Current Quiz 27-09-2022

Afeias
27 Sep 2022
1

With reference to India’s Cheetah relocation project, consider the following statements:

1. The relocation of cheetahs to India from Namibia is the world’s first inter-continental large wild carnivore translocation project.
2. The status of Asiatic Cheetah in IUCN red list of threatened species is critically endangered.
3. Asiatic cheetahs are much larger in size than African cheetahs.

Which of the statements given above is/are correct?

भारत की चीता पुनर्वास परियोजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. नामीबिया से चीतों का भारत में स्थानांतरण विश्व की इस प्रकार की पहली अंतर-महाद्वीपीय पुनर्वास परियोजना है।
2. संकटग्रस्त प्रजातियों की IUCN की लाल सूची में एशियाई चीता की स्थिति गंभीर रूप से लुप्तप्राय है।
3. एशियाई चीता अफ्रीकी चीता की तुलना में आकार में बहुत बड़े होते हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

With reference to the POSHAN Maah, consider the following statements:

1. Rashtriya Poshan Maah is celebrated during the month of September every year under the POSHAN Abhiyaan.
2. The activities under it focus on Social and Behavioural Change Communication (SBCC) and are based on Jan Andolan Guidelines.

Which of the statements given above is/are correct?

पोषण माह के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. राष्ट्रीय पोषण माह पोषण अभियान के तहत हर साल सितंबर के महीने में मनाया जाता है।
2. इसके अंतर्गत गतिविधियां सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार (SBCC) पर केंद्रित होती हैं और जन आंदोलन दिशानिर्देशों पर आधारित होती हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

What is the meaning of the term ‘Moonlighting’, which was recently in news?

हाल ही में खबरों में रहे 'मूनलाइटिंग' शब्द का क्या मतलब है?

4

Recently, the Central government announced a special tourist circuit named Ambedkar circuit. With reference to Ambedkar circuit, consider the following pairs:

     Name         Place
1. Mahaparinirvan Bhoomi - Delhi
2. Chaitya Bhoomi - Mumbai
3. Deeksha Bhoomi - Nagpur
4. Janma Bhoomi - Konaseema

Which of the pairs given above are correctly matched?

हाल ही में केंद्र सरकार ने अंबेडकर सर्किट नाम के एक विशेष टूरिस्ट सर्किट की घोषणा की है। अम्बेडकर सर्किट के सन्दर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

      नाम             स्थान
1. महापरिनिर्वाण भूमि - दिल्ली
2. चैत्य भूमि - मुंबई
3. दीक्षा भूमि - नागपुर
4. जन्म भूमि - कोनासीमा

उपरोक्त युग्मों में कौन सही सुमेलित हैं?

5

With reference to Swachh Vayu Sarvekshan, which of the following statements are correct?

1. It promotes ranking of 131 cities in the country for implementing City Action Plans prepared as part of National Clean Air Programme.
2. Cities are required to do the self-assessment as per the framework.
3. It will be conducted by the Ministry of Environment, Forest and Climate Change.

Select the correct answer using the codes given below:

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. यह राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के हिस्से के रूप में तैयार की गई शहरी कार्य योजनाओं को लागू करने के लिए देश के 131 शहरों की रैंकिंग को बढ़ावा देता है।
2. शहरों को फ्रेमवर्क के अनुसार स्व-मूल्यांकन करना अनिवार्य होगा।
3. इसका संचालन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter