Lorem ipsum, dolor sit amet consectetur adipisicing elit.
Recently, fifth India-US 2+2 ministerial dialogue concluded. In this context, which of the following statements is/are correct?
1. India has 2+2 dialogue mechanism only with USA. 2. US-India Initiative on Critical and Emerging Technology aims to strengthen the strategic technological partnership between companies of two countries. 3. Both countries will improve cooperation under the USA’s cancer moonshot program.
Select the correct answer using the codes given below:
हाल ही में, पांचवीं भारत-अमेरिका 2 + 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता संपन्न हुई। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भारत का केवल अमेरिका के साथ 2+2 वार्ता तंत्र है। 2. महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पर अमेरिका-भारत पहल का उद्देश्य दोनों देशों की कंपनियों के बीच रणनीतिक तकनीकी साझेदारी को मजबूत करना है। 3. दोनों देश अमेरिका के कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम के तहत सहयोग में सुधार करेंगे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
Bongosagar-23 is a bilateral naval exercise between India and:
बोंगोसागर -23 भारत और किसके बीच एक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है?
With reference to the Digital Advertisement Policy 2023, consider the following statements:
1. It will enable the Central Bureau of Communication to leverage the digital media space to create awareness about government schemes. 2. It will enable empanelment of digital audio platforms. 3. Central Bureau of Communication acts as an advisory body to the Government of India on media strategy.
Which of the statements given above is/are correct?
डिजिटल विज्ञापन नीति 2023 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह केंद्रीय संचार ब्यूरो को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए डिजिटल मीडिया स्पेस का लाभ उठाने में सक्षम करेगा। 2. यह डिजिटल ऑडियो प्लेटफार्मों को सूचीबद्ध करने में सक्षम होगा। 3. केंद्रीय संचार ब्यूरो मीडिया रणनीति पर भारत सरकार के लिए एक सलाहकार निकाय के रूप में कार्य करता है।
उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
Recently, the government issued FY24’s first sovereign green bond. The proceeds from sovereign green bonds can be utilized for which of the following purposes?
1. Renewable energy 2. Clean transportation 3. Sustainable water and waste management 4. Climate change adaptation
हाल ही में, सरकार ने वित्त वर्ष 2024 का पहला सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड जारी किया। सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड से प्राप्त आय का उपयोग निम्नलिखित में से किन उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है?
1. नवीकरणीय ऊर्जा 2. स्वच्छ परिवहन 3. सतत जल और अपशिष्ट प्रबंधन 4. जलवायु परिवर्तन अनुकूलन
With reference to Global Tiger Recovery Program, consider the following statements:
1. It is an effort of 13 tiger range countries to increase tiger numbers. 2. It evolved under the Global Tiger Initiative in 2010.
ग्लोबल टाइगर रिकवरी प्रोग्राम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए 13 बाघ रेंज देशों का एक प्रयास है। 2. यह 2010 में ग्लोबल टाइगर इनिशिएटिव के तहत विकसित हुआ।
All question required. Select all questions to submit.
No related posts.
Or login with