कृषि : कुछ नये तथ्य

Afeias
30 May 2016
A+ A-

Current Content (30-May-2016)Date: 30-05-16

  • पिछले बीस वर्षों में भारत में लगभग.2 लाख किसानों ने आत्महत्या की है।

 

  • आर्थिक सर्वेक्षण 2016 के अनुसार गेहूँ की प्रति हेक्टेयर पैदावार 45 क्विन्टल रही, जो अमेरीका के बराबर है।
  • भारत की 46 प्रतिशत भूमि सिंचित है। जबकि अमेरीका की4, ब्रिटेन की 2 तथा जापान की 35 प्रतिशत भूमि ही सिंचित है।
  • सन् 1970 में गेहूँ का खरीद मूल्य 78 रुपये प्रति क्विंटल था, जो 2015 में 1450 रुपये निश्चित किया गया। यानी कि इसमें 19 गुना की वृद्धि की गई।
    जबकि इसी दौरान सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 120 से 150 गुना वृद्धि हुई है। अतः यदि गेहूँ के मूल्य में सौ गुना वृद्धि की जाये, तो आज गेहूँ का मूल्य 7600 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए।
  • कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के अनुसार गेहूँ और चावल की खेती से पंजाब के किसानों को तीन हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की आय होती है। इतने में जीवन-यापन हो पाना असंभव है।