Current Quiz 28-09-2022

Afeias
28 Sep 2022
1

With reference to NavIC, consider the following statements:

1. NavIC consists of eight satellites and covers the whole of India's landmass.
2. It is being used in public vehicle tracking in India, for providing emergency warning alerts to fishermen venturing into the deep sea.
3. NavIC is conceived with the aim of removing dependence on foreign satellite systems for navigation service requirements.

Which of the statements given above is/are correct?

नाविक (NavIC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. NavIC में आठ उपग्रह शामिल हैं और यह भारत के संपूर्ण भूभाग को कवर करता है।
2. इसका उपयोग भारत में सार्वजनिक वाहन ट्रैकिंग में किया जा रहा है, ताकि गहरे समुद्र में जाने वाले मछुआरों को आपातकालीन चेतावनी अलर्ट प्रदान किया जा सके।
3. NavIC की परिकल्पना नेविगेशन सेवा आवश्यकताओं के लिए विदेशी उपग्रह प्रणालियों पर निर्भरता को दूर करने के उद्देश्य से की गई है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

With reference to the Fund of Funds for Startups (FFS), consider the following statements:

1. It was launched under Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana.
2. FFS corpus is to be built up over 14th and 15th Finance Commission Cycles through budgetary support by Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT).
3. Under FFS, support is extended to SEBI registered Alternative Investment Funds (AIFs).

Which of the statements given above are correct?

स्टार्टअप्स के लिए फंडों के फंड (FFS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इसे प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत शुरू किया गया था।
2. FFS कोष का निर्माण उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा बजटीय सहायता के माध्यम से 14वें और 15वें वित्त आयोग चक्रों में किया जाना है।
3. FFS के तहत सेबी पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोषों (AIFs) को सहायता प्रदान की जाती है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

3

Prior Informed Consent (PIC) regulations, often in news, are mainly associated with which of the following conventions?

अक्सर समाचारों में रहने वाले ‘पूर्व सूचित सहमति (Prior Informed Consent (PIC))’ नियम, मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस अभिसमय (कन्वेंशन) से संबंधित हैं?

4

A hyper-local approach called TamiraSES is being adopted to restore the Thamirabarani River. With reference to Thamirabarani River, which of the following statements are correct?

1. The Thamiraparani is the only perennial river in Tamil Nadu.
2. It is the longest river in Tamil Nadu, which originates in Western Ghats.
3. The river finds mention in Sangam Era literature.

Select the correct answer using the codes given below:

थमिराबरनी नदी को बहाल करने के लिए तामिराएसईएस (TamiraSES) नामक एक अति-स्थानीय दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। थमिराबरनी नदी के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. थमिराबरनी तमिलनाडु की एकमात्र बारहमासी नदी है।
2. यह तमिलनाडु की सबसे लंबी नदी है, जो पश्चिमी घाट से निकलती है।
3. संगम युग साहित्य में इस नदी का उल्लेख मिलता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Consider the following statements:

1. This flower is endemic to Western Ghats.
2. It generally blooms in the regions of Tamil Nadu, Kerala and Karnataka.
3. It blooms once in 12 years and its scientific name is Strobilanthes Kunthiana.

The statements given above describe which of the following flowers?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह फूल पश्चिमी घाट के लिए स्थानिक है।
2. यह आमतौर पर तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के क्षेत्रों में खिलता है।
3. यह 12 साल में एक बार खिलता है और इसका वैज्ञानिक नाम स्ट्रोबिलेंथेस कुंथियाना है।

उपरोक्त कथन निम्नलिखित में से किस फूल का वर्णन करते हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter