कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

Afeias
27 May 2016
A+ A-

Current Contetn (27-May-2016 )Date: 27-05-16

संविधान के अनुच्छेद 21 के अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक को जीवन जीने की स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है।

यदि किसी कारणवश सरकार इस अधिकार की रक्षा करने में असमर्थ है, तो न्यायपालिका को अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत हस्तक्षेप करने एवं उचित दिशा-निर्देश देने का अधिकार है।

(अ) कचरे को मूल स्तर पर ही पृथक-पृथक (कागज, प्लास्टिक, धातु आदि) करने के सिद्धांत को अपनाने वाला शहर अभी केवल पणजी है।

(ब) केरल का एलेप्पी ऐसा शहर है, जहाँ स्थानीय निकाय कचरा इकट्ठा नहीं करती हैं, क्योंकि इसके लिए उनके पास जगह ही नहीं है।