Current Quiz 14-03-2023

Afeias
14 Mar 2023
1

Recently, the Supreme Court referred the petitions seeking legal recognition to same-sex marriages to the Constitution Bench. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. Under Article 145 of the Constitution of India, a minimum of five judges should hear cases that involve a substantial question of law as to the interpretation of the Constitution.
2. Presently, the legislative understanding of marriage in Indian law refers only to marriage between biological men and biological women.
3. Decriminalization of Section 377 of the Indian Penal Code has granted the recognition to same-sex marriages in India.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली याचिकाओं को संविधान पीठ के पास भेज दिया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. भारत के संविधान के अनुच्छेद 145 के तहत, कम से कम पांच न्यायाधीशों की बेंच को उन मामलों की सुनवाई करनी चाहिए जिनमें संविधान की व्याख्या के रूप में विधि का कोई प्रश्न शामिल है।
2. वर्तमान में, भारतीय कानून में विवाह की विधायी समझ केवल जैविक पुरुषों और जैविक महिलाओं के बीच विवाह को संदर्भित करती है।
3. भारतीय दंड संहिता की धारा 377 को अपराध की श्रेणी से बाहर करने से भारत में समलैंगिक विवाह को मान्यता मिल गई है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, the third session of National Platform for Disaster Risk Reduction (NPDRR) was held. With reference to NPDRR, consider the following statements:

1. It was constituted as a multi-stakeholder platform in 2013 bringing together whole range of India’s disaster risk community.
2. NPDRR is chaired by the Prime Minister of India.
3. The function of NPDRR is to advise on coordination between the central and state governments for disaster risk reduction.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए राष्ट्रीय मंच (NPDRR) का तीसरा सत्र आयोजित किया गया था। NPDRR के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह 2013 में भारत के आपदा जोखिम समुदाय की पूरी श्रृंखला को एक साथ लाने के लिए एक बहु-हितधारक मंच के रूप में गठित किया गया था।
2. NPDRR की अध्यक्षता भारत के प्रधान मंत्री द्वारा की जाती है।
3. NPDRR का कार्य आपदा जोखिम में कमी लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय पर सलाह देना है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to the Vayulink, which of the following statements is/are correct?

1. It will help enhance battlefield transparency through identification of friendly forces in a combat situation.
2. It will arm pilots of Indian Air Force with accurate weather data before they fly

Select the correct answer using the codes given below:

वायुलिंक के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह एक लड़ाकू स्थिति में मित्र बलों की पहचान के माध्यम से युद्ध क्षेत्र पारदर्शिता को बढ़ाने में मदद करेगा।
2. यह उड़ान भरने से पहले भारतीय वायु सेना के पायलटों को सटीक मौसम डेटा प्रदान करेगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, the Union Government has approved three Centers of Excellence (CoEs) under the Mission for Integrated Development of Horticulture (MIDH). The MIDH covers which of the following crops of the horticulture sector?

1. Mushrooms
2. Aromatic plants
3. Coconut
4. Bamboo
5. Cocoa

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, केंद्र सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) के तहत तीन उत्कृष्टता केंद्रों (CoEs) को मंजूरी दी है। MIDH बागवानी क्षेत्र की निम्नलिखित में से कौन सी फसलों को कवर करता है?

1. मशरूम
2. सुगंधित पौधे
3. नारियल
4. बाँस
5. कोकोआ

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following countries will become seventh nation to graduate from the United Nations’ list of Least Developed Countries?

निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र की सबसे कम विकसित देशों की सूची से बाहर आने वाला सातवां राष्ट्र बन जाएगा?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter