state conflict has now shifted to the sea and is visible in the intensifying maritime tensions between China and its East Asian neighbours, especially Japan, Vietnam and the Philippines.

These maritime disputes threaten regional peace at precisely the moment when the seas have become lifelines for Asian well-being and prosperity.

That South China Sea is one of the busiest maritime thoroughfares in the world underlines the depth of Asia’s economic globalisation.

China’s rejection of the PCA arbitration raises fundamental questions about the future of maritime rule of law in the South China Sea. Some of the core tenets of the law of the sea — for example, the idea that “oceans belong to every one” — emerged in this part of the world amidst the need to regulate the rivalry in the East between the European powers four centuries ago.

That the waters of the South China Sea might be enclosed today by a rising China has sent a chill down the spine of Asia. The hope that regional institutions will help dampen the territorial conflict between China and its neighbours has been dashed. The Association of South East Asian Nations, for example, has become increasingly divided between those who have a direct territorial dispute with China and those who don’t.

The contestation has inevitably drawn in the US. For Washington it is a question of the credibility of its alliances with the Asian neighbours of China and its traditional role in defending the maritime commons. The US Navy has begun to conduct freedom of navigation operations in the South China Sea in the teeth of opposition from China.

Washington has urged Beijing to show respect for international law and abide by the PCA ruling. The US has also pointed to the example of India, which accepted two years ago the award from the PCA in the maritime territorial dispute filed by Bangladesh.

Whether Delhi wants it or not, its reaction to The Hague ruling will be closely watched. Some Chinese analysts worry that India might take a hard line on the South China Sea as a tit for tat response to Beijing’s opposition that stalled India’s quest for membership of the Nuclear Suppliers Group last month. Many in Delhi would want India to speak up; others would say India has no dog in this fight.

 The fact, however, is that Delhi in recent years has often affirmed its growing interest in the South China Sea. Delhi’s reaction must necessarily focus on the merits of The Hague award and on the pressing political need to de-escalate the territorial conflict in the South China Sea.

Date: 13-07-16

Calling to account

Supreme Court makes it clear: AFSPA does not provide blanket immunity to army personnel.

The Supreme Court ruling on the petition filed by the Extra Judicial Execution Victims Families Association, a representative platform of people in Manipur whose kin have allegedly been summarily killed by security forces, is a strong critique of the manner of deployment of the Armed Forces Special Powers’ Act (AFSPA). The petition had alleged that there have been over 1,500 extra-judicial killings in the state and pleaded for the court’s intervention to deliver justice.

The state and its agencies, under the cover of AFSPA, had sought immunity from legal scrutiny. The SC order has refused to be imprisoned by the state’s security-centric framework and the resultant curtailing of the citizen’s fundamental rights.

The validity of the AFSPA, first introduced in 1958, has periodically come under scrutiny. A constitutional bench had upheld the act in the Naga People’s Movement of Human Rights , the Justice B.P. Jeevan Reddy committee advised the government to repeal it. Last week’s order does well to outline three crucial principles: One, the “order situation in Manipur is, at best, an internal disturbance. There is no threat to the security of the country or a part thereof either by war or an external aggression or an armed rebellion”; two, “for tackling the internal disturbance, the armed forces of the Union can be deployed in aid of the civil power. The armed forces do not supplant the civil administration but only supplement it”; three, “the deployment of the armed forces is intended to restore normalcy and it would be extremely odd if normalcy were not restored within some reasonable period, certainly not an indefinite period or an indeterminate period”. The court has refused to accept the state’s plea that the extra-judicial killings, which took place in “a war-like situation”, need not be investigated. The pointed reference to “restoring normalcy within some reasonable period” has particular resonance in Manipur, a state where the AFSPA has been in force for nearly six decades.

The AFSPA provides the framework for the armed forces but the law clearly lays down the operational procedure which is more often violated than followed. The court has made it clear that the state is bound by the direction of the Constitution bench that “every death caused by the armed forces” should be thoroughly inquired into if there is a complaint or allegation of abuse or misuse of power. In so doing, it disabuses the state of the notion that the AFSPA provides a blanket immunity to army personnel in anti-insurgency operations. To argue that the absence of such immunity could demoralise the forces, the court says, “unsettling and demoralising, particularly in a constitutional democracy like oursh. Commendably, the court has laid the ground for a framework of accountability that the state needs to adopt in its responses to insurgency.


business standard hindi

Date: 13-07-16

आतंक पर लगाम!

कश्मीर घाटी में उत्तर से लेकर दक्षिण तक अलगाववाद का नया तूफान देखने को मिल रहा है, जो एक बार फिर हालात को सही ढंग से पढऩे में केंद्र और राज्य सरकारों की नाकामी को जाहिर करता है कि वे कई वर्षों से लगातार बढ़ते संकट का समाधान नहीं तलाश पाईं। हालांकि इस नाकामी की तमाम वजह हैं और इसे केवल सुरक्षा बलों, स्थानीय प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की भारी अक्षमता तक ही सीमित नहीं किया जा सकता। वे अलगाववाद को लेकर स्थानीय समर्थन और उसके कारणों को सही ढंग से नहीं भांप पाए। पिछले आधे दशक के दौरान कश्मीर के दुखद रूप से विभाजित समाज में बेहद उन्मादी धार्मिक तबके ने कट्टïरपंथ की जड़ें और गहरी की हैं, जिसका अक्सर निशाने पर लिए जाने वाले संदिग्ध पाकिस्तान से कम और इस्लाम की कट्टïरपंथी विचारधारा वहाबी आंदोलन को बढ़ावा देने वालों से ज्यादा ताल्लुक है, जो मोटी वित्तीय इमदाद के चलते खूब फल-फूल रही है।

भारत की शिया बहुल ईरान के साथ बढ़ती गलबहियां और हिंदू बहुसंख्यकवाद के उभार के कारण दक्षिण के अलावा पूर्वी कश्मीर में भी ये भावनाएं जोर पकड़ रही हैं और ये जम्मू कश्मीर में कायम रही इस्लाम की आकर्षक सूफी परंपराओं को कमजोर कर रही हैं, जिसे यहां कश्मीरियत का नाम दिया जाता है, जिसका आधार धर्मनिरपेक्ष है। कल्याणकारी संस्था के रूप में जमीयत अल ए हदीत का 1958 में जन्म हुआ, जो इनमें सबसे सक्रिय संस्थाओं में एक रही लेकिन यहां अनगिनत संस्थाएं है जो पैसों के दम पर मजबूत हो रही हैं और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इन्हें यह धन मुख्य रूप से सऊदी अरब से मिलता है, जिसे सलाफी इस्लामी विचारधारा का वैश्विक संरक्षक माना जाता है। शरिया कानूनों के प्रभाव और उन्हें सख्ती से लागू करने का उनका संदेश अलग-थलग पड़े कश्मीरी युवाओं को अपरिहार्य रूप से रास आता है, जो सुरक्षा बलों की आदतन बर्बरता के शिकार बन गए हैं। यह किसी से छिपा नहीं रहा है कि मौन आधिकारिक सहमति के साथ राज्य में मौजूद तमाम भारतीय सुरक्षा एजेंसियां घाटी में औचक होने वाली गिरफ्तारियों, अपहरणों, उत्पीडऩ और कश्मीरी महिलाओं के साथ बलात्कार को अंजाम देती आई हैं। हालांकि कश्मीरी युवाओं के प्रति सुरक्षा एजेंसियों का यह सख्त रवैया तथाकथित संदिग्ध धार्मिक और कल्याणकारी संस्थाओं तक ही सीमित रहे, जिनका प्रभाव अब समूची कश्मीर घाटी में फैल रहा है।

वास्तव में इन संस्थानों का खुलेआम फलना फूलना और युवाओं पर उनका स्पष्टï प्रभाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद एनजीओ पर उसकी धरपकड़ वाली रणनीति के उलट ही नजर आता है। जहां फोर्ड फाउंडेशन और ग्रीनपीस जैसी कुछ विदेशी संस्थाओं को ‘देश की आर्थिक प्रगति’ में अवरोध अटकाने के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है और उसके लिए विदेशी सहायता कानूनों में बदलाव भी किया गया, उसके विपरीत जमात और उसके जैसे तमाम संगठन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहाबी इस्लाम में पेट्रो डॉलर के दम पर समूचे दक्षिण एशिया में चलाए जा रहे इस अभियान में केरल, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश को भी शामिल किया जा रहा है। अधिकारी खुलेआम स्वीकार करते हैं कि इनमें से कोई भी संगठन उन्हें मिलने वाली समस्त विदेशी मदद का ब्योरा पेश नहीं करता। इन एनजीओ पर सख्ती क्यों नहीं की जा रही? यह भी संभव है कि भारत के कच्चे तेल आयात में सऊदी अरब के वर्चस्व को देखते हुए इस पर खामोशी अख्तियार की जा रही हो। जिंसों में मंदी के इस दौर में भारत पश्चिम एशिया में तेल बेचने के लिए बेकरार देशों तक पहुंच बनाकर इस वर्चस्व को आसानी से संतुलित कर सकता है। एक संकीर्ण भू-आर्थिक चिंता के चलते देश को एक गंभीर राष्ट्रीय आपदा की ओर धकेलने को किसी भी सूरत में अच्छी कूटनीति नहीं कहा जा सकता


Date: 13-07-16

नाजुक मोड़ की तरफ फिर बढ़ता कश्मीर

आदिति फडणीस

कश्मीर घाटी में मारे गए आतंकवादियों का अंतिम संस्कार स्थानीय लोगों के गुस्से और अलगाव के अहसास के सार्वजनिक इजहार का जरिया बनता जा रहा है। जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या 1990 के दशक के 3,500 से घटकर फिलहाल 200 से भी कम रह गई है, वहीं घाटी में तैनात सेना और अद्र्धसैनिक बल हाल के समय में आतंकवाद को स्थानीय स्तर पर मिल रहे समर्थन में अप्रत्याशित तेजी आने की बात कह रहे हैं।

सुरक्षाबलों के जवान जब आतंकवाद-रोधी अभियान के सिलसिले में कश्मीर घाटी के गांवों में दाखिल होते हैं तो उन्हें ग्रामीणों के  मुखर विरोध का सामना करना पड़ता है और इनमें महिलाओं की भी अच्छी-खासी तादाद होती है। पहले आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र उत्तरी कश्मीर हुआ करता था लेकिन अब दक्षिण कश्मीर इसका केंद्र बनकर उभरा है। आज के समय में मारे गए और जीवित आतंकवादी हर जगह जनमानस का हिस्सा बन गए हैं। दक्षिण कश्मीर में पिछले अप्रैल में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट में खेलने वाली कुछ टीमों के नाम बुरहान लॉयंस, आबिद खान कलंदर्स और खालिद आर्यंस थे। इन टीमों का नामकरण उन आतंकवादियों के नाम पर किया गया था जो सुरक्षाबलों के अभियानों में मारे जा चुके हैं। आतंकवादियों के महिमामंडन के बावजूद सेना या पुलिस किसी ने भी इस टूर्नामेंट में खलल नहीं डाला।  इनमें से एक आतंकी बुरहान वानी की मौत के तत्काल बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर ‘शहीद’ को श्रद्धांजलि दी गई।
सवाल उठता है कि आखिर कश्मीर घाटी में हालात इस स्तर पर कैसे आ गए हैं? क्या भारत एक बार फिर से कश्मीर में पहल कर सकता है? जब 1980 के दशक के अंतिम वर्षों में कश्मीर घाटी में आतंकवाद ने अपने पैर पसारने शुरू किए थे तो उसे देश के इकलौते मुस्लिम-बहुल प्रांत की बहुसंख्यक भावना क ी अभिव्यक्ति के रूप में देखा गया। जम्मू कश्मीर में आर्थिक विकास का पैटर्न भी इसका कारण बताया गया था। कुछ लोगों का मानना था कि शेख अब्दुल्ला ने बेहद कठोर रुख अपनाते हुए भूमि सुधारों को लागू कराया था। दूसरी तरफ भूमि सुधारों का असर यह भी हुआ कि हरेक कश्मीरी के पास जमीन का कोई-न-कोई टुकड़ा जरूर मौजूद था, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो? इसके अलावा कुटीर उद्योगों का प्रोत्साहन भी दिया गया था।
इसके बावजूद कश्मीर के  युवाओं को कुछ और की तलाश थी। पश्मीना और कश्मीरी कालीनों के विपणन के लिए व्यवस्थित तरीके से कोई काम नहीं किया गया था। कश्मीर में पैदा हुए फलों के निर्यात की राह में भी सड़कों, राजमार्गों और पुलों के अभाव के चलते कई मुश्किलें थीं। दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में सरकार ने कुशल विपणन तरीकों के इस्तेमाल से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को अच्छी तरह विकसित कर लिया था। कश्मीर में ऐसी कोई कोशिश नहीं की गई।
तब सरकार घरों से रोजगार की तलाश में निकलने वाले और लगातार कुंठित हो रहे हजारों युवाओं को अपने साथ जोडऩे के लिए सरकार क्या कर रही थी? कश्मीर में तैनात एक आईएएस अधिकारी उस दौर को कुछ इस तरह बयां कर रहे हैं, ‘अगर आप 1980 के दशक के मध्य में पैदा हुए थे तो आज आप मध्यवर्ग के करीब होंगे, पत्नी और बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी आप पर होगी लेकिन आपके पास रोजगार नहीं है। ऐसे में आप क्या करेंगे?’
सरकार को ही बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया कराने की जिम्मेदारी निभानी थी। सरकारी विभागों में हजारों नौकरियां निकाली गई, चाहे उनकी जरूरत हो या नहीं। केंद्र में आने वाली हर सरकार ने इस उम्मीद से कश्मीर की तरफ धन उड़ेला कि इससे आतंकवाद का मुंह बंद करने में मदद मिलेगी। साथ ही पर्यटन को नया जीवन देने और रोजगार के दूसरे साधनों को भी बल मिलेगा। ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन भ्रष्टाचार जरूर बढ़ गया। एक कश्मीरी के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी कामयाबी सरकारी नौकरी पा लेनी थी।  राज्य के वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने गत मई में वित्त वर्ष 2016-17 का बजट पेश करते समय सरकार के भीतर फैले भ्रष्टाचार को खुलकर स्वीकार किया था। द्राबू ने अपने भाषण में एक दिलचस्प घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘कुछ साल पहले सरकारी खर्चों में कटौती का फैसला लिया गया था। वित्त विभाग ने सरकारी कार्यालयों में चाय के खर्चों में बड़े पैमाने पर कटौती कर दी थी। लेकिन दफ्तरों में चाय का परोसा जाना कभी नहीं थमा। अगर कानाफूसी पर यकीन करें तो मंत्रियों और अधिकारियों को परोसे जाने वाली चाय का बजट प्रिंटर काट्र्रिज के फर्जी बिल बनाकर जुटाए गए।’ भ्रष्टाचार का मतलब है कि इससे प्रशासनिक स्तर पर प्रदर्शन में भी कमी आई। साथ ही सब्सिडी को बढ़ावा देने वाली अर्थव्यवस्था पर भी जोर दिया गया। इन सबका सबसे बड़ा असर यह हुआ कि कश्मीरी लोगों के मन में यह धारणा बैठती चली गई कि उन्हें इस व्यवस्था में कभी भी न्याय नहीं मिल पाएगा।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) वर्ष 2003 में पहली बार जम्मू कश्मीर की सत्ता पर काबिज हुई थी। पीडीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर 2009 तक सरकार चलाई। दोनों दलों ने तीन-तीन तक सरकार चलाने के फॉर्मूले को अपनाया था। इस राजनीतिक समझौते के तहत मुफ्ती मोहम्मद सईद और गुलाम नबी आजाद बारी-बारी मुख्यमंत्री बने थे। पीडीपी-कांग्रेस सरकार ने राज्य के भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए ‘हीलिंग टच’ नीति अपनाई थी। अब वही पीडीपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर फिर से सरकार चला रही है।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कुछ महीनों पहले ही मुख्यमंत्री के रूप में कामकाज संभाला है। गत जनवरी में उनके पिता और तत्कालीन मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया था। सईद के निधन के बाद कई महीनों तक पीडीपी और बीजेपी में रूठने-मनाने का दौर चला था। दरअसल महबूबा मुफ्ती नहीं चाहती थीं कि उनका समर्थक वर्ग यह सोचे कि वह भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए व्यग्र हैं। माना जा रहा था कि महबूबा मुफ्ती के भीतर आतंकवाद के कगार पर पहुंच चुके तबके तक पहुंच बनाने और उन्हें वापस लाने की क्षमता है। लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसी कोई पहल नजर नहीं आई है।
सवाल उठता है कि क्या भारत फिर से पहल कर सकता है? घाटी में सुरक्षा के हालात लगातार खराब हो रहे हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 2015 में जनवरी से लेकर जून की अवधि में घुसपैठ की 35 घटनाएं हुई थीं लेकिन इस साल की समान अवधि में यह संख्या बढ़कर 100 के भी पार पहुंच गई है।  कश्मीर में सक्रिय राजनीतिक समूहों को लेकर केंद्र सरकार का रवैया संशय पैदा करने वाला है। हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं को वर्ष 2014 में पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मिलने जाने के कारण एक तबका अछूत मानता रहा है। उस मुलाकात के कारण ही विदेश सचिव के  पाकिस्तान दौरे को स्थगित करना पड़ा था। लेकिन विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने लोकसभा में दिए लिखित जवाब में कहा था कि ‘भारतीय नागरिक’ होने के नाते हुर्रियत नेता कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। धार्मिक नेता उमर फारूक ने कहा है कि सरकार को हुर्रियत और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट को बातचीत की प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए।
कश्मीर घाटी में सुरक्षा की स्थिति जैसे-जैसे बिगड़ेगी, सेना और अद्र्धसैनिक बलों का रवैया भी अधिक आक्रामक होता जाएगा। इससे पाकिस्तान की शह पर चलने वाले आतंकवादी उकसावे के काम करेंगे और सुरक्षाबलों पर हमले भी बढ़ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ रिश्तों के बारे में जो बात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कही थी, वही बात कश्मीर के लिए भी लागू होती दिख रही है : ‘दांतों का दर्द आपके पूरे शरीर को नाकाम कर सकता है।’

Dainik-Bhaskar-Logo

Date: 13-07-16

आतंक की ओर भागते केरल के युवाओं ने छोड़े सवाल

केरल के कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन का यह स्वीकार करना कि राज्य के 21 युवा गायब हुए हैं, जो इस्लामी स्टेट की ओर आकर्षित हैं, बची-खुची साम्यवादी विचारधारा और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। साथ ही उस विश्व व्यवस्था पर भी बड़ा प्रश्न है, जिसका निर्माण हम अमेरिका और उसके सहयोगी यूरोपीय देशों के नेतृत्व में करने चले हैं। भारत का राजनीतिक समाज और मीडिया इसके लिए सलाफी विचारधारा के प्रचारक धर्मगुरुओं को दोषी ठहरा सकता हैै, लेकिन हकीकत यह भी है कि इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की आला दर्जे की पढ़ाई कर चुके और कंपनियों में अच्छा पैकज पाए युवाओं के भीतर सब कुछ छोड़कर पतंगे की तरह आतंक की आग में जलने का जो आकर्षण पैदा हुआ है, वह आधुनिकता पर भी सवाल खड़े करता है। यूरोप की आधुनिकता की पूरी परियोजना, जिससे साम्यवादी विचारधारा भी निकली है अगर समाज और विशेषकर युवाओं को उदार बनाने में विफल रही है तो हमें कथित उदार और कट्‌टर व्यवस्थाओं के स्वरूप और उनके फर्क पर एक साथ विचार करना होगा।
मानव विकास सूचकांक के लिहाज से केरल भारत का सबसे ज्यादा विकसित राज्य है। वहां साक्षरता दर सौ प्रतिशत है, लिंगानुपात अन्य राज्यों से बेहतर है, सामाजिक सुधार के कई आंदोलन चले हैं। इसके बावजूद यह सच है कि केरल में मुस्लिम और ईसाई समुदाय की अनुदार संस्थाएं हैं और उनका अरब जगत व यूरोप से नौकरी तथा तिजारत के साथ सांस्कृतिक रिश्ता भी है। आज जो केरल में हो रहा है उसके पीछे निश्चित तौर पर इस्लामी स्टेट के प्रति पैदा हुए जुनूनी आकर्षण के साथ अमेरिका और यूरोपीय देशों की वे नीतियां हैं, जिनके तहत उन्होंने अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में नए-नए आतंकी संगठनों को जन्म दिया है। किंतु भारत के युवा अगर इस आकर्षण में फंस रहे हैं तो इसके पीछे उदारीकरण के नाम पर तैयार हुई बहुसंख्यक कट्‌टरता भी जिम्मेदार है। हमें अगर अपने युवाओं को आईएस के जानलेवा आकर्षण से बचाना है तो देश की विविधता और उदारता को बचाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह प्रयास करना चाहिए कि अमेरिका और यूरोप जैसी शक्तियां लगातार युद्ध करते रहने की बजाय दुनिया की समस्याओं का राजनीतिक समाधान निकालें। युवाओं को भटकाव से रोकने का यही उपाय है, भले ही वह दीर्घकालिक हो।

jagran

Date: 13-07-16

बढ़ते खतरे के संकेत

 यह गंभीर चिंता का विषय बनना चाहिए कि केरल के दो जिलों से गायब 21 लोगों के आतंकी संगठन आइएस में शामिल होने का अंदेशा है। हालांकि इन लोगों के सीरिया-इराक चले जाने की आशंका गहराने के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पुलिस को जांच-पड़ताल करने के आदेश दिए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पर्याप्त सतर्कता का परिचय नहीं दिया। जब केरल के कुछ युवकों के आइएस के संपर्क में होने के मामले सामने आ चुके हैं तब फिर पुलिस को पर्याप्त सतर्क रहना चाहिए था। अगर लापता लोगों के घर वाले गुहार नहीं लगाते तो शायद अभी भी कुछ पता नहीं चलता। केरल के इन 21 लोगों के आइएस के साथ जा मिलने के अंदेशे से यह स्पष्ट है कि यह आतंकी संगठन भारतीय युवाओं को गुमराह करने में सक्षम है। इसी के साथ यह भी स्पष्ट हो रहा है कि आइएस की ओर आकर्षित होने वाले लोग अपने परिजनों के साथ-साथ पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर देश से बाहर जाने में सक्षम हैं। खाड़ी के देशों और पश्चिम एशिया जाने वाले भारतीयों पर तो खास निगाह रखी जानी चाहिए। ऐसा लगता है कि यह नहीं हो पा रहा है। यह पहला ऐसा मामला नहीं जब भारतीय युवकों के इराक या सीरिया जाने का मामला सामने आया हो। इसके पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक और खुद केरल के भी कई युवकों के आइएस से जुडऩे के मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों के सामने आते चले जाने के बाद खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी कहीं अधिक बढ़ जाती है। निश्चित रूप से इसके साथ ही आम लोगों की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है।

बढ़ते आतंकी खतरे को देखते हुए हर किसी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके परिजन और खासकर युवा किसी भी आतंकी संगठन की ओर आकर्षित न हो सकें। यह तभी संभव है जब उनकी गतिविधियों और आचार-व्यवहार पर निगाह रखी जाए। जरूरत केवल इतने की ही नहीं है, बल्कि इसकी भी है कि हर स्तर पर ऐसा माहौल बनाया जाए जिससे आइएस सरीखे आतंकी संगठन के इरादों पर पानी फेरा जा सके। ऐसा इसलिए और भी आवश्यक है, क्योंकि आइएस की निगाह भारत पर है। बांग्लादेश की आतंकी घटना के बाद भारत में आइएस के पैर पसारने की आशंका और गहरा गई है। जिस तरह यह सामने आया कि ढाका के रेस्त्रां में हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों में कुछ कट्टरपंथी धर्म प्रचारक जाकिर नाइक से प्रेरित थे उसी तरह केरल में कुछ युवाओं के मामले में भी स्पष्ट हुआ है। केरल से लापता दो लड़कों के पिता ने यह माना है कि उनके बेटे जाकिर नाइक के साथ संपर्क में थे। जाकिर नाइक सरीखे धर्म प्रचारक एक नए खतरे की ओर संकेत कर रहे हैं। मुश्किल यह है कि जाकिर नाइक इकलौते ऐसे धर्म प्रचारक नहीं जो चतुराई के साथ धर्मांधता का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे और भी कई लोग हैं। आवश्यकता केवल ऐसे लोगों की कठोर निगरानी की ही नहीं है, बल्कि धर्मांधता और कट्टरता के खिलाफ वातावरण तैयार करने की भी है। जब ऐसा वातावरण तैयार होगा तो उस चुनौती का सामना करने में भी आसानी होगी जो धर्मांधता और कट्टरता के प्रसार के साथ उत्पन्न हुई है।


logo-hindustan

Date: 12-07-16

कैसे संभालें घाटी के बिगड़े हालात

भीम सिंह, मुख्य संरक्षक, जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी

यह घटना तब की है, जब मैं रामनगर के हाई स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था। जम्मू-कश्मीर रियासत के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला कक्षा में मिठाई बांटने आए। चूंकि उन्हीं के राज में मेरे पिताजी को जेल में बंद कर दिया गया था, क्योंकि मेरे पिताजी सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के सदस्य थे, इसलिए मैंने शेख अब्दुल्ला का विरोध करते हुए उनके दिए लड्डू फेंक दिए।

बस मुझे क्लास रूम से बाहर निकलवा दिया गया। इस घटना का मैं जिक्र इसलिए कर रहा हूं, ताकि युवाओं की नाराजगी की जड़ों की पड़ताल हो सके।

असल में, जम्मू-कश्मीर में जो हालात बने हुए हैं, वे कोई आज के नहीं हैं। इसके बीज तो काफी पुराने हैं। मेरा सवाल यह है कि जब जम्मू-कश्मीर के महाराजा ने भारत के साथ कानूनी रिश्ता जोड़ दिया, विलय-पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए और इसका स्वागत शेख अब्दुल्ला ने स्वयं इन शब्दों से किया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मौजूदगी में, ‘मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरे जम्मू-कश्मीर ने भारत के साथ विलय करके भारत का दामन संभाल लिया है’, तो फिर अनुच्छेद-370 क्यों? इसे लागू करके हमारे नेताओं ने गलतियां की हैं।
जिस कश्मीर में तलवार या बंदूक का नाम तक नहीं था, आज वहां बंदूकें व तोपें गरज रही हैं। उसके नौजवान बंदूकें थाम रहे हैं और केसर की जगह फिजां में बारूद की गंध पसर रही है। आखिर इसे कौन बढ़ावा दे रहा है? या फिर हथियार कहां से आ रहे हैं? वह भी तब, जब करीब पांच लाख से ज्यादा सैनिक अपनी जान को जोखिम में डाल इसकी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।
इन सभी सवालों के जवाब जम्मू-कश्मीर के इतिहास में छिपे हैं। 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान पूरे देश पर लागू हुआ और 566 रियासतें व 11 ब्रिटिश प्रांत भारतीय गणराज्य में शामिल होकर इसके स्थायी हिस्सेदार बन गए।

जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरिसिंह ने विलय के प्रारूप पर 26 अक्तूबर, 1947 को हस्ताक्षर किया और जम्मू-कश्मीर से खुद जलावतन भी हो गए। जब 577 राज्यों व रियासतों को भारत संघ में जोड़ दिया गया, जिनमें दो रियासतों के शासकों ने हस्ताक्षर भी नहीं किए थे, तो फिर जम्मू-कश्मीर को इन सबसे अलग क्यों रखा गया? इसे भारत के संविधान का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया? उसे भारतीय संविधान में अस्थायी प्रावधान अनुच्छेद-370 लगाकर अलग कर दिया गया, जबकि वह अस्थायी स्वरूप अब तक नहीं बदला जा सका है। महाराजा हरिसिंह के बनाए 1939 के संविधान का विस्तार करके ही 1956 में जम्मू-कश्मीर पर एक कथित संविधान लाद दिया गया।

हकीकत यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भारत की परंपराओं, संस्कृति, धर्मनिरपेक्षता को पूरा निभाया, जबकि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ हमेशा खिलवाड़ करती रही। जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ सबसे बड़ी त्रासदी यह हुई कि सूबे को संविधान तो दे दिया गया, मगर उसमें मानवाधिकार का कोई उल्लेख ही नहीं है, जिनको भारतीय संविधान के अध्याय-तीन में बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है। जम्मू-कश्मीर तीन क्षेत्रों की संस्कृति व सभ्यता से जुड़ा है। होना तो यह चाहिए कि तीनों क्षेत्रों को भारतीय संविधान के अंतर्गत उनकी मान्यता के आधार पर मानवाधिकार व राष्ट्र में आगे बढ़ने के अवसर मिले।

मगर हुआ क्या? अनुच्छेद-370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर के लोगों का शोषण 67 वर्षों से हो रहा है। इस शोषण के जिम्मेदार वे केंद्रीय नेता हैं, जो दिल्ली में बैठकर जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं, मानवाधिकारों और भविष्य से खिलवाड़ करते आ रहे हैं।

आज जम्मू-कश्मीर में जो हो रहा है, उसकी जिम्मेदारी भारत की विधायिका पर भी है कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों को आज तक मानवाधिकार प्रदान नहीं कर सकी है। स्थिति यह है कि जम्मू-कश्मीर का हाईकोर्ट भी भारत के संविधान के पूरे दायरे में नहीं आता। क्या इसका दोष जम्मू-कश्मीर के अवाम पर डाला जा सकता है?
घाटी में हालात 1947 से ही बिगड़ते आए हैं। आलम यह रहा कि मर्ज बढ़ता गया, ज्यों-ज्यों दवा की। प्रश्न यह है कि मर्ज क्या था और दवा कौन-सी थी? जम्मू-कश्मीर के लोग भारत से जुड़ना चाहते थे, आज भी जुड़ना चाहते हैं, मगर उन्हें रोकने के लिए देश की कई व्यवस्थाएं सामने खड़ी हैं। वहां यह कोई नई बात नहीं है कि कोई नौजवान गोली का शिकार हो जाता है, तो उसको विदा करने के लिए लोग निकल आते हैं। विचार यह करने की जरूरत है कि कश्मीर की वादी में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जबकि सरकार भी अपनी है और नेता भी अपने हैं। सवाल यह है कि यहां के नौजवानों के हाथों में हथियार कहां से आ रहे हैं? आखिर कौन है इसके पीछे? वर्षों तक सरकार को इसकी खबर तक क्यों नहीं हुई? क्या बुरहान वानी जैसे युवकों को जिंदा पकड़ना भारत की सुरक्षा व मानवाधिकार की रक्षा के लिए अनिवार्य नहीं था?

अगर जम्मू-कश्मीर में हम हालात बदलना चाहते हैं, तो कुछ बुनियादी सुधार किए जाने चाहिए। पिछले 67 वर्षों से हम इस प्रदेश को भारत के साथ सांविधानिक रूप से जोड़ नहीं सके हैं। इस दिशा में ठोस प्रयास किए जाने की जरूरत है। कांग्रेस हो या भाजपा या कोई अन्य पार्टी, जो दल भी देश की संसद में 1950 से अपनी भूमिका निभा रहा है, उन सभी को पूरे मुल्क के सामने इसका खुलासा करना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ रिश्ता क्या है? अस्थायी अनुच्छेद-370 संविधान में जोड़कर जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग रखने की वजह क्या है? इसके पीछे कोई राज है क्या? कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक या गुजरात से लेकर या नगालैंड तक, सभी लोगों की जुबान पर यही सवाल है कि आखिर इस समस्या का हल क्या है? मेरी नजर में इसका एक ही जवाब है, अनुच्छेद-370 में तुरंत संशोधन। इस समस्या का हल भारतीय संविधान से ही निकलेगा, ताकि जम्मू-कश्मीर के लोग भी गर्व से कहें कि हम हिन्दुस्तानी हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों को मानवाधिकार देकर देश की हुकूमत उन लोगों का विश्वास जीत सकती है।
(ये लेखक के अपने विचार हैं)


 

Subscribe Our Newsletter