हर उम्र के लिए खुली शिक्षा

Afeias
19 Sep 2025
A+ A-

To Download Click Here.

हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय ने योग्यता संवर्धन योजना या कंपीटेंस एनहांसमेंट स्कीम शुरू की है।

इस योजना पर कुछ बिंदु –

  • इस योजना में किसी भी उम्र के व्यक्ति को नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश और प्रमाणपत्र प्राप्त करने की अनुमति दी जाएगी।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत, 2023 में इस योजना को छोटे पैमाने पर शुरू किया गया था। धीरे-धीरे यह लोकप्रिय हो रही है।
  • विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में अब 10% तक सीटें सीईएस शिक्षार्शियों के लिए खुली हैं।

वैश्विक उदाहरण –

अमेरिका में यह प्रथा काफी समय से चल रही है। स्वीडन की कोमवक्स प्रणाली, ब्राजील का एडुकाओ दे जोवेन्स ए एडल्टोस कार्यक्रम वयस्कों को साक्षरता, प्राथमिक और हर स्तर की शिक्षा से जुड़ने का अवसर देता है। ब्रिटेन में भी ऐसी व्यवस्था है।

विश्व स्तर पर बदलती तकनीक के साथ-साथ नौकरी और कौशल की आवश्यकताएं लगातार बदल रही हैं। इसका मतलब है कि शिक्षा प्रणाली को भी आवश्यकता के अनुसार लचीलापन रखना होगा।

‘द इकॉनॉमिक टाइम्समें प्रकाशित संपादकीय पर आधारित। 9 अगस्त, 2025