Current Quiz 31-08-2023

Afeias
31 Aug 2023
1

With reference to the Grant for Research and Entrepreneurship across Aspiring Innovators in Technical Textiles (GREAT), consider the following statements:

1. Under GREAT, Ministry of Textiles will provide grant-in-aid of up to ₹50 lakhs to start-ups in technical textiles.
2. GREAT guidelines focus on biodegradable and sustainable textiles.
3. Grant under GREAT will support individuals and companies to translate prototypes into technologies and commercialize these.

How many of the statements given above is/are correct?

तकनीकी वस्त्रों में आकांक्षी नवप्रवर्तकों में अनुसंधान और उद्यमिता के लिए अनुदान (GREAT) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. GREAT के तहत, वस्त्र मंत्रालय तकनीकी वस्त्र के क्षेत्र में स्टार्ट-अप को 50 लाख रुपये तक का अनुदान सहायता प्रदान करेगा।
2. GREAT दिशानिर्देश बायोडिग्रेडेबल और संधारणीय वस्त्रों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
3. GREAT के तहत अनुदान व्यक्तियों और कंपनियों को प्रोटोटाइप को प्रौद्योगिकियों में अनुवादित करने और इनका व्यावसायीकरण करने में सहायता करेगा।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

2

Which of the following are the components of the National Technical Textiles Mission?

1. Research, Innovation and Development
2. Import Promotion
3. Promotion of Market Development
4. Education, Training, Skill Development

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन से राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन के घटक हैं?

1. अनुसंधान, नवाचार और विकास
2. आयात संवर्धन
3. बाजार विकास को बढ़ावा देना
4. शिक्षा, प्रशिक्षण, कौशल विकास

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to the Western Hoolock Gibbons, which of the following statements is/are correct?

1. They can be found in the Northeastern states of India.
2. They are listed as endangered on the IUCN red list of threatened species.
3. They are exclusively arboreal.

Select the correct answer using the codes given below:

पश्चिमी हूलॉक गिबन्स के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. वे भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में पाए जा सकते हैं।
2. उन्हें खतरे वाली प्रजातियों की IUCN लाल सूची में लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
3. वे विशेष रूप से वृक्षवासी (आर्बरियल) होते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the United Nations Convention on the Rights of the Child, consider the following statements:

1. It was adopted in 1989 and India is not a party to the convention.
2. It is monitored by the UN Committee on the Rights of the Child.

Which of the statements given above is/are correct?

बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इसे 1989 में अपनाया गया था और भारत इस कन्वेंशन का पक्षधर नहीं है।
2. इसकी निगरानी बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र समिति द्वारा की जाती है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

5

India aims to eliminate Sickle Cell genetic transmission by:

भारत सिकल सेल आनुवंशिक संचरण को कब तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles