गूगल की भारत में बड़ी निवेश योजना
To Download Click Here.

हाल ही में गूगल कंपनी ने 2028-32 के दौरान आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में एक गीगावॉट-स्तरीय एआई डेटा सेंटर बनाने के लिए 10 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है।
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु –
- गूगल का यह निवेश भारत के लिए अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश है।
- इस निवेश से प्रेरित होकर अन्य बड़ी विदेशी कंपनियों के भारत आने की संभावना है।
- वर्तमान परिदृश्य में ट्रम्प की नीतियों से मची उथल-पुथल के बीच यह घोषणा और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
- यह सेंटर अदानी कॉनेक्स और एयरटेल के साथ साझेदारी में बनाया जाएगा। इससे नई तकनीकों में निवेश के लिए निजी भागीदारी को प्रोत्साहन मिलता है।
- इस डेटा सेंटर को गूगल वैश्विक एआई इंफ्रास्ट्रक्चर की आधारशिला के रूप में कार्य करने की योजना बना रहा है। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, सबसी केबल नेटवर्क और उन्नत कंप्यूटिंग क्षमता का एकीकरण शामिल है।
- फिलहाल, भारत में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटरों की संख्या 1,500 से अधिक है। गूगल के निवेश से नवाचार, एआई और क्लाउड को बढ़ावा देने वाले ऐसे केंद्र बढ़ सकते हैं।
कुल मिलाकर, यह निवेश पूरे विश्व को यह संकेत देता है कि भारत न केवल निवेश के लिए एक सस्ता विकल्प है, बल्कि नई तकनीकों के लिए भी हब का काम कर सकता है।
‘द इकॉनॉमिक टाइम्स’ में प्रकाशित संपादकीय पर आधारित। 16 अक्टूबर 2025