पड़ोसी देशों से घनिष्ठता बढ़ाने का समय
To Download Click Here.

फिलहाल, भारतीय विदेश नीति अमेरिका के व्यापार शुल्कों और यूक्रेन व गाजा में संघर्षों से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है। ऐसे समय में भारत का ‘पड़ोसी पहले‘ की नीति को महत्व देना अच्छा संकेत है।
कुछ बिंदु –
- हाल ही में मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। मालदीव को भारत ने 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सहायता दी है। मालदीव को दिए पिछले ऋणों पर वार्षिक ऋण भार को 40% तक कम कर दिया है। भारत – मालदीव मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू हुई है।
- पिछले छह दशकों में भारत ने मालदीव के साथ एक मजबूत सुरक्षा साझेदारी विकसित की है। इसमें श्रीलंका के साथ त्रिपक्षीय राष्ट्रीय सुरक्षा परामर्श भी शामिल है।
- मालदीव ने अपने राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए जारी एक स्मारक डाक टिकट पर पारंपरिक भारतीय और मालदीव की नावें दिखाई हैं। इन्हें श्री मोदी ने भारत और मालदीव के न केवल पड़ोसी होने, बल्कि ‘एक साझा यात्रा पर साथी यात्री‘ होने का प्रतिबिंब बताया है।
‘द हिंदू’ में प्रकाशित लेख पर आधारित। 2 अगस्त 2025