Current Quiz 05-08-2022

Afeias
05 Aug 2022
1

India added 10 more wetlands designated as Ramsar sites. With reference to these wetlands, consider the following pairs:

    Wetland                                   State

1. Nanda Lake - Goa
2. Vembannur Wetland Complex -Tamil Nadu
3. Sirpur Wetland - Chhattisgarh
4. Ranganathituu Bird Sanctuary - Karnataka

Which of the pairs given above are correctly matched?

भारत ने रामसर स्थलों के रूप में नामित 10 और आर्द्रभूमि को जोड़ा। इन आर्द्रभूमियों के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

    आर्द्रभूमि                      राज्य

1. नंदा झील - गोवा
2. वेम्बन्नूर आद्र्भूमि कॉम्प्लेक्स - तमिलनाडु
3. सिरपुर आद्र्भूमि - छत्तीसगढ़
4. रंगाथिट्टू पक्षी अभयारण्य - कर्नाटक

उपर्युक्त युग्मों में कौन से सही सुमेलित हैं?

2

With reference to Minerals Security Partnership (MSP), consider the following statements:

1. India and USA are members of the newly formed MSP grouping.
2. MSP focuses on supply chains of rare earth minerals.
3. The alliance is primarily focused on evolving an alternative to China in rare earth minerals processing and mining.

Which of the statements given above are correct?

खनिज सुरक्षा भागीदारी (Minerals Security Partnership (MSP)) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत और अमेरिका नवगठित MSP समूह के सदस्य हैं।
2. MSP दुर्लभ मृदा खनिजों (rare earth minerals) की आपूर्ति श्रृंखलाओं पर केंद्रित है।
3. गठबंधन मुख्य रूप से दुर्लभ मृदा खनिज प्रसंस्करण और खनन में चीन के लिए एक विकल्प विकसित करने पर केंद्रित है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

3

Recently, the Union Government has withdrawn the Personal Data Protection Bill. With reference to it, consider the following statements:

1. The joint committee of Parliament proposed to increase the scope of the proposed bill to cover discussions on non-personal data.
2. Data is collected and handled by entities called data fiduciaries which controls how and why data is processed.
3. Data localization arguments are premised on the idea that data flows determine who has access to the data, who profits off it, who taxes and who owns it.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में केंद्र सरकार ने निजी डेटा संरक्षण विधेयक (Personal Data Protection Bill) वापस ले लिया है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. संसद की संयुक्त समिति ने गैर-व्यक्तिगत डेटा को कवर करने के लिए प्रस्तावित विधेयक के दायरे को बढ़ाने का प्रस्ताव किया था।
2. डेटा विश्वासाश्रित (Data Fiduciaries) नामक संस्थाओं द्वारा डेटा एकत्र किया जाता है और वे ही यह नियंत्रित करती हैं कि डेटा को कैसे और क्यों संसाधित किया जाना है।
3. डेटा स्थानीयकरण तर्क इस विचार पर आधारित हैं कि डेटा प्रवाह यह निर्धारित करता है कि डेटा तक किसकी पहुंच है, इससे किसे लाभ होता है, कौन इस पर कर लगाता है और कौन इसका मालिक है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

4

The Parliament recently passed the National Anti-Doping Bill 2022. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. The bill gives statutory status to the National Anti-Doping Agency (NADA), which was established as a society.
2. The Bill prohibits athletes, athlete support personnel, and other persons from engaging in doping in sport.
3. Violation of anti-doping rules may result in disqualification from a sporting event but will not result in financial sanctions on individual athlete.

Select the correct answer using the codes given below:

संसद ने हाल ही में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2022 पारित किया है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. यह विधेयक राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA), जिसे एक सोसाइटी के रूप में स्थापित किया गया था, को सांविधिक दर्जा देता है।
2. यह विधेयक एथलीटों, एथलीट सहायता कर्मियों और अन्य व्यक्तियों को खेल में डोपिंग में शामिल होने से रोकता है।
3. डोपिंग-रोधी नियमों के उल्लंघन के परिणामस्वरूप एक खेल आयोजन से निष्कासित किया जा सकता है, लेकिन इसके परिणामस्वरूप व्यक्तिगत एथलीट पर वित्तीय प्रतिबंध नहीं लगाए जा सकते।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following are part of India’s updated Nationally Determined Contribution (NDC) to the UNFCCC?

1. Reduce emissions intensity of its GDP by 45 percent by 2030, from 2005 level
2. Achieve about 50 percent cumulative electric power installed capacity from non-fossil fuel-based energy resources by 2030
3. Creation of 10 billion tonnes of additional carbon sink through forest and tree cover

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन UNFCCC के लिए भारत के अद्यतन राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (Nationally Determined Contribution (NDC)) का हिस्सा हैं?

1. 2005 के स्तर से 2030 तक अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 45 प्रतिशत तक कम करना
2. 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा संसाधनों से लगभग 50 प्रतिशत संचयी विद्युत शक्ति स्थापित क्षमता
3. वन और वृक्ष कवर के माध्यम से 10 बिलियन टन अतिरिक्त कार्बन सिंक का निर्माण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter