Current Quiz 13-03-2023

Afeias
13 Mar 2023
1

The Multi-Party Interim Appeal Arbitration Arrangement (MPIA) is an alternative system for resolving disputes among the members of which of the following organizations?

बहु-पक्षीय अंतरिम अपील मध्यस्थता व्यवस्था (MPIA) निम्नलिखित में से किस संगठन के सदस्यों के बीच विवादों को हल करने के लिए एक वैकल्पिक प्रणाली है?

2

Recently, the Union Government launched the MSME Competitive (LEAN) Scheme. With reference to it, consider the following statements:

1. The scheme will attempt to improve quality, productivity and performance of manufacturers.
2. Under the scheme, MSMEs will implement LEAN manufacturing tools to attain LEAN levels.
3. To support MSMEs, the government will contribute 90% of implementation cost for handholding and consultancy fees.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, केंद्र सरकार ने MSME प्रतिस्पर्धी (लीन (LEAN)) योजना शुरू की। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह योजना निर्माताओं की गुणवत्ता, उत्पादकता और प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास करेगी।
2. इस योजना के तहत, MSMEs लीन स्तर प्राप्त करने के लिए लीन विनिर्माण उपकरणों को लागू करेंगे।
3. MSMEs का समर्थन करने के लिए, सरकार हैंडहोल्डिंग और परामर्श शुल्क के लिए कार्यान्वयन लागत का 90% योगदान देगी।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

3

With reference to the Mhadei Wildlife Sanctuary, which of the following statements is/are correct?

1. It is a tiger reserve under the Project Tiger.
2. The sanctuary is located in the Western Ghats in the state of Goa.

Select the correct answer using the codes given below:

महादेई वन्यजीव अभयारण्य के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह प्रोजेक्ट टाइगर के तहत एक टाइगर रिजर्व है।
2. अभयारण्य गोवा राज्य के पश्चिमी घाट क्षेत्र में स्थित है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

4. Recently, the government has mandated that trading activities in Virtual Digital Assets will come under the ambit of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA) 2002. With reference to it, which of the following statements are correct?
1. Trading between cryptocurrencies can now be investigated by investigative agencies.
2. PMLA is a criminal law enacted in 2002 to prevent money laundering and confiscate property derived from the laundered money.
3. The Enforcement Directorate is responsible for investigating the offences of money laundering under the PMLA.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, सरकार ने अनिवार्य किया है कि वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्तियों में व्यापारिक गतिविधियां धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के दायरे में आएंगी। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन-से कथन सही हैं?

1. अब जांच एजेंसियां क्रिप्टोकरेंसी में व्यापार की जांच कर सकती हैं।
2. PMLA एक आपराधिक कानून है जिसे 2002 में धन शोधन को रोकने और धन शोधन से प्राप्त संपत्ति को जब्त करने के लिए लागू किया गया था।
3. प्रवर्तन निदेशालय PMLA के तहत धन शोधन के अपराधों की जांच के लिए जिम्मेदार है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the National Startup Advisory Council (NSAC), which of the following statements is/are correct?

1. The Central Government had constituted the NSAC to advise the Government on measures required to build a strong ecosystem for nurturing innovation and startups in the country.
2. NSAC has incubated programs such as MAARG and National Mentorship Program.

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद (NSAC) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. केंद्र सरकार ने देश में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए आवश्यक उपायों पर सरकार को सलाह देने के लिए NSAC का गठन किया था।
2. NSAC ने MAARG और नेशनल मेंटरशिप प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा किया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter