Current Quiz 04-08-2022

Afeias
04 Aug 2022
1

Recently, US House Speaker Nancy Pelosi visited Taiwan. With reference to Taiwan, consider the following statements:

1. After a civil war in China, Kuomintang established themselves in Taiwan while Communist Party took control of Beijing.
2. India recognizes Taiwan as a sovereign country.
3. The main island of Taiwan was formerly known as Formosa.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया। ताइवान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. चीन में एक गृहयुद्ध के बाद, कुओमिनटांग ने ताइवान में खुद को स्थापित किया, जबकि कम्युनिस्ट पार्टी ने बीजिंग पर नियंत्रण कर लिया।
2. भारत ने ताइवान को एक संप्रभु देश के रूप में मान्यता दी है।
3. ताइवान के मुख्य द्वीप को पहले फॉर्मोसा के रूप में जाना जाता था।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

The Government is undertaking reforms to make Regional Rural Banks (RRBs) financially sustainable. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. At present, RRBs are not part of Core Banking Solutions.
2. RRBs have been formed in collaboration by central government, state governments and sponsoring commercial banks.
3. The objective of RRBs is to develop the rural economy by providing credit facilities for agriculture and other productive works in rural areas.

Select the correct answer using the codes given below:

सरकार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) को वित्तीय रूप से सतत बनाने के लिए सुधार कर रही है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. वर्तमान में, RRBs कोर बैंकिंग समाधानों का हिस्सा नहीं हैं।
2. RRBs का गठन केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और प्रायोजित वाणिज्यिक बैंकों के सहयोग से किया गया है।
3. RRBs का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और अन्य उत्पादक कार्यों के लिए ऋण सुविधाएं प्रदान करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to Border Security Force (BSF), consider the following statements:

1. The jurisdiction of BSF is limited to up to 50 km inside the international borders in Punjab, West Bengal and Assam.
2. BSF has the powers to arrest, search and seize under the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985.
3. Apart from Pakistan border, BSF is a border guarding force for Nepal and Bhutan border.

Which of the statements given above is/are correct?

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. BSF का अधिकार क्षेत्र पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के अंदर 50 किमी तक सीमित है।
2. BSF के पास स्वापक ओषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ, 1985 के तहत गिरफ्तारी, तलाशी और जब्त करने की शक्तियां हैं।
3. पाकिस्तान सीमा के अलावा, BSF नेपाल और भूटान सीमा के लिए भी एक सीमा रक्षक बल है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

4

With reference to ‘Saksham Anganwadi and Poshan 2.0’, which of the following statements is/are correct?

1. Early childhood care and education is an integral component of the programme.
2. Under it, district magistrate is the nodal point in the district for monitoring nutritional status and quality standards.

Select the correct answer using the codes given below:

'सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0' के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. प्रारंभिक बाल्यावस्था देख-रेख और शिक्षा कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है।
2. इसके तहत जिला मजिस्ट्रेट पोषण की स्थिति और गुणवत्ता मानकों की निगरानी के लिए जिले में नोडल बिंदु है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to India’s Financial Inclusion Index (FI-Index), consider the following statements:

1. It is released by the Union Ministry of Finance.
2. The index has been constructed without any base year and reflects cumulative efforts of all stakeholders over the years towards financial inclusion.
3. The index comprises of three parameters including access, usage and quality.

Which of the statements given above is/are correct?

भारत के वित्तीय समावेशन सूचकांक (FI-Index) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।
2. सूचकांक का निर्माण बिना किसी आधार वर्ष के किया गया है और यह वित्तीय समावेशन की दिशा में वर्षों से सभी हितधारकों के संचयी प्रयासों को दर्शाता है।
3. सूचकांक में पहुंच, उपयोग और गुणवत्ता सहित तीन मापदंड शामिल हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter