
ऑपरेशन सिंदूर का सफल मिशन
To Download Click Here.
एक प्रमुख अर्थव्यवस्था और उभरती सैन्य शक्ति के रूप में, भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले के विरूद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक संघर्ष विराम में बदल दिया। यह महत्वपूर्ण है कि इस ऑपरेशन ने वही किया, जो उसने तय किया था। इसके चलते देश को बहुत कम कीमत चुकानी पड़ी है। भारत की सफलता के कुछ प्रमुख बिंदु –
- हमारे रक्षा विभाग ने इस सफलता पर बड़े ही नपे-तुले बयान दिए थे। एयर मार्शल ने कहा कि ‘हमारा काम लक्ष्य को भेदना है, शवों की गिनती करना नहीं।‘ इसके अलावा अपने मुख्य ऑपरेशन के बाद भारत ने आतंकी ढांचे को नष्ट करने को एक ‘नपी-तुली, आनुपातिक और जिम्मेदाराना‘ कार्रवाई बताया, जिसका लक्ष्य युद्ध नहीं था।
- यद्यपि पाकिस्तानी गोलाबारी में कुछ भारतीयों की मृत्यु हुई, परंतु कुल मिलाकर देश का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
- प्रत्येक संघर्ष राष्ट्र निर्माण के प्राथमिक लक्ष्य से ध्यान भटकाता है। ऑपरेशन सिंदूर में सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने के बाद न्यूनतम मानवीय और भौतिक हानि के साथ, भारत ने पीछे हटने का समझदारी भरा निर्णय लिया।
- इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान को अपने छद्म युद्धों की नीति और लागत का मूल्यांकन करने को बाध्य कर दिया है।
- भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब से हर आतंकवादी कार्रवाई को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। इससे हमें जब चाहे, जिस रूप में विरोधी कार्रवाई करने का अधिकार मिल जाता है।
प्रत्येक सैन्य अभियान ताकत और कमजोरियों का आकलन करने का एक अवसर होता है। भारत को भी यह अवसर मिल गया है। इस सफलता से मिले अवसर पर काम करने की जरूरत है।
‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में प्रकाशित संपादकीय पर आधारित। 12 मई, 2025