Lorem ipsum, dolor sit amet consectetur adipisicing elit.
With reference to the minorities in India, consider the following statements:
1. The expression ‘minority’ is defined clearly in the Constitution of India. 2. The Constitution of India recognizes both religious and linguistic minorities. 3. Presently, the communities notified under the National Minorities Commission Act, 1992, by the central government are regarded as minority.
Which of the statements given above are correct?
भारत में अल्पसंख्यकों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत के संविधान में 'अल्पसंख्यक' शब्द को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है। 2. भारत का संविधान धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों दोनों को मान्यता देता है। 3. वर्तमान में, केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 के तहत अधिसूचित समुदायों को अल्पसंख्यक माना जाता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?
Recently, the Supreme Court has urged the central government to frame a new law to simplify the bail process. In this context, which of the following statements is/are correct?
1. Most of the prisoners in Indian jails are undertrials. 2. In the spirit of Article 21, bail is the rule while jail is an exception. 3. The Code of Criminal Procedure empowers magistrates to grant bail for bailable offences as a matter of right.
Select the correct answer using the codes given below:
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जमानत प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नया कानून बनाने का आग्रह किया है। इस सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भारतीय जेलों में बंद कैदियों में से अधिकांश विचाराधीन कैदी हैं। 2. अनुच्छेद 21 की भावना में, जमानत नियम है जबकि जेल एक अपवाद है। 3. दंड प्रक्रिया संहिता मजिस्ट्रेटों को अधिकार के रूप में जमानती अपराधों के लिए जमानत देने का अधिकार देती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:
With reference to Indian citizens, consider the following statements:
1. Taking up citizenship of another country automatically results in the cancellation of Indian citizenship. 2. Indian constitution confers power on the Parliament to regulate Indian citizenship.
भारतीय नागरिकों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. किसी अन्य देश की नागरिकता लेने से स्वचालित रूप से भारतीय नागरिकता रद्द हो जाती है। 2. भारतीय संविधान संसद को भारतीय नागरिकता को विनियमित करने की शक्ति प्रदान करता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
Recently, Asian Games have been postponed by 12 months. Which of the following statements are correct regarding Asian Games?
1. The Asian Games are the second largest sporting event after summer Olympics. 2. 2018 Asian Games were held in Indonesia. 3. The first edition of Asian Games was held in Manila, Philippines.
हाल ही में एशियाई खेलों को 12 महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। एशियाई खेलों के संबंध में निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?
1. एशियाई खेल ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के बाद दूसरा सबसे बड़ा खेल आयोजन है। 2. 2018 एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया में किया गया था। 3. एशियाई खेलों का पहला संस्करण मनीला, फिलीपींस में आयोजित किया गया था।
Investment in the Indian capital markets through Participatory Notes (P-Notes) declined to lowest level in 20 months. Which of the following statements are correct regarding P-notes?
1. P-notes are issued by registered Foreign Portfolio Investors (FPIs) to overseas investors who wish to be a part of the Indian stock market without registering themselves directly. 2. Investments made through P-Notes are beneficial to the Indian Economy as their credibility can be ascertained readily by the SEBI. 3. P-Notes are derivative instruments of underlying Indian assets.
पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के माध्यम से भारतीय पूंजी बाजारों में निवेश 20 महीनों में सबसे निचले स्तर पर आ गया। पी-नोट्स के बारे में निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?
1. पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) द्वारा उन विदेशी निवेशकों को पी-नोट्स जारी किए जाते हैं जो सीधे खुद को पंजीकृत किए बिना भारतीय शेयर बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं। 2. पी-नोट्स के माध्यम से किया गया निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है क्योंकि SEBI द्वारा उनकी विश्वसनीयता का आसानी से पता लगाया जा सकता है। 3. पी-नोट्स अंतर्निहित भारतीय परिसंपत्तियों के व्युत्पन्न उपकरण हैं।
All question required. Select all questions to submit.
No related posts.
Or login with