Current Quiz 25-11-2022

Afeias
25 Nov 2022
1

Maharashtra Institution for Transformation (Mitra) has been set up in Maharashtra on the lines of:

महाराष्ट्र इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (मित्र) की स्थापना किसकी तर्ज पर की गई है?

2

With reference to the Ahom Kingdom, consider the following statements:

1. Ahom Kingdom was a prosperous, multi-ethnic kingdom which spread across the upper and lower reaches of the Brahmaputra valley.
2. Lachit Borphukan, a military commander of Ahom Kingdom, preferred guerrilla tactics instead of battle in the open with massive armies.
3. Ahoms were engaged in conflict with the Mughals only during the reign of Aurangzeb.

Which of the statements given above is/are correct?

अहोम साम्राज्य के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. अहोम साम्राज्य एक समृद्ध, बहु-जातीय साम्राज्य था जो ब्रह्मपुत्र घाटी के ऊपरी और निचले इलाकों में फैला हुआ था।
2. अहोम साम्राज्य के एक सैन्य कमांडर लचित बोरफुकन ने बड़े पैमाने पर सेनाओं के साथ खुले में लड़ाई के बजाय गुरिल्ला रणनीति को प्राथमिकता दी।
3. अहोम केवल औरंगजेब के शासनकाल के दौरान ही मुगलों के साथ संघर्ष में रहे।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to Eastern Waterways Connectivity Transport Grid (EWCTG), which of the following statements is/are correct?

1. EWCTG part of India’s Act East policy aimed at promoting economic cooperation and strategic relationships with countries in the Asia-Pacific region.
2. It will be an extension of the India-Bangladesh protocol route.

Select the correct answer using the codes given below:

पूर्वी जलमार्ग अनुयोजकता परिवहन ग्रिड (ईस्टर्न वाटरवेज़ कनेक्टिविटी ट्रांसपोर्ट ग्रिड (EWCTG)) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. EWCTG भारत की एक्ट ईस्ट नीति का हिस्सा है जिसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ आर्थिक सहयोग और रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देना है।
2. यह भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग का विस्तार होगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

National Gopal Ratna Award is awarded in which of the following categories?

1. Best Dairy Farmer Rearing Indigenous Cattle/buffalo Breeds
2. Best Artificial Insemination Technician
3. Best Dairy Cooperative/ Milk Producer Company/ Dairy Farmer Producer Organization

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार निम्नलिखित में से किस श्रेणी में प्रदान किया जाता है?

1. स्वदेशी मवेशी/भैंस की नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान
2. सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन
3. सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी / दूध उत्पादक कंपनी / डेयरी किसान उत्पादक संगठन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

The Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC) launched its 200th consecutive 'RH-200' Rohini Sounding rocket. With reference to it, consider the following statements:

1. Sounding rockets are used by the scientific community for carrying out experiments on meteorology, astronomy and similar branches of space physics.
2. ISRO's journey into the indigenous rockets began with a sounding rocket launch in 1963, from the Thumba Equatorial Rocket Launching Station.
3. ‘Rohini’ is a new series of indigenous sounding rockets introduced in 2022.

Which of the statements given above are correct?

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने अपने लगातार 200 वें 'RH-200' रोहिणी साउंडिंग रॉकेट को लॉन्च किया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. साउंडिंग रॉकेट का उपयोग वैज्ञानिक समुदाय द्वारा मौसम विज्ञान, खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष भौतिकी की शाखाओं पर प्रयोगों को पूरा करने के लिए किया जाता है।
2. स्वदेशी रॉकेटों में इसरो की यात्रा 1963 में थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन से एक साउंडिंग रॉकेट लॉन्च के साथ शुरू हुई।
3. 'रोहिणी' स्वदेशी साउंडिंग रॉकेट की एक नई श्रृंखला है जिसे 2022 में पेश किया गया।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter