04-09-2017 (Important News Clippings)

Afeias
04 Sep 2017
A+ A-

To Download Click Here.


Date:04-09-17

Remove the barriers

Follow Niti Aayog recommendations on higher education, give students a chance

The Union government has just 20 months left to redraw the higher education landscape. Wallowing in a sea of mediocrity no sector is more ripe for reform, yet the chokehold of politicians and bureaucracy has survived. An opportunity beckons with official thinktank Niti Aayog writing to finance and HRD ministries demanding amendments to laws that inhibit private investment and foreign university entry. It flagged the “not for profit” requirement for trusts/ companies running universities/ colleges, which hasn’t prevented many entities from amassing crores through underhand practices like capitation fees.Such profiteering has incentivised the wrong sort of “educationist” to enter the sector with no commitment to quality. Conversely, curbs on tuition fee and student intake have stunted the growth of colleges into universities and universities into centres of excellence. Contrast this with a scenario where foreign universities could set up campuses freely, listed companies could invest in education, regulation was light mainly focussing on ensuring transparency in fee structures, and UGC/AICTE restricted themselves to accreditation, scholarships and grants. A consequence of today’s licence raj is that no Indian university figures prominently in global education rankings. Indians studying in the US doubled from 84,000 in 2005 to 1.65 lakh in 2015. Those are damning indictments of failure on the quality and even the quantity front.The government is finalising norms for 20 public and private universities that can be categorised as “world class” or an “institute of eminence”. However, assigning quality through legislation or officially conferring labels cannot substitute for the hard work, creativity, functional autonomy and return on investment that would organically promote quality. Instead, new players need legislative and regulatory changes that promise minimal state intervention. Rather than 20 elite institutes, remove barriers so that many more can flourish.


Date:04-09-17

Legalise sex by consent

Section 377 has become untenable in the light of Supreme Court’s historic privacy judgment

 Ajit Prakash Shah and Vrinda Bhandari

In its historic judgment in ‘Justice Puttaswamy vs Union of India’, the Supreme Court held that privacy is a fundamental right. In doing so, it also removed the basis for its decision in ‘Koushal’, which had upheld the constitutionality of Section 377 of the Indian Penal Code (IPC).Justice Chandrachud, speaking on behalf of four judges, termed the court’s views on the “so-called rights” of the LGBTQI community in Koushal “unsustainable”, and clarified that the “right to privacy and the protection of sexual orientation lie at the core of the fundamental rights guaranteed by Articles 14, 15 and 21 of the Constitution”. Justice Kaul, in his separate opinion, concurred with Justice Chandrachud’s views, thus forming the majority opinion of the court on this count.However, since the challenge to Section 377 is currently pending consideration before a larger bench, the court stopped short of declaring it unconstitutional. The court’s observations in Puttaswamy give us an opportunity to revisit the issues surrounding the continued criminalisation of consensual sexual acts of adults in private, through the retention of Section 377 on the statute book.The existence of Section 377 raises fundamental questions. Why should someone’s dignity and privacy be undermined by their sexual preference? Why should someone’s fundamental life choices be conditioned by other people’s prejudice, ignorance and stigmatisation? Why should public health be compromised by an archaic and pedantic notion of public morality? And finally, why should a sizeable population of Indians (or even a “miniscule minority”) be deemed criminals in the eyes of the law, simply for being themselves?At the outset though, it is important to understand why privacy is particularly important to the LGBTQI community. First, privacy has come to be viewed as central to one’s identity, dignity, sense of self and autonomy. In this view privacy is a pre-requisite for self-development or, as Cohen puts it, a shorthand for “breathing space”. Section 377 denies a person the right to full personhood, by going against the constitutional values of dignity, fraternity and inclusiveness.Second, an integral part of such individual/ decisional autonomy is the ability to make one’s own choices, develop and determine one’s personality and identity, and have intimacy and meaningful inter-personal relations. At its root, thus, it is the freedom to express one’s identity without fear.

Third, the existence of the law, regardless of its exercise, causes a chilling effect on the true expression of one’s identity. It encourages anti-gay violence and facilitates harassment, blackmail and exploitation by the police and larger society. As noted by the Supreme Court sexual orientation is an essential component of identity, whose fulfilment is hindered when there is a loss of privacy and dignity.Finally, the loss of privacy can lead to discrimination and denial of opportunities, leaving many amongst the LGBTQI community on the margins of society. The Supreme Court was cognisant of this in its judgment in NALSA, concerning transgender persons, where it observed “non-recognition of Hijras/ transgender persons denies them equal protection of law … thereby leaving them extremely vulnerable to harassment, violence and sexual assault.”A modern democracy rests on the twin principles of majority rule and the need to protect fundamental rights of all citizens. Fundamental rights are inalienable and transcend challenge or limitation. These rights identify subjects, withdraw them from political controversy, place them beyond the reach of majorities, and establish them as legal principles to be applied by courts equally for everyone.This was recognised by the court in Puttaswamy (the plurality opinion and separate concurrences), holding that privacy is an inalienable right that inheres in every person, which is reflected in the Fundamental Rights Chapter of the Constitution, rather than guaranteed by it. In this context, it is important to appreciate that just as homosexuality is not a ‘western import’, IPC was neither Indian, nor a gift from God. IPC was drafted by the British, based on prevailing Victorian notions of morality which were imported to India, and continue to remain here long after they have been discarded by the British.

The second aspect of a constitutional democracy relates to the counter-majoritarian role played by the judiciary, which has to ensure that a majoritarian government does not override minority rights. While law may be the product of representative majoritarian moral beliefs, constitutional guarantees (and constitutional morality) will lose significance if they are given majoritarian interpretations.There are many groups, or “discrete and insular minorities” who remain excluded from the everyday exchanges and compromises of democratic politics, which tend to prioritise political expediency over protection of rights. In 2016, the Lok Sabha voted against Shashi Tharoor’s bill to decriminalise homosexuality. In this background, Justice Kennedy’s majority opinion in the US Supreme Court gay marriage ruling in Obergefell vs Hodges bears reiteration: “The nation’s courts are open to injured individuals who come to them to vindicate their own direct, personal stake in our basic charter. An individual can invoke a right to constitutional protection when he or she is harmed, even if the broader public disagrees and even if the legislature refuses to act.”The Supreme Court in Puttaswamy has laid the ground for overruling Koushal. It is now up to the same court to recognise the validity of same-sex love. But that will not be enough. The Parliament must also act and pass a comprehensive anti-discrimination law, to protect such minority and disadvantaged groups. Only then will we move a step closer to achieving the constitutional goal of equality.


Date:02-09-17

कुछ गलतियां इंसानी भी

प्राकृतिक आपदा भारत की एक प्रमुख समस्या है. इससे सूखा, बाढ़, चक्रवात और भूकंप आदि की समस्या से भारत ग्रसित है.

आर.बी. सिंह

करीब 85 फीसद भौगोलिक क्षेत्र और 24 राज्य कोई-न-कोई आपदा से पीड़ित हो रहा है. बाढ़ वर्तमान समय में भारत की एक प्रमुख आपदा बन गई है, जो बहुत जल्दी-जल्दी आती है और जिससे बहुत गंभीर रूप से जानमाल और धन की क्षति होती है. पूरे उत्तरी भारत में बाढ़ एक राष्ट्रीय विपदा के रूप में गंभीर समस्या पैदा करते हुए गरीबी, सामाजिक विषमता, बेरोजगारी आदि लाने में प्रमुख भूमिका अदा करती है. बाढ़ आने के बहुत सारे कारण हैं, लेकिन उनमें प्रमुख कारण जलवायु और स्थलाकृति है क्योंकि भारत में करीब 1200 मिलीमीटर के आसपास औसत वर्षा होती है. इसमें 85 फीसद वर्षा तीन-चार महीनों में जून तथा सितम्बर के बीच में होती है.कुछ सालों में बाढ़ हमारे मेगा सिटी की भी एक समस्या बन गई है, जिसमें चेन्नई और अभी मुबंई इसका एक जीता-जागता उदाहरण है. बिहार, असम और उत्तर प्रदेश तो प्रति वर्ष इससे पीड़ित होते हैं. बाढ़ मुख्यत: प्राकृतिक कारणों से हो सकती है और मानवीय कारण से या दोनों के सामूहिक संबंध से हो सकती है. अब हम इनके प्रमुख कारणों को उद्धृत करना चाहेंगे और बिहार व असम में जो बाढ़ आती है वह उच्च भूमि और निम्न भूमि के संबंधों का एक स्वरूप है. जैसे-नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में वनों की कटाई और मानवीय क्रिया-कलापों में वृद्धि के कारण रन अप (प्रवाह की दिशा) अधिक होती है. जब एक साथ काफी मात्रा में वर्षा होती है और नीचे की भूमि जो वनाच्छादित नहीं है, वह काफी तेजी से नदियों की तरफ बढ़ती है. यह मॉनसून का एक मुख्य बिंदु है.

 पहाड़ी क्षेत्रों में वनों की कटाई, ओवरग्रेजिंग (गहन चरागाही) के कारण भूमि अपरदन, रॉक फॉल (पहाड़ों का टूटना) के कारण मलबे के रूप में जब जल प्रवाह क्षेत्रों में होता है तो सेडिमेंट्स लोड के कारण बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है. लेकिन इसके साथ-साथ तटबंधों के रख-रखाव में लापरवाही, खराब प्राकृतिक प्रवाह पण्राली (ड्रेनेज सिस्टम) के साथ-साथ बिहार की शोक ‘कोसी नदी’ में धरातलीय कारण से नदियों के प्रवाह क्षेत्र में परिवर्तन होता रहता है, तो वहीं मौसमी कारणों में अधिक वर्षा, चक्रवातीय तूफान, बर्फबारी और फ्लश फ्लड आदि बाढ़ के मुख्य कारक हैं. दूसरी तरफ जलवायुविक कारकों (हाइड्रोलॉजिकल) में भूमि, मृदा नमी, भूमिगत जल, रिवर बैंक (नदी किनारों) में बदलाव आदि प्रमुख हैं. बाढ़ आने के मानवीय कारकों में भूमि के उपयोग में परिवर्तन और नदियों के प्रवाह को रोकना, ऊपरी क्षेत्रों में बेहतर प्रवाह पण्राली में कमी और बांधों से पानी को अचानक छोड़ देना-जो नेपाल के कारण-आदि वजहें पैदा होती रहती हैं. साथ ही नदियों/नालों में कूड़ा-करकट भर देना भी एक प्रमुख वजह है तो नगरों में बहुत ही खराब सीवर पण्राली का होना. यहां एक चीज बताना बहुत जरूरी है कि पश्चिमी देशों में स्टार्म वाटर कंट्रोल के लिए अलग ड्रेनेज होता है जिसकी हमारे यहां कमी है. सीवर पण्राली में अतिक्रमण के चलते शहर की हालत ज्यादा खराब हो जाती है.बिहार की समस्या की असली वजह नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक वर्षा व वनों का विघटन और लोकल बाढ़ की समस्या से खुद को बचाने के लिए पानी छोड़ देना, नदियों व नालों में अतिक्रमण, प्रवाह पण्राली की कमी और समेकित भूमि उपयोग नियोजन की कमी है. इसके लिए केंद्र और बिहार सरकार को कई क्षेत्रों में सुधार लाने होंगे. हमें नेपाल से इस संबंध में मॉनसून टाइम में नदी के जल के स्तर को मॉनिटर करने के लिए संयुक्त मॉनिटरिंग सिस्टम, अधिक से अधिक वन और वनस्पतियों को लगाना, शहरी क्षेत्रों में छोटे-छोटे नालों को अतिक्रमण से बचाना, बाढ़ से सबसे ज्यादा पीड़ित इलाकों के लिए मानचित्र और सुदूर संवेदन पण्राली (रिमोट सेंसिंग) और भौगोलिक सूचना पण्राली आदि का उपयोग करते हुए माइक्रो लेवल पर मानचित्र तैयार करने होंगे, जिनसे पता चल सके कि आधे मीटर नदियों के प्रवाह में कितना क्षेत्रफल प्रभावित होगा?

एक मीटर जलस्तर उठाने पर इस संबंध में हम टोपोग्राफिकल शीट जिससे धरातल की ऊंचाई का भी पता लग सकता है, लागू कर सकते हैं. लोगों को याद होगा बिहार में कोसी नदी में बहुत भीषण बाढ़ 2008 में आई थी, जो बांध में कटाव से इतना विकराल रूप धारण कर लिया था जिसमें 527 जानें गई थीं. 19 हजार पशुओं की मौत हो गई थी और करीब 2 लाख से ऊपर घरों को नुकसान हुआ जबकि 3 करोड़ से ज्यादा लोग पीड़ित हुए थे. 2017 की बाढ़ में भी 500 से अधिक लोग मर चुके हैं.यदि वैिक स्तर पर डेटा को देखें तो जितने लोग आपदा से पीड़ित होते हैं, उनमें 26 फीसद बाढ़ से होते हैं. और जितनी आपदा घटित होती है उसमें 43 फीसद बाढ़ ही वजह होती है. इसके अलावा, हमें मौसम के पूर्वानुमान की सटीक जानकारी में मददगार उपकरणों का इस्तेमाल करना होगा. केंद्रीय जल कमीशन की जिम्मेदारी के साथ-साथ जनता में भूमि उपयोग नियोजन को प्रोत्साहित करते हुए नये-नये जीविका के साधनों को भी बताना होगा.जैसे; अधिक जल प्रभावित क्षेत्रों में बांस की खेती को प्रोत्साहित किया जाए. जिससे लोगों को आय के साधन मिल सके. इसी तरह मुजफ्फरपुर से दरभंगा का जो लंबा स्ट्रेच है, उस इलाके में मखाना की खेती बड़े पैमाने में होती है. लेकिन बड़ी समस्या उसके प्रसंस्करण की है. इस सुविधा के अभाव में वहां के लोगों की आमदनी पर बुरा असर पड़ता है. सरकार को इस विषय पर संजीदगी से विचार करना चाहिए. इसी तरह एक समय बिहार में साठी धान की खेती का अच्छा-खासा चलन था. साठी धान जो 60 दिनों में तैयार हो जाता था. लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी खेती खत्म सी हो गई है. इस पर किसी का भी ध्यान नहीं है. इसकी खेती को एक बार फिर से प्रोत्साहित करने की जरूरत है.


Date:02-09-17

 ..तो ही होगी उत्तम खेती

हालांकि यह कहना अन्याय होगा कि सरकार न तो फसली उत्पाद का न्यूनतम समर्थन खरीद मूल्य बढ़ाएगी और न ही न्यूनतम समर्थन खरीद मूल्य पर अधिकतम फसल की खरीद सुनिश्चित करेगी, बेहतर हो कि किसान अपने उत्पादन की लागत घटाए; लेकिन सरकारी रवैये और कर्ज माफी से संतुष्ट हो जाने के रूप में किसान संगठनों द्वारा पेश नरमी का यथार्थ यही है.

अरुण तिवारी

यथार्थ यह भी है कि न्यूनतम समर्थन खरीद मूल्य को लागत के डेढ़ गुना तक बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार हाथ खड़े चुकी है. हमारी सरकारों की रु चि, न तो न्यूनतम समर्थन खरीद मूल्य के दायरे में शामिल फसलों की सरकारी खरीद की क्षमता बढ़ाने में है, और न ही किसान को न्यूनतम समर्थन खरीद मूल्य से कम पर फसल बेचने के लिए विवश करने वाले खुले बाजार पर सख्ती बरतने में.  उत्पादक से उपभोक्ता के बीच सक्रिय दलालों के मुनाफे को नियंत्रित करने में भी सरकारों की कोई खास रुचि दिखाई नहीं दे रही. यह रु चि पैदा करना जरूरी है. इसके लिए जन दबाव बनाने के जो भी शांतिमय तरीके हों; आजमाने चाहिए. लेकिन नहीं भूलना चाहिए कि सरकार और बाजार..दोनों ही कभी भी किसान के नियंत्रण में नहीं रहे. जब तक किसान अपनी फसल के भंडारण की स्वावलंबी क्षमता हासिल नहीं कर लेता; तब तक आगे भी ऐसी कोई संभावना नहीं होने वाली. लिहाजा, सरकार, कर्ज और बाजार के भरोसे खेती करना अब पूरी तरह जोखिम भरा सौदा है. अत: जरूरी है कि फसल उत्पादन लागत में घटोत्तरी के उपायों पर अमल शुरू हो. यह कैसे हो? कृषि में लागत मूल्य के मुख्य 10 मद हैं: भूमि, मशीनी उपकरण, सिंचाई, बीज, खाद,कीट-खरपतवारनाशक,मड़ाई, भंडारण, समय और आवश्यक श्रम. कृषि जरूरत की इन चीजों पर किसान का स्वयं का नियंत्रण हुए बगैर न कृषि की लागत घटाई जा सकती है, और न ही खेती को स्वाभिमानपूर्वक उदर-पोषण करने वाले कार्य की श्रेणी में लाया जा सकता है. जो भूमिहीन किसान, दूसरों के खेत किरायेदारी पर लेकर खेती करते हैं, उनकी भूमि किरायेदारी लागत घटाने के लिए जबरन किया गया कोई भी प्रयास अंतत: सामाजिक विद्वेष खड़ा करने वाला साबित होगा.

 उर्वरक और कीटनाशकों से मुक्ति का एक ही उपाय है, वह है जैविक खाद. कंपोस्ट खाद, केंचुआ खाद, मानव मल की खाद और हरी खाद के अलावा गोमूत्र, गुड़ आदि के मिशण्रसे जैविक खाद बनाने जैसे कई प्रयोग इधर चर्चा में आए हैं; इन्हें अपनाएं. मवेशियों की संख्या बढ़ाएं. मवेशियों की संख्या बढ़ाने के लिए चारे वाले पौधे और फसल तो लगाएं ही, मवेशियों को उनके चारागाह लौटाएं. जैसे ही किसान खेत से रासायनिक उर्वरक हटाएगा; जैविक खाद तीन लाभ एक साथ लाएगी. जैविक खाद, केंचुओं आदि भू-जीवों को न्योता देकर ऊपर बुला लेती है. लिहाजा, आप देखेंगे कि मिट्टी की उर्वरकता हर साल घटने के बजाय बढ़ने लगेगी. जैविक खाद, मिट्टी के ढेलों को बांधकर रखती है. लिहाजा, कम सिंचाई में भी खेत में ज्यादा लंबे समय तक नमी बनी रहेगी. बहुत संभव है कि एक बारिश होने पर सरसों, चना, मटर जैसी फसलें बिना सींचे ही होने लगें. इससे सिंचाई खर्च घटेगा. कीटनाशक को खेत से बाहर करने के तीन साल के भीतर अपने बच्चों को कीट खिलाकर पालने वाली गौरैया जैसी चिड़ियां वापस लौट आएंगी. इसके व्यापक लाभ होंगे.किसान का सबसे ज्यादा खर्च समय और सिंचाई के रूप में होता है. नीलगाय, जंगली सूअर आदि जीवों को उनके जंगल, झुरमुट और पेयजल स्रेत लौटा दिए जाएं तो रखवाली में जाया होने वाला समय बच जाएगा. महाराष्ट्र आदि में आज ऐसे इलाके कई हैं, जहां सिंचाई के लिए पानी 750 फीट गहरे से ऊपर लाना होता है. जल संचयन स्रेतों,  बरसाती नालों, नदियों और इनके किनारे झाड़ियों-जंगलों के पुनर्जीवित होते ही हम पाएंगे कि भू-जल स्तर स्वत: ऊपर उठ आया. मेड़बंदी ऊंची हो; खेत समतल हो; बूंद-बूंद सिंचाई तथा फव्वारा जैसी अनुशासित सिंचाई पद्धतियां इस्तेमाल हों, तो कम पानी में पूरे खेत में सिंचाई संभव है. स्पष्ट है कि इन कदमों के उठते ही सिंचाई लागत में अप्रत्याशित घटोत्तरी होगी. इस दिशा में सरकारों के कुछ कार्यक्रम हैं. उनका लाभ सभी तक कैसे पहुंचे; इसके लिए कुछ लोग, पंचायतों को सक्रिय करने में लगें तो कुछ बिना किसी की प्रतीक्षा किए खुद शुरु आत करने में. यह भी भारत के अन्नदाता की रक्षा का एक आंदोलन ही होगा. इसमें हिंसा नहीं, साझा, सहकार और स्वावलंबन फैलेगा.

 

Subscribe Our Newsletter