1
2

डॉ. विजय अग्रवाल की IAS पर 15 दिवसीय

15 दिन नहीं 90 घंटे

6 घंटे प्रतिदिन

प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक

Dates to be announced yet

सीमित सीट्स । एडमिशन प्रारम्भ।

फीस : रू. xxx/- (Breakfast & Lunch are free)

स्थान : भोपाल, मध्य प्रदेश

आवासीय सुविधा: हमारे यहाँ लगभग सभी विद्यार्थी देश के विभिन्न राज्यों से इस क्लास के लिए आएँगे, अतः विद्यार्थियों की आवश्यकता अनुसार रहने की व्यवस्था न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध करायी जा सकती है। या फिर स्टूडेंट स्वयं का भी प्रबंध कर सकते हैं।

यह कोर्स समाप्त होने के बाद विशेष ऑडियो क्लासेस भी शुरू की जाएँगी, केवल उन्ही स्टूडेंट्स के लिए जो यह कोर्स कर चुके होंगे। इससे स्टूडेंट्स लगातार इस कोर्स के आगे की पढ़ाई से जुड़े रहेंगे साथ ही उनका revision भी होता रहेगा। यह सुविधा स्टूडेंट के लिए क्लास के समाप्त होने के बाद अगले एक साल तक उपलब्द्ध रहेगी।

नोट : यह कोर्स केवल उन्हीं के लिए है, जो अपने लक्ष्य के प्रति गम्भीर एवं समर्पित हैं। क्लासेस हिंदी माध्यम में होंगी। लेकिन अंग्रेजी माध्यम के स्टूडेंट्स को समझने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इस कोर्स में आप समझ सकेंगे-

  • अखबार पढ़ने तथा समाचार सुनने का ढंग।
  • सामान्य ज्ञान के सभी पेपर्स की तैयारी करने की विधी।
  • सामान्य ज्ञान के चतुर्थ पेपर की विशेष तैयारी।
  • CSAT की तैयारी के सूत्र।
  • विभिन्न विषयों पर पकड़ बनाने के मॉडल्स।
  • प्रश्नों को समझने की क्षमता एवं सर्वोत्तम उत्तर लिखने का तरीका।
  • विश्लेषण करने की योग्यता का विकास।
  • साक्षात्कार के मूल तत्व तथा अन्य वे सब कुछ, जो IAS बनने के लिए आपको जानने चाहिए।

केवल पंद्रह दिन की ये कक्षायें आपको IAS की तैयारी करने की सही तकनीक बताकर आपकी सफलता में आपकी अद्भुत मदद करेंगी।

रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • फीस रिफंडेबल नहीं है। ना ही अगले बैच में ट्रांसफर की जा सकती है।

  • अगर पूरी फीस भरने के बाद भी आप नहीं आ पाते हैं, तो किसी भी प्रकार का Refund नहीं दिया जा सकेगा।

  • Please click here to Register online. या फिर आप रजिस्ट्रेशन की राशि निम्न बैंक अकाउंट में जमा कराने के बाद 09669990504 पर हमें सूचित कर सकते हैं।

  • Account Holder– AFE EDUCATION PVT LTD
    State Bank Of India
    Current Account No.– 37260267714
    IFS Code- SBIN0030005
    या फिर AFE EDUCATION PVT LTD के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर इस पते पर
    AFEIAS, MIG A-121, 1st floor, P and T Rd, near Sharda Vidya Mandir Foundation School,
    Kotra Sultanabad, Bhopal, Madhya Pradesh 462003

  • अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- मोबाइल 08103515516
    (कॉल करने का समय: सुबह 11:00 से शाम 6:30 बजे तक, Sunday Closed)
    नोट: अगर आपका फ़ोन किसी कारणवश नहीं उठाया जा सका, तो आपके पास कॉल बैक किया जाएगा।
    ईमेल- info@afeias.com


Subscribe Our Newsletter