Current Quiz 29-03-2023

Afeias
29 Mar 2023
1

Recently, ISRO’s LVM-3 launcher successfully places 36 satellites of OneWeb into Low Earth Orbit. OneWeb mainly aims at:

हाल ही में इसरो के एलवीएम-3 लॉन्चर ने वनवेब (OneWeb) के 36 उपग्रहों को सफलतापूर्वक पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया। वनवेब का मुख्य उद्देश्य क्या है?

2

Recently, a poaching incident was reported from Kaziranga National Park. With reference to the Kaziranga National Park, which of the following statements are correct?

1. It is inhabited by the world's largest population of one-horned rhinoceroses.
2. It is an important area for migratory birds and Ganges River Dolphin.
3. The Park is situated in the state of Assam.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से अवैध शिकार की घटना सामने आई काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के संदर्भ में , निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. यह एक सींग वाले गैंडों की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी के लिए जाना जाता है।
2. यह प्रवासी पक्षियों और गंगा नदी डॉल्फ़िन के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
3. उद्यान असम राज्य में स्थित है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, India got its first quantum computing-based telecom network link operational in New Delhi. In this context, which of the following statements are correct?

1. The link has been developed by the Centre for Development of Telematics (C-DoT).
2. In quantum communication, information is encoded in the properties of individual photons.
3. Quantum communication ensures detection of any attempt to intercept the communication.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत ने नई दिल्ली में अपना पहला क्वांटम कंप्यूटिंग-आधारित दूरसंचार नेटवर्क लिंक चालू किया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. इस लिंक को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) द्वारा विकसित किया गया है।
2. क्वांटम संचार में, जानकारी को व्यक्तिगत फोटॉनों में एन्कोड किया जाता है।
3. क्वांटम संचार संचार को सुनने के किसी भी प्रयास का पता लगाना सुनिश्चित करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Which of the following statements are correct?

1. For better survival of the African Cheetah in Kuno National Park, the National Tiger Conservation Authority (NTCA) has suggested to introduce lion in the same sanctuary.
2. Most of the Asiatic lions in India are concentrated in the Gir National Park.
3. Cheetahs and lions are known to co-exist together in African countries.

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीकी चीता के बेहतर अस्तित्व के लिए, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने उसी अभयारण्य में शेर को भी लाने का सुझाव दिया है।
2. भारत में अधिकांश एशियाई शेर गिर राष्ट्रीय उद्यान में केंद्रित हैं।
3. चीता और शेर अफ्रीकी देशों में एक साथ सह-अस्तित्व के लिए जाने जाते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

National Internet Exchange of India (NIXI) recently organized an event on Universal Acceptance (UA) Day. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. The inaugural UA Day was organized by Universal Acceptance Steering Group (UASG) and Internet Corporation for Assigned Names and Numbers (ICANN).
2. India was the flag bearer for 2023 to promote and promulgate Universal Acceptance (UA) for digital inclusion.

Select the correct answer using the codes given below:

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) ने हाल ही में सार्वभौमिक स्वीकृति (यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस (UA)) दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. प्रथम UA दिवस का आयोजन यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस स्टीयरिंग ग्रुप (UASG) और इंटरनेट कॉरपोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) द्वारा किया गया था।
2. भारत डिजिटल समावेशन के लिए सार्वभौमिक स्वीकृति (UA) को बढ़ावा देने और लागू करने के लिए 2023 का ध्वजवाहक था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter