Current Quiz 30-06-2023

Afeias
30 Jun 2023
1

Recently, the central government has decided to institute the Green Credit Programmes. Green credits will be provided for an activity In which of the following sectors?

1. Waste Management
2. Water Conservation
3. Coal Consumption
4. Mangrove Conservation

Select the correct answer using the code given below:

हाल ही में, केंद्र सरकार ने ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम स्थापित करने का निर्णय लिया है। निम्नलिखित में किन क्षेत्रों में गतिविधियों के लिए ग्रीन क्रेडिट प्रदान किए जाएंगे?

1. अपशिष्ट प्रबंधन
2. जल संरक्षण
3. कोयले की खपत
4. मैंग्रोव संरक्षण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Which of the following is the largest rainforest in the world?

निम्नलिखित में से कौन सा दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन है?

3

With reference to the Indian Monsoon, which of the following statements are correct?

1. A positive Indian Ocean Dipole (IOD) helps rainfall in the Indian subcontinent.
2. Compared to El Nino Southern Oscillation (ENSO), the impacts of Indian Ocean Dipoles IODs are much stronger.
3. ENSO is a phenomenon of the Pacific Ocean.

Select the correct answer using the codes given below:

भारतीय मानसून के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. एक सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुवीय (IOD) भारतीय उपमहाद्वीप में वर्षा में मदद करता है।
2. एल नीनो दक्षिणी दोलन (ENSO) की तुलना में, हिंद महासागर द्विध्रुवीय के प्रभाव बहुत मजबूत होते हैं।
3. ENSO प्रशांत महासागर में होने वाली एक घटना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, 64th Global Environment Facility (GEF) Council Meeting concluded in Brazil. GEF acts as a financial mechanism for which of the following environmental conventions?

1. Convention on Biological Diversity
2. Minamata Convention on Mercury
3. United Nations Convention to Combat Desertification

Select the correct answer using the code given below:

हाल ही में, 64 वीं वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF) परिषद की बैठक ब्राजील में संपन्न हुई। GEF निम्नलिखित में से किन पर्यावरण अभिसमयों के लिए एक वित्तीय तंत्र के रूप में कार्य करता है?

1. जैव विविधता पर अभिसमय (कन्वेंशन ऑन बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी)
2. पारा पर मिनामाता अभिसमय (मिनामाता कन्वेंशन ऑन मरकरी)
3. मरुस्थलीकरण का मुकाबला करने के लिए संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (यूनाइटेड नेशन्स कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टीफिकेसन)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the United Nations Office for Outer Space Affairs (UNOOSA), which of the following statements is/are correct?

1. UNOOSA assists any UN member states to establish legal frameworks to govern space activities.
2. It was established within the UN Secretariat to foster global collaboration in the peaceful utilization of outer space.

Select the correct answer using the codes given below:

बाहरी अंतरिक्ष मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOOSA) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. UNOOSA किसी भी संयुक्त राष्ट्र सदस्य राष्ट्र को अंतरिक्ष गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए कानूनी ढांचे स्थापित करने में सहायता करता है।
2. यह बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के भीतर स्थापित किया गया था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter