Current Quiz 15-11-2023

Afeias
15 Nov 2023
1

Consider the following statements:

1. Infants are less able to regulate their body temperature which makes them more vulnerable during extreme heatwaves.
2. India has amongst the highest overall child exposure to high or extremely high water vulnerability.
3. Extreme heat is associated with an increase in mental health problems.

Which of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. शिशु अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में कम सक्षम होते हैं जो उन्हें अत्यधिक हीटवेव के दौरान अधिक संवेदनशील बनाता है।
2. भारत उच्च या अत्यधिक उच्च जल भेद्यता के लिए सबसे अधिक समग्र बाल जोखिम वाले देशों में से एक है।
3. अत्यधिक गर्मी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं में वृद्धि से संबंधित है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

A new gecko species named Cyrtodactylus Vairengtensis has been found in:

कयर्टोडेक्टीलस वैरेंगतेंसिस (Cyrtodactylus Vairengtensis) नामक एक नई गेको प्रजाति कहाँ पाई गई है?

3

With reference to the National Health Claim Exchange (NHCX), which of the following statements is/are correct?

1. It is a digital health claims platform developed by National Health Authority.
2. NHCX will serve as a gateway for exchanging claims-related information among various stakeholders in the health insurance ecosystem.
3. NHCX will enhance efficiency and transparency in the insurance industry.

Select the correct answer using the codes given below:

नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज (NHCX) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा विकसित एक डिजिटल स्वास्थ्य दावा मंच है।
2. NHCX स्वास्थ्य बीमा पारिस्थितिकी तंत्र में विभिन्न हितधारकों के बीच दावों से संबंधित जानकारी के आदान-प्रदान के लिए एक प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगा।
3. NHCX बीमा उद्योग में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाएगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Gram Ujala Scheme, consider the following statements:

1. Under it, the Convergence Energy Services Limited distributes LED bulbs in rural free of cost.
2. It is a program of the Ministry of Power.

Which of the statements given above is/are correct?

ग्राम उजाला योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इसके तहत, कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ग्रामीण इलाकों में मुफ्त में एलईडी बल्ब वितरित करता है।
2. यह विद्युत मंत्रालय का एक कार्यक्रम है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

With reference to the Annapurna Certification, which of the following statements is/are correct?

1. Annapurna Certification is awarded by the Indian Council for Cultural Relations.
2. It is provided to authentic Indian restaurants present in other countries.
3. The certification is awarded only to the Indian cuisine made from millets.

Select the correct answer using the codes given below:

अन्नपूर्णा प्रमाणन के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. अन्नपूर्णा प्रमाणन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा प्रदान किया जाता है।
2. यह अन्य देशों में मौजूद प्रामाणिक भारतीय रेस्तरां को प्रदान किया जाता है।
3. प्रमाणन केवल मोटे अनाज से बने भारतीय व्यंजनों को दिया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter