बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कवरेज

Afeias
10 Oct 2024
A+ A-

To Download Click Here.

आयुष्मान भारत का विस्तार करते हुए इसमें 70 वर्ष और उससे अधिक के सभी भारतीयों को शामिल किया गया है।

इसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाना है।

इस कदम से 4.5 करोड़ परिवारों के अतिरिक्त 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि भारत की 60 वर्ष से अधिक की आबादी जो 2011 में 8.6% थी, के 2050 तक 19.5% होने का अनुमान है। फिलहाल, इस आयु वर्ग के सिर्फ 20% लोगों को ही स्वास्थ्य कवरेज मिल रहा है।

कार्यान्वयन की चुनौतियां –

आयुष्मान योजना को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिन्हें दूर करने की जरुरत है –

पिछले वर्ष की सीएजी रिपोर्ट में इस योजना में भ्रष्टाचार होने पर प्रकाश डाला गया है।

कई राज्यों में सूचीबद्ध अस्पताल निर्धारित मानकों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। इससे उनकी सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हुई है।

इसके अलावा हमारी जनसंख्या की आवश्यकता के अनुरूप सूचीबद्ध अस्पतालों की संख्या बहुत कम है।

सरकार की ओर से निजी अस्पतालों को किए जाने वाले भुगतान मे देरी के कारण उन्होंने सेवाओं में कटौती कर दी है।

एक अध्ययन के अनुसार भारत में स्वास्थ्य व्यय का 40-80% ओपीडी सेवाओं पर किया जाता है। इस योजना में ओपीडी कवर नहीं होता है।

उम्मीद है कि इन कमियों को दूर करके योजना का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा।

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में प्रकाशित संपादकीय पर आधारित। 13 सितंबर, 2024