कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

Afeias
08 Jul 2016
A+ A-

CC 8-July-16

Date: 08-07-16

To Download Click Here.

  • नीति आयोग के आँकड़ों के अनुसार सिक्किम गरीबी को कम करने में सबसे अधिक सफल रहा है।

  • 2004-05 की 9 प्रतिशत आबादी की तुलना में 2011-12 में केवल 8.2 प्रतिशत आबादी ही गरीबी रेखा से नीचे रह गई थी।
  • सिक्किम की मानव विकास रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि उद्योग एवं विनिर्माण क्षेत्रों के साथ ही सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देकर यह उच्च वृद्धि दर (17 प्रतिशत वार्षिक) हासिल की जा सकती है। कृषि क्षेत्र का योगदान इसमें नगण्य रहा।
  • हाल ही में उ.प्र. का कैराना नामक कस्बा वहाँ से लोगों द्वारा बड़ी संख्या में पलायन किये जाने के कारण अत्यंत चर्चा में रहा। महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक उस्ताद अब्दुल करीम खां इस कैराना कस्बे के ही थे। इनके गायन की शैली किराना घराने के नाम से प्रचलित एवं प्रसिद्ध है।
  • ब्रिटेन के सकल घरलू उत्पादन में कृषि क्षेत्र का योगदान एक प्रतिशत से भी कम है। 5 करोड़ से भी कम आबादी वाले इस देश में केवल 5 लाख लोग ही खेती के काम में लगे हुए हैं। यहाँ 700 एकड़ के खेत को सम्भालने के लिए मुश्किल से साढ़े तीन लोगों की जरूरत पड़ती है। किसान उपग्रह संचलित टेªक्टर का प्रयोग करते हैं, जो बिना चालक के बिल्कुल सीधी रेखा में चलते हैं। ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम का प्रयोग करके सब्जियां बोई जाती हैं । उनकी कटाई भी मशीन की मदद से की जाती है।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर गठित टीएस आर सुब्रमण्यम समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि
    • देश के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग पाँच लाख शिक्षकों की कमी है। और जहाँ शिक्षक हैं भी, उनमें से 25 प्रतिशत शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं।
    • शिक्षक दूरदराज तथा आदिवासी क्षेत्रों में जाना नहीं चाहते।
    • शिक्षकों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण का स्तर बहुत खराब है।

दुर्भाग्य की बात यह है कि समिति ने इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई  उपय नहीं सुझाये हैं।

एक उपाय यह हो सकता है कि शिक्षकों की नियुक्ति राज्य स्तर पर न किया जाकर यह अधिकार स्कूलों के प्रबंधन को दे दिया जाये। इससे शिक्षकों पर जहाँ उनकी निगरानी रह सकेगी, वहीं वे अपनी भाषा, संस्कृति एवं आवश्यकताओं के अनुकूल शिक्षकों का चयन कर सकेंगे। इससे शिक्षकों में दायित्व की भावना भी बढ़ेगी।

 

Subscribe Our Newsletter