Current Quiz 30-01-2023

Afeias
30 Jan 2023
1

Recently, India issued notice to Pakistan seeking modification to Indus Water Treaty (IWT). In this context, which of the following statements are correct?

1. IWT can be amended only with duly ratified treaty between India and Pakistan.
2. IWT was signed in 1960 between India and Pakistan with the help of World Bank.
3. IWT allocates full use of waters of Indus, Jhelum and Chenab to India.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को नोटिस जारी कर सिंधु जल संधि (IWT) में संशोधन की मांग की थी। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. IWT में संशोधन केवल भारत और पाकिस्तान के बीच विधिवत अनुमोदित संधि के साथ ही किया जा सकता है।
2. IWT पर 1960 में विश्व बैंक की मदद से भारत और पाकिस्तान के बीच हस्ताक्षर किए गए थे।
3. IWT सिंधु, झेलम और चिनाब के पानी का पूरा उपयोग भारत को आवंटित करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

India’s Aditya L1 mission is associated with study of which of the following celestial bodies?

भारत का आदित्य L1 मिशन निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिंड के अध्ययन से जुड़ा हुआ है?

3

Recently, Ministry of Textiles cleared 15 research and development projects under the National Technical Textiles Mission (NTTM). Which of the following are components of NTTM?

1. Research, Innovation and Development
2. Export Promotion
3. Promotion and Market Development
4. Education, Training, and Skill Development

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, वस्त्र मंत्रालय ने राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (NTTM) के तहत 15 अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी। निम्नलिखित में कौन से NTTM के घटक हैं?

1. अनुसंधान, नवाचार और विकास
2. निर्यात संवर्धन
3. संवर्धन और बाजार विकास
4. शिक्षा, प्रशिक्षण और कौशल विकास

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Government is building International Container Transshipment Port (ICTT) in Andaman and Nicobar Island. With reference to it, consider the following statements:

1. The port is being built at Galathea Bay in Great Nicobar Island.
2. Syama Prasad Mookerjee Port is the nodal agency for implementation.

Which of the statements given above is/are correct?

सरकार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट (ICTT) का निर्माण कर रही है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह बंदरगाह ग्रेट निकोबार द्वीप के गलाथिया खाड़ी में बनाया जा रहा है।
2. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

With reference to Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle (HTDV), consider the following:

1. DRDO tested the HTDV powered by a scramjet engine.
2. Scramjet engine can operate at hypersonic speed and uses atmospheric air as oxidizer.
3. HTDV will serve as critical building block for hypersonic weapons.

Which of the statements given above is/are correct?

हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शक वाहन (HTDV) के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. DRDO ने स्क्रैमजेट इंजन द्वारा संचालित HTDV का परीक्षण किया।
2. स्क्रैमजेट इंजन हाइपरसोनिक गति से काम कर सकता है और ऑक्सीडाइज़र के रूप में वायुमंडलीय हवा का उपयोग करता है।
3. HTDV हाइपरसोनिक हथियारों के लिए महत्वपूर्ण बिल्डिंग ब्लॉक के रूप में काम करेगा।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter