Current Quiz 28-02-2023

Afeias
28 Feb 2023
1

Recently, scientists have identified a new layer in Earth’s inner core. In this context, consider the following statements:

1. This layer is solid due to high pressure deep within the Earth.
2. The inner core is slowly growing in size by solidifying molten materials as Earth gradually cools.
3. The Earth’s core contributes towards generating Earth’s geomagnetic field, which protects life on Earth from harmful cosmic rays.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के आंतरिक कोर में एक नई परत की पहचान की है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह परत पृथ्वी के भीतर गहरे उच्च दबाव के कारण ठोस होती है।
2. पृथ्वी के धीरे-धीरे ठंडे होने के साथ-साथ आंतरिक कोर धीरे-धीरे पिघले हुए पदार्थों को ठोस करते हुए आकार में बढ़ रही है।
3. पृथ्वी का कोर पृथ्वी के भू-चुंबकीय क्षेत्र को उत्पन्न करने में योगदान देता है, जो पृथ्वी पर जीवन को हानिकारक कॉस्मिक किरणों से बचाता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Recently, Amazon joined the Open Network of Digital Commerce (ONDC). With reference to ONDC, which of the following statements is/are correct?

1. It was launched by the Department for Promotion of Industry and Internal Trade.
2. It promotes open networks for all aspects of exchange of goods and services over digital network.
3. Task to integrate e-commerce platforms on ONDC has been assigned to the Quality Council of India.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, अमेज़ॅन ओपन नेटवर्क ऑफ डिजिटल कॉमर्स (ONDC) में शामिल हो गया। ONDC के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा शुरू किया गया था।
2. यह डिजिटल नेटवर्क पर वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान के सभी पहलुओं के लिए खुले नेटवर्क को बढ़ावा देता है।
3. ONDC पर ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों को एकीकृत करने का कार्य भारतीय गुणवत्ता परिषद को सौंपा गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to Mission Shakti, which of the following statements is/are correct?

1. It is an integrated women empowerment programme for the safety, security and empowerment of women.
2. It seeks to reduce the care burden on women and increase female labour force participation.
3. Beti Bachao Beti Padhao has been subsumed under the Samarthya sub-scheme of Mission Shakti.

Select the correct answer using the codes given below:

मिशन शक्ति के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम है।
2. यह महिलाओं पर देखभाल के बोझ को कम करने और महिला श्रम बल की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करता है।
3. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को मिशन शक्ति की सामर्थ्य उप-योजना के तहत शामिल किया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

The Debt Service Suspension Initiative (DSSI), recently in news, is mainly associated with which of the following organizations?

हाल ही में चर्चित ऋण सेवा निलंबन पहल (डेट सर्विस सस्पेंशन इनिशिएटिव (DSSI)), मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस संगठन से संबंधित है?

5

Consider the following statements:

1. Kerala became the first state in India to use robotics technology for cleaning all its commissioned manholes.
2. Robotic scavenger Bandicoot has been deployed by the government of Maharashtra to eliminate the practice of manual scavenging.

Which of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. केरल अपने सभी मैनहोल की सफाई के लिए रोबोटिक्स तकनीक का उपयोग करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।
2. महाराष्ट्र सरकार ने मैला ढोने की प्रथा को खत्म करने के लिए रोबोटिक स्कैवेंजर बांदीकूट का प्रयोग शुरू किया है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter