शिक्षा के साथ कमाई

Afeias
19 Jun 2025
A+ A-

To Download Click Here.

हाल ही में आंध्र प्रदेश के गुंटूर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक छात्रों के लिए शिक्षा लेते हुए कमाई करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। ऐसा चलन विदेशों में बहुत आम है। वहाँ की महंगी कॉलेज फीस को चुकाने के लिए विद्यार्थी अक्सर अतिरिक्त घंटों में काम करते हैं। भारत के लिए यह नयी सोच है।

इसके बहुत लाभ हैं –

  • भारत में उच्च शिक्षा महंगी होती जा रही है। छात्रवृत्ति की मांग आपूर्ति से कहीं ज्यादा है। ब्याज दरों में छूट की योजनाओं के बावजूद शिक्षा ऋण की मांग बहुत ज्यादा है।
  • इससे अपने युवाओं को अंशकालिक कामों में लगाने की भारतीयों की मानसिकता में परिवर्तन लाने में सहायता मिलेगी। अपने स्वयं के कॉलेजों में छात्रों को चौकीदारी, बागवानी या रसोई के कामों को करने में हिचक नहीं होनी चाहिए। इस कार्यक्रम से मामूली काम के प्रति विपरीत धारणांए बदल सकती हैं।
  • इससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढे़गा।
  • काम के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी।

द इकॉनॉमिक टाइम्स’ में प्रकाशित संपादकीय पर आधारित। 17 मई 2025