Current Quiz 29-11-2022

Afeias
29 Nov 2022
1

Recently, India-Gulf Cooperation Council (GCC) decided to pursue resumption of Free Trade Agreement (FTA) Negotiations. With reference to it, consider the following statements:

1. The GCC is currently India’s largest trading partner bloc.
2. GCC countries contribute almost 35% of India’s oil imports and 70% of gas imports.
3. Approximately 50% of India’s remittances comes from the GCC region.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) वार्ताओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. GCC वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार ब्लॉक है।
2. GCC देश भारत के तेल आयात में लगभग 35% और गैस आयात में 70% योगदान देते हैं।
3. भारत के प्रेषित धन (रेमिटेंस) का लगभग 50% GCC क्षेत्र से आता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Recently, the Petroleum & Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) has amended regulations dealing with natural gas pipeline tariff, authorization and capacity. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. India was the world’s largest LNG importer in 2021 and US was its primary source for LNG imports.
2. PNGRB was constituted under The Petroleum and Natural Gas Regulatory Board Act, 2006.
3. The board has been mandated to regulate the refining, processing, storage, transportation, distribution, marketing and sale of petroleum, petroleum products and natural gas.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (PNGRB) ने प्राकृतिक गैस पाइपलाइन प्रशुल्क, प्राधिकार और क्षमता से संबंधित विनियमों में संशोधन किया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. भारत 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा LNG आयातक था और अमेरिका LNG आयात के लिए इसका प्राथमिक स्रोत था।
2. PNGRB का गठन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड अधिनियम, 2006 के तहत किया गया था।
3. बोर्ड को पेट्रोलियम, पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस के शोधन, प्रसंस्करण, भंडारण, परिवहन, वितरण, विपणन और बिक्री को विनियमित करने का अधिकार दिया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

India’s first-ever Night Sky Sanctuary is being set up in:

भारत का पहला नाइट स्काई अभयारण्य कहाँ स्थापित किया जा रहा है?

4

Recently, India has won the International Electrotechnical Commission (IEC) vice presidency and Strategic Management Board (SMB) chair for the 2023-25 term. With reference to IEC, which of the following statements is/are correct?

1. IEC is an international standard setting body that publishes international standards for all electrical, electronic and related technologies.
2. IEC is one of the specialized agencies of the United Nations.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत ने 2023-25 के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (IEC) के उपाध्यक्ष और सामरिक प्रबंधन बोर्ड (SMB) की अध्यक्षता जीती है। IEC के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. IEC एक अंतरराष्ट्रीय मानक स्थापन निकाय है जो सभी विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक और संबंधित प्रौद्योगिकियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों को प्रकाशित करती है।
2. IEC संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसियों में से एक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to ‘Front-running’, consider the following statements:

1. Securities and Exchange Board of India (SEBI) has categorized front-running as a form of market manipulation and insider trading.
2. Front running involves purchasing a stock based on advance exclusive information regarding an expected large transaction that will affect its price.
3. SEBI (Prohibition of Fraudulent and Unfair Trade Practices Relating to Securities Market) Regulations, 2003 clearly define front-running.

Which of the statements given above are correct?

'फ्रंट-रनिंग' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फ्रंट-रनिंग को बाजार हेरफेर और अनधिकृत व्यापार (इनसाइडर ट्रेडिंग) के रूप में वर्गीकृत किया है।
2. फ्रंट रनिंग में एक अपेक्षित बड़े लेनदेन के बारे में ऐसी अग्रिम अनन्य जानकारी के आधार पर एक स्टॉक खरीदना शामिल है जो इसकी कीमत को प्रभावित करेगी।
3. सेबी (प्रतिभूति बाजार से संबंधित धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार प्रथाओं का निषेध) विनियम, 2003 स्पष्ट रूप से फ्रंट-रनिंग को परिभाषित करता है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter