Current Quiz 22-05-2023

Afeias
22 May 2023
1

Which of the following organizations releases the Global Report on Internal Displacement?

निम्नलिखित में से कौन सा संगठन आंतरिक विस्थापन पर वैश्विक रिपोर्ट (ग्लोबल रिपोर्ट ऑन इंटरनल डिस्प्लेसमेंट) जारी करता है?

2

Recently, US proposed advance notices before import tariff changes and putting export restrictions under Indo-Pacific Economic Framework (IPEF). With reference to it, consider the following statements:

1. India is a member of all four pillars of IPEF.
2. Advance notices can result in undue pressure on any country planning to put export restrictions.
3. IPEF focuses on trade, supply chains and clean energy.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, अमेरिका ने आयात शुल्क में बदलाव और भारत-प्रशांत आर्थिक ढांचे (IPEF) के तहत निर्यात प्रतिबंध लगाने से पहले अग्रिम नोटिस का प्रस्ताव दिया था। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत IPEF के सभी चार स्तंभों का सदस्य है।
2. अग्रिम नोटिस के परिणामस्वरूप निर्यात प्रतिबंध लगाने की योजना बनाने वाले किसी भी देश पर अनुचित दबाव पड़ सकता है।
3. IPEF व्यापार, आपूर्ति श्रृंखला और स्वच्छ ऊर्जा पर केंद्रित है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to the Regional Rural Banks (RRBs), which of the following statements is/are correct?

1. RRBs were setup on the recommendations of the Narasimhan working group.
2. RRBs are regulated by NABARD.

Select the correct answer using the codes given below:

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. नरसिम्हन कार्य समूह की सिफारिशों पर RRBs की स्थापना की गई थी।
2. RRBs को नाबार्ड द्वारा विनियमित किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Which of the following states launched the country’s first welfare fund for MGNREGS workers?

निम्नलिखित में से किस राज्य ने मनरेगा श्रमिकों के लिए देश का पहला कल्याण कोष शुरू किया?

5

With reference to Aadhaar-Enabled Payment System (AEPS), which of the following statements is/are correct?

1. AEPS empowers a bank customer to use Aadhaar as identity to access his/her Aadhaar enabled bank account.
2. AEPS is provided by the National Payments Corporation of India (NPCI).
3. AEPS helps in performing basic banking transactions through a banking correspondent.

Select the correct answer using the codes given below:

आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. AEPS एक बैंक ग्राहक को अपने आधार सक्षम बैंक खाते तक पहुंचने के लिए पहचान के रूप में आधार का उपयोग करने का अधिकार देता है।
2. AEPS सेवा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा प्रदान की जाती है।
3. AEPS एक बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के माध्यम से बुनियादी बैंकिंग लेनदेन करने में मदद करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter