Current Quiz 27-03-2023

Afeias
27 Mar 2023
1

New Development Bank was established as a multilateral development bank by which of the following organizations?

न्यू डेवलपमेंट बैंक को निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा बहुपक्षीय विकास बैंक के रूप में स्थापित किया गया था?

2

With reference to the Goods and Services Tax (GST) Appellate Tribunal (GSTAT), which of the following statements are correct?

1. GSTAT will have a principal bench in New Delhi.
2. Currently, taxpayers file writ petitions before high courts in the absence of the appellate tribunal.
3. The benches of the GST Appellate Tribunal would be set up in every state.

Select the correct answer using the codes given below:

वस्तु एवं सेवा कर (GST) अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. GSTAT की नई दिल्ली में एक प्रधान पीठ होगी।
2. वर्तमान में, करदाता अपीलीय न्यायाधिकरण की अनुपस्थिति में उच्च न्यायालयों के समक्ष रिट याचिका दायर करते हैं।
3. GST अपीलीय न्यायाधिकरण की पीठ हर राज्य में स्थापित की जाएगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, One World TB (Tuberculosis) Summit was organized. In this context, which of the following statements are correct?

1. The Stop TB Partnership is an organisation hosted by the United Nations that amplifies the voices of the people, communities, and countries affected by TB.
2. India has targeted to achieve TB related Sustainable Development Goal targets by 2035, five years later than stipulated time.
3. TB-Mukt Panchayat initiative was launched during the summit.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में वन वर्ल्ड टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) समिट का आयोजन किया गया था। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. स्टॉप टीबी पार्टनरशिप संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक संगठन है जो टीबी से प्रभावित लोगों, समुदायों और देशों की आवाज को बढ़ावा देता है।
2. भारत ने निर्धारित समय से पांच साल बाद 2035 तक टीबी से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।
3. शिखर सम्मेलन के दौरान टीबी-मुक्त पंचायत पहल शुरू की गई।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, the Gandhamardan Hill Range has been declared as a Biodiversity Heritage Site (BHS). With reference to it, which of the following statements are correct?

1. Gandhamardan Hill Range is situated in Odisha.
2. BHS are areas that are unique, ecologically fragile terrestrial, coastal and inland waters and, marine ecosystems having rich biodiversity.
3. BHS can have high endemism, presence of rare and threatened species or species of evolutionary significance.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, गंधमर्दन हिल रेंज को जैव विविधता विरासत स्थल (BHS) के रूप में घोषित किया गया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. गंधमर्दन हिल रेंज ओडिशा में स्थित है।
2. BHS ऐसे क्षेत्र हैं जो अद्वितीय, पारिस्थितिक रूप से नाजुक समृद्ध जैव विविधता वाले स्थलीय, तटीय और अंतर्देशीय जल और, समुद्री पारिस्थितिक तंत्र हैं।
3. BHS में उच्च विशेषक्षेत्रिता, दुर्लभ और खतरे वाली प्रजातियों की उपस्थिति या विकासवादी महत्व की प्रजातियां हो सकती हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the South Atlantic Anomaly, which of the following statements is/are correct?

1. It is a giant region of lower magnetic intensity in the skies above the planet.
2. The satellites and spacecraft are particularly vulnerable to the weakened magnetic field strength within the anomaly.

Select the correct answer using the codes given below:

दक्षिण अटलांटिक विसंगति के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह ग्रह के ऊपर आसमान में कम चुंबकीय तीव्रता का एक विशाल क्षेत्र है।
2. उपग्रह और अंतरिक्ष यान विशेष रूप से विसंगति के भीतर कमजोर चुंबकीय क्षेत्र के प्रति संवेदनशील होते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter