Current Quiz 27-09-2023

Afeias
27 Sep 2023
1

Recently, the India-UN Capacity Building Initiative was launched. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. It will operationalise development-relevant deliverables of India’s G20 Presidency.
2. It aims to share India’s best practices with partner countries in the Global South.
3. As part of this initiative, the UN India team and the Bill & Melinda Gates Foundation will partner to leverage India’s Technical and Economic Cooperation platform to share India’s development experiences.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत-संयुक्त राष्ट्र क्षमता निर्माण पहल शुरू की गई। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह भारत की G20 अध्यक्षता के विकास-प्रासंगिक वितरणों को संचालित करेगा।
2. इसका उद्देश्य वैश्विक दक्षिण में भागीदार देशों के साथ भारत की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है।
3. इस पहल के हिस्से के रूप में, संयुक्त राष्ट्र भारत टीम और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत के विकास अनुभवों को साझा करने के लिए भारत के तकनीकी और आर्थिक सहयोग मंच का लाभ उठाने के लिए साझेदारी करेंगे।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Mushkoh valley, also known as valley of wild tulips, is situated in:

मुश्कोह घाटी, जिसे जंगली ट्यूलिप की घाटी के रूप में भी जाना जाता है, कहाँ स्थित है?

3

Recently, India’s first Green Hydrogen Fuel Cell Bus was flagged off. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. The fuel cell used in the bus utilizes Hydrogen and air to generate electricity to power the bus and the only by-product from the bus is water.
2. Hydrogen will play a significant role in fulfilment of India’s quest to achieve net-zero emissions by 2070.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत की पहली हरित हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस को हरी झंडी दिखाई गई। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. बस में उपयोग किया जाने वाला ईंधन सेल बस को चलाने के लिए हाइड्रोजन और हवा का प्रयोग कर विद्युत् उत्पन्न करता है और बस से एकमात्र उप-उत्पाद जल निकलता है।
2. हाइड्रोजन 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए भारत के लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

India achieves major sanitation milestone as 75% villages are now ODF Plus under Swachh Bharat Mission – Grameen. In this context, consider the following statements:

1. An ODF Plus village is one which has sustained its Open Defecation Free (ODF) status along with implementing both solid and liquid waste management systems.
2. None of the states yet achieved 100% ODF Plus villages target.
3. Swachh Bharat Mission – Grameen Phase II has set the target of making all villages ODF Plus by 2025.

How many of the statements given above is/are correct?

स्वच्छ भारत मिशन - ग्रामीण के तहत 75 प्रतिशत गांव खुले में शौच से मुक्त प्लस (ODF Plus) हो चुके हैं। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. एक ODF प्लस गांव वह है जिसने खुले में शौच मुक्त (ODF) स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को भी लागू किया है।
2. किसी भी राज्य ने अभी तक 100% ODF प्लस गांवों के लक्ष्य को हासिल नहीं किया है।
3. स्वच्छ भारत मिशन - ग्रामीण चरण 2 ने 2025 तक सभी गांवों को ODF प्लस बनाने का लक्ष्य रखा है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

5

Which of the following are the objectives of the GOBARdhan scheme?

1. To support villages safely manage their cattle and agricultural waste
2. To support communities in converting cattle and organic waste into wealth
3. To promote environmental sanitation and curb vector-borne diseases

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन से गोबरधन योजना के उद्देश्य हैं?

1. गांवों को अपने मवेशियों और कृषि अपशिष्ट का सुरक्षित रूप से प्रबंधन करने में सहायता करना
2. मवेशियों और जैविक कचरे को धन में परिवर्तित करने में समुदायों का समर्थन करना
3. पर्यावरणीय स्वच्छता को बढ़ावा देना और वेक्टर जनित रोगों पर अंकुश लगाना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter