Current Quiz 30-12-2022

Afeias
30 Dec 2022
1

Which of the following ministries has been made the nodal ministry for online gaming?

निम्नलिखित में से किस मंत्रालय को ऑनलाइन गेमिंग के लिए नोडल मंत्रालय बनाया गया है?

2

Recently, the Election Commission of India has begun the process of delimitation of Assembly and Parliamentary constituencies in Assam. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. Delimitation of constituencies is periodically carried out to reflect not only an increase in population but changes in its distribution.
2. The Delimitation Commission is appointed by the Chief Election Commissioner.
3. According to the Constitution, the orders of the delimitation commission are final and cannot be questioned before any court.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारतीय निर्वाचन आयोग ने असम में विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया शुरू की है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. समय-समय पर निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन जनसंख्या में वृद्धि के अतिरिक्त इसके वितरण में परिवर्तन को प्रतिबिंबित करने के लिए किया जाता है।
2. परिसीमन आयोग की नियुक्ति मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है।
3. संविधान के अनुसार, परिसीमन आयोग के आदेश अंतिम होते हैं और किसी भी न्यायालय के समक्ष इस पर प्रश्न नहीं उठाया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to Naegleria fowleri, which of the following statements is/are correct?

1. Naegleria fowleri is an amoeba that can cause infections in the brain.
2. It is found in soil and in warm freshwater bodies like lakes, rivers and hot springs.

Select the correct answer using the codes given below:

नेग्लेरिया फौलेरी (Naegleria fowleri) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. नेगलेरिया फौलेरी एक अमीबा है जो मस्तिष्क में संक्रमण का कारण बन सकता है।
2. यह मिट्टी में और गर्म ताजे पानी के निकायों जैसे झीलों, नदियों और गर्म झरनों में पाया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to iNCOVACC, which of the following statements is/are correct?

1. It is the world’s first intranasal vaccine for COVID to receive approval.
2. This vaccine contains complete inactivated sars-cov2 virus.
3. It has been developed by an Indian pharmaceutical company – Bharat Biotech.

Select the correct answer using the codes given below:

iNCOVACC के संदर्भ में,निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. यह कोविड के लिए दुनिया की पहला मंजूरी प्राप्त इंट्रानेसल वैक्सीन है।
2. इस वैक्सीन में संपूर्ण निष्क्रिय सार्स-कोव2 (sars-cov2) वायरस होता है।
3. इसे एक भारतीय दवा कंपनी – भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently launched City Finance Rankings assess the urban local bodies on which of the following parameters?

1. Resource mobilization
2. Expenditure performance
3. Fiscal governance systems

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में शुरू कि गई सिटी फाइनेंस रैंकिंग, निम्नलिखित में से किन मापदंडों पर शहरी स्थानीय निकायों का आकलन करती है?

1. संसाधन जुटाना
2. व्यय प्रदर्शन
3. राजकोषीय शासन प्रणाली

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter