विश्व समुदाय का इजरायल पर बढ़ता दबाव
To Download Click Here.
- फिलिस्तीन पर हो रहे इजरायल के लगातार हमलों के मद्देनजर कुछ समय पहले ही भारत सहित 143 देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के माध्यम से फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने संबंधी एक प्रस्ताव पारित किया है।
- अमेरिका ने अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए इस पर वीटो लगा दिया है। फिर भी इतने देशों के एक साथ खड़े होने का दबाव इजरायल पर जरूर पड़ेगा।
- इसके अलावा, हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने इजरायली प्रधानमंत्री सहित अन्य के लिए गिरफ्तारी वारंट आवेदनों को आगे बढ़ाया है। हमास पर भी इजरायल के विरूद्ध हमले के लिए मुकदमा दायर किया गया है।
- वैश्विक सहमति से लिए जा रहे कई निर्णय इजरायल को राफा के लिए अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करके की लिए मजबूर कर सकते हैं। इससे प्रेरित होकर शायद इजरायल मानवीय सहायता की मुक्त अवाजाही को अनुमति दे।
- विश्व की ऐसी एकजुटता इजरायली प्रधानमंत्री को ‘दो-राज्य समाधान’ की याद दिलाना चाहती है। पूरी दुनिया इसे ही शांति का रोडमैप मान रही है।
‘द हिंदू’ में प्रकाशित संपादकीय पर आधारित। 24 मई, 2024