Current Quiz 19-05-2023

Afeias
19 May 2023
1

The design of the India pavilion at the Cannes Film Festival is inspired by the Saraswati Yantra. This Saraswati Yantra has been drawn from:

कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय मंडप का डिजाइन सरस्वती यंत्र से प्रेरित है। इस सरस्वती यंत्र को कहाँ से लिया गया है?

2

With reference to Green Energy Open Access Rules 2022, consider the following statements:

1. Any consumer with a load of 100 kW or more can purchase renewable power through open access.
2. Consumers will be given Green Certificates if they consume green power.
3. Commercial and Industrial consumers are allowed to purchase green power on a voluntary basis.

Which of the statements given above is/are correct?

ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस रूल्स 2022 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. 100 किलोवाट या उससे अधिक के भार वाला कोई भी उपभोक्ता ओपन एक्सेस के माध्यम से अक्षय ऊर्जा खरीद सकता है।
2. हरित बिजली का उपभोग करने पर उपभोक्ताओं को ग्रीन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
3. वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को स्वैच्छिक आधार पर हरित बिजली खरीदने की अनुमति है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to the Indian Ocean Conference, which of the following statements is/are correct?

1. Indian Ocean Conference was started in 2016 at Singapore.
2. 6th Indian Ocean Conference is being organized by the India Foundation in association with the Bangladesh Ministry of Foreign Affairs.

Select the correct answer using the codes given below:

हिंद महासागर सम्मेलन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. हिंद महासागर सम्मेलन 2016 में सिंगापुर में शुरू किया गया था।
2. छठे हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन इंडिया फाउंडेशन द्वारा बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

4. Reserve Bank of India will join Global Financial Innovation Network (GFIN) Greenwashing TechSprint. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. Greenwashing is marketing that portrays an organisation’s products, activities or policies as producing positive environmental or social outcomes when this is not the case.
2. GFIN was launched in 2019 by an international group of financial regulators.
3. RBI is not a member of GFIN.

Select the correct answer using the codes given below:

भारतीय रिजर्व बैंक ग्लोबल फाइनेंशियल इनोवेशन नेटवर्क (GFIN) ग्रीनवाशिंग टेकस्प्रिंट में शामिल होगा। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. ग्रीनवाशिंग वह विपणन है जो किसी संगठन के उत्पादों, गतिविधियों या नीतियों को सकारात्मक पर्यावरणीय या सामाजिक परिणामों के उत्पादन के रूप में चित्रित करता है जबकि ऐसा नहीं होता है।
2. GFIN को वित्तीय नियामकों के एक अंतरराष्ट्रीय समूह द्वारा 2019 में लॉन्च किया गया था।
3. RBI GFIN का सदस्य नहीं है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to drug pricing in India, which of the following statements is/are correct?

1. The retail price of a new drug that has become off-patent under The Patents Act 1970, shall be capped at 50% of its original cost.
2. The prices of drugs are regulated in accordance with the Drugs (Prices Control) Order (DPCO), 2013.
3. National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA) has been established under Ministry of Chemicals and Fertilizers to enforce DPCO provisions.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत में दवा मूल्य निर्धारण के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. पेटेंट अधिनियम 1970 के तहत पेटेंट से बाहर हो चुकी नई दवा का खुदरा मूल्य उसकी मूल लागत के 50 प्रतिशत पर सीमित होगा।
2. औषधों के मूल्य औषध (मूल्य नियंत्रण) आदेश (DPCO), 2013 के अनुसार विनियमित किए जाते हैं।
3. DPCO प्रावधानों को लागू करने के लिए रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) की स्थापना की गई है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter