Current Quiz 29-07-2022

Afeias
29 Jul 2022
1

Consider the following statements:

1. The principle of innocence of the accused is a human right but that prisumption can be interdicted by a law made by the Parliament.
2. The Enforcement Case Information Report (ECIR), an Enforcement Directorate document, cannot be equated with the police FIR.

Which of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. अभियुक्त की निर्दोषता का सिद्धांत एक मानव अधिकार है लेकिन इस अनुमान को संसद द्वारा बनाए गए कानून द्वारा खंडित किया जा सकता है ।
2. प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (Enforcement Case Information Report (ECIR)), एक प्रवर्तन निदेशालय दस्तावेज, को पुलिस FIR के समान नहीं माना जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

UN Peacekeeping mission MONUSCO, recently in news, is associated with:

हाल ही में चर्चित संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन MONUSCO किस देश से संबंध रखता है?

3

Which of the following states of India have uranium deposits?

1. Jharkhand
2. Andhra Pradesh
3. Rajasthan
4. Chhattisgarh

Select the correct answer using the codes given below:

भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में यूरेनियम भंडार हैं?

1. झारखंड
2. आंध्र प्रदेश
3. राजस्थान
4. छत्तीसगढ़

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to weakening Rupee, consider the following statements:

1. A weak Rupee helps boost India’s exports while makes India’s imports expensive.
2. Selling of dollars from its foreign exchange reserves by the Reserve Bank of India helps in strengthening the Rupee.
3. Withdrawal of money by Foreign Portfolio Investors (FPIs) from Indian market result in strengthening of Rupee.

Which of the statements given above are correct?

रुपये के कमजोर होने के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. कमजोर रुपया भारत के निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करता है जबकि भारत के आयात को महंगा बनाता है।
2. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपने विदेशी मुद्रा भंडार से डॉलर की बिक्री से रुपये को मजबूत करने में मदद मिलती है।
3. भारतीय बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) द्वारा धन की निकासी के परिणामस्वरूप रुपये में मजबूती आती है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

5

With reference to Hepatitis, which of the following statements is/are correct?

1. Autoimmune process in human body can result in hepatitis.
2. Most of the deaths related to hepatitis are due to hepatitis A and hepatitis E virus.
3. Hepatitis B is included under India’s Universal Immunization Programme.

Select the correct answer using the codes given below:

हेपेटाइटिस के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. मानव शरीर में स्वप्रतिरक्षी (Autoimmune) प्रक्रिया के परिणामस्वरूप हेपेटाइटिस हो सकता है।
2. हेपेटाइटिस से संबंधित अधिकांश मौतें हेपेटाइटिस ए और हेपेटाइटिस ई वायरस के कारण होती हैं।
3. हेपेटाइटिस बी को भारत के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शामिल किया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles