Current Quiz 01-03-2023

Afeias
01 Mar 2023
1

Which of the following state/union territory of India witnessed highest number of internet shutdowns during 2022?

भारत के निम्नलिखित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में से किसने 2022 के दौरान सबसे अधिक इंटरनेट शटडाउन देखा?

2

Recently, the Government of India launched three national programmes for aquaculture sector. In this context, consider the following statements:

1. India is the largest fish producing country.
2. National Surveillance Programme for Aquatic Animal Diseases (NSPAAD) Phase II is being implemented under the Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana.
3. Fish disease accounts for a significant losses to the fisheries economy.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, भारत सरकार ने जलीय कृषि क्षेत्र के लिए तीन राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किए हैं। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है।
2. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जलीय पशु रोगों के लिए राष्ट्रीय निगरानी कार्यक्रम (NSPAAD) चरण-II कार्यान्वित किया जा रहा है।
3. मछली रोग मत्स्य पालन अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to Shrimp farming in India, which of the following statements is/are correct?

1. The farmed shrimp alone contributes most of India’s seafood exports.
2. The shrimp farming sector mostly depends on one exotic Specific Pathogen Free stock of Pacific white shrimp (Penaeus vannamei) species.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत में झींगा (श्रिम्प) पालन के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारत के समुद्री खाद्य निर्यात में झींगा सबसे अधिक योगदान देता है।
2. झींगा पालन क्षेत्र ज्यादातर पैसिफिक व्हाइट श्रिम्प (पेनियस वैननेमी) प्रजाति के एक विदेशी विशिष्ट रोग-मुक्त स्टॉक पर निर्भर करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Mollem National Park, which of the following statements is/are correct?

1. It is situated within the Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary in Goa.
2. Malabar Tree Toad is found in Mollem National Park.

Select the correct answer using the codes given below:

मोलेम राष्ट्रीय उद्यान के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह गोवा में भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित है।
2. मालाबार ट्री टॉड मोलेम नेशनल पार्क में पाया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, Japan has extended the Official Development Assistance (ODA) for Mumbai Trans-Harbour Link Project. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. India has been the largest recipient of Japanese ODA loans for the past decade.
2. Japan’s ODA for India is part of Japan-India Strategic and Global Partnership.
3. ODA is the aid provided by Japanese private companies to fulfil development needs of developing countries.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, जापान ने मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक परियोजना के लिए आधिकारिक विकास सहायता (ODA) का विस्तार किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारत पिछले एक दशक से जापानी ODA ऋण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता रहा है।
2. भारत के लिए जापान का ODA जापान-भारत रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी का हिस्सा है।
3. ODA विकासशील देशों की विकास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जापानी निजी कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter