Practice Questions

22 June 2024

प्रश्न - 467 - वर्ष 2024 में लोकसभा के चुनाव सात चरणों वाले 44 दिनों में संपन्न कराये गये। इस निर्णय की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिये। (250 शब्द)

Question - 467 - In the year 2024, the Lok Sabha elections were conducted in 44 days in seven phases. Critically review this decision. (250 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

15 June 2024

प्रश्न - 466 - संस्कार एवं परम्परा में अंतर स्पष्ट कीजिये। आप इन दोनों में से किसे श्रेष्ठ ठहरायेंगे, और क्यों? (200 शब्द)

Question - 466 - Explain the difference between culture and tradition. Which of these two would you consider the best, and why? (200 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

08 June 2024

प्रश्न - 465 - चाबहार केवल एक बंदरगाह नही है। यह एक ऐसे भविष्य का प्रवेश द्वार है, जो भारत की आर्थिक क्षमता में वृद्धि करने के साथ-साथ उसके वैश्विक प्रभाव को भी सुदृढ़ करेगा।

चाबहार बंदरगाह पर भारत एवं ईरान के मध्य हुए दस वर्षीय समझौते को केन्द्र में रखते हुए उक्त कथन को स्पष्ट करें। (250 शब्द)

Question - 465 - Chabahar is not just a port. It is the gateway to a future that will increase India's economic potential as well as strengthen its global influence.

Explain the above statement keeping in mind the ten-year agreement between India and Iran on Chabahar port. (250 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

01 June 2024

प्रश्न - 464 - (अ) वर्तमान में राजनीतिक नेताओं द्वारा किये जाने वाले दल परिवर्तन को आप लोकतंत्र की दृष्टि से किस रूप में देखते हैं? (100 शब्द)

(ब) अंटार्कटिका महाद्वीप पर किस तरह के संकट मंडरा रहे हैं? विश्व पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? (100 शब्द)

Question - 464 - (a) How do you view the current party changes by political leaders from the point of view of democracy? (100 words)

(b) What kind of crises are looming over the continent of Antarctica? What effect will this have on the world? (100 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

25 May 2024

प्रश्न - 463 - उच्चतम न्यायालय ने जलवायु परिवर्तन के विरूद्ध जीवन की रक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया है। इस घोषणा का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये? (250 शब्द)

Question - 463 - The Supreme Court has declared the right to protect life against climate change as a fundamental right. Critically evaluate this announcement? (250 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

18 May 2024

प्रश्न - 462 - इरडा ने बीमा कम्पनियों के लिए हाल ही में कुछ दिशा-निर्देश जारी किये हैं? कुछ महत्वपूर्ण निर्देशों की चर्चा करते हुए उनका आकलन कीजिये। (200 शब्द)

Question - 462 - Has IRDAI recently issued some guidelines for insurance companies? Discuss and evaluate some important instructions. (200 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

11 May 2024

प्रश्न - 461 - वर्तमान में म्यांमार भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए किस प्रकार की चुनौतियां प्रस्तुत कर रहा है। भारत सरकार इन चुनौतियों का सामना करने के लिए क्या-क्या उपाय कर रही है? (200 शब्द)

Question - 461 - What kind of challenges is Myanmar currently presenting to India's internal security? What measures is the Government of India taking to face these challenges? (200 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

04 May 2024

प्रश्न - 460 - नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 की आलोचना के प्रमुख बिन्दुओं का उल्लेख करते हुए उन पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिये। (200 शब्द)

Question - 460 - Mention the main points of criticism of the Citizenship Amendment Act 2019 and present your views on them. (200 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

27 April 2024

प्रश्न -459 हिमालयीन ग्लेशियर की वर्तमान स्थिति क्या है? इसके क्या प्रभाव हो सकते हैं? आपदा प्रबंधन की दृष्टि से क्या-क्या उपाय किये जाने चाहिए? (200 शब्द)

Question - What is the current status of Himalayan glacier? What effects can this have? What measures should be taken from the point of view of disaster management? (200 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

20 April 2024

प्रश्न -458 भारत में ‘एशिया की फैक्ट्री’ बनने की अधिकांश संभावनायें निहित हैं। इसके पक्ष में अपने तथ्य प्रस्तुत कीजिये। इस दिशा में अन्य क्या कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। (200 शब्द)

Question - India has most of the possibilities of becoming the 'Factory of Asia'. Present your facts in support of this. What other steps need to be taken in this direction? (200 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

13 April 2024

प्रश्न -457 (a) “यदि न्यायालय अपने निर्णयों पर पुर्नविचार कराना छोड़ देंगे, तो न्यायशास्त्र का विकास ही रुक जायेगा।" उच्चतम न्यायालय की उक्त टिप्पणी को समझाइये। (150 शब्द)

(b) “अब समय आ गया है कि हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 में संशोधन किया जाये।” इलाहबाद उच्च न्यायालय की इस टिप्पणी पर अपने विचार व्यक्त कीजिये। (150 शब्द)

Question -(a) “If the courts stop reconsidering their decisions, then the development of jurisprudence will stop.” Explain the above comment of the Supreme Court. (150 words)

(b) “Now the time has come to amend the Hindu Marriage Act 1955.” Express your views on this comment of Allahabad High Court. (150 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

06 April 2024

प्रश्न -456 शांति स्वयं को नियंत्रित रखने की एक स्थिति है।

इस विषय पर एक सारगर्भित निबंध लिखें। (शब्द 1000-1200)

Question -456 Peace is a state of controlling oneself.

Write a concise essay on this topic. (words 1000-1200)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

30 March 2024

प्रश्न -455  (अ) भौतिक विकास एवं प्रसन्नता के परस्पर संबंधों को स्पष्ट कीजिए। (150 शब्द)

(ब) संवैधानिक दायित्वों एवं राजनीतिक नैतिकता में क्या अंतर है। उदाहरण द्वारा समझाइए। (150 शब्द)

Question -455 (a) Explain the relationship between physical development and happiness. (150 words)

(b) What is the difference between constitutional obligations and political morality? Explain with example. (150 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

23 March 2024

प्रश्न -454  (अ) उदाहरणों के माध्यम से वर्तमान राजनीतिक नैतिकता पर टिप्पणी करें। (100 शब्द)

(ब) कृत्रिम बुद्धिमत्ता का मनुष्य की अंतरात्मा की आवाज पर क्या-क्या प्रभाव पड़ सकता है? (100 शब्द)

Question -454 (a) Comment on the current political morality through examples. (100 words)

(b) What effects can artificial intelligence have on the voice of human conscience? (100 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

16 March 2024

प्रश्न - 453 - हिन्दुकुश ग्लेशियर का तेजी से पिघलना हमारे लिए किस प्रकार घातक हो सकता है? भारत को इसके लिए कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए? (200 शब्द)

Question - 453 - How can the rapid melting of Hindu Kush Glacier be fatal for us? What steps should India take for this? (200 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।

09 March 2024

प्रश्न - 452 - 16वें वित्त आयोग के समक्ष प्रस्तुत मुख्य चुनौतियां क्या हैं? वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के संदर्भ में स्पष्ट कीजिए। (150 शब्द)

Question - 452 - What are the main challenges presented before the 16th Finance Commission? Explain in the context of the current political scenario. (150 words)

नोट : इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।



Subscribe Our Newsletter