Current Quiz 25-10-2022

Afeias
25 Oct 2022
1

Internationalization of Rupee is a process that involves increasing use of the local currency in cross-border transactions. Which of the following will be the benefits of internationalization of Rupee?

1. Reduced foreign exchange reserves requirement
2. Lower transaction costs of cross-border investment
3. Removing the requirement of a domestic monetary policy
4. Increased bargaining power in international trade

Select the correct answer using the codes given below:

रुपये का अंतर्राष्ट्रीयकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सीमा पार लेनदेन में स्थानीय मुद्रा का उपयोग बढ़ाना शामिल है। रुपये के अंतर्राष्ट्रीयकरण के निम्नलिखित में से क्या लाभ होंगे?

1. विदेशी मुद्रा भंडार की आवश्यकता में कमी
2. सीमा पार निवेश की कम लेनदेन लागत
3. घरेलू मौद्रिक नीति की आवश्यकता की समाप्ति
4. अंतरराष्ट्रीय व्यापार में सौदेबाजी की शक्ति में वृद्धि

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, the Competition Commission of India (CCI) has imposed a provisional penalty of Rs 1,337.76 crore ($162 million) on Google. With reference to CCI, consider the following statements:

1. The Commission consists of one Chairperson and up to six other Members who are appointed by the Central Government.
2. The commission has been constituted under the Competition Act 2002 which prohibits abuse of dominant position by enterprises.
3. The commission can direct any enterprise to discontinue abuse of dominant position and can impose penalty on the enterprise.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये (16.2 करोड़ डॉलर) का अस्थायी जुर्माना लगाया है। CCI के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. आयोग में एक अध्यक्ष और अधिकतम छह अन्य सदस्य होते हैं, जिन्हें केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है।
2. आयोग का गठन प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 के तहत किया गया है जो उद्यमों द्वारा प्रधानस्थिति के दुरुपयोग को प्रतिबंधित करता है।
3. आयोग किसी भी उद्यम को प्रधानस्थिति के दुरुपयोग को बंद करने का निर्देश दे सकता है और उद्यम पर जुर्माना लगा सकता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Pakistan has been delisted from the ‘grey list’ of the Financial Action Task Force (FATF) after four years. With reference to the FATF’s grey list, which of the following statements are correct?

1. The countries under grey list have to comply with certain conditions laid down by the FATF, failing which they run the risk of being black listed.
2. When a jurisdiction is placed under increased monitoring (grey list), it means the country has committed to resolve swiftly the identified strategic deficiencies within agreed timeframes.
3. Grey listing has no impact on international funding to the country concerned.

Select the correct answer using the codes given below:

पाकिस्तान को चार साल बाद फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की 'ग्रे सूची' से बाहर कर दिया गया है। FATF की ग्रे सूची के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. ग्रे सूची में आने वाले देशों को FATF द्वारा निर्धारित कुछ शर्तों का पालन करना होता है, जिसमें विफल रहने पर उनके ब्लैक लिस्ट होने का खतरा होता है।
2. यदि एक क्षेत्राधिकार जिसे बढ़ी हुई निगरानी (ग्रे सूची) के तहत रखा गया है, तो इसका मतलब है कि उस देश ने सहमत समय सीमा के भीतर पहचान की गई रणनीतिक कमियों को तेजी से हल करने का संकल्प किया है।
3. ग्रे सूची में शामिल होना किसी संबंधित देश के अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषण पर कोई प्रभाव नहीं डालता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Foreign Contribution Regulation Act (FCRA), which of the following statements are correct?

1. The Act prohibits the receipt of foreign funds by candidates for elections, journalists, and media broadcast companies.
2. The Ministry of Home Affairs has the power to suspend an NGO’s registration for 180 days pending inquiry and can freeze its funds.
3. The FCRA license can be cancelled if in the opinion of the Central Government, it is necessary in the public interest to cancel the certificate.

Select the correct answer using the codes given below:

विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. अधिनियम चुनावों के लिए उम्मीदवारों, पत्रकारों और मीडिया प्रसारण कंपनियों द्वारा विदेशी धन की प्राप्ति पर प्रतिबंध लगाता है।
2. गृह मंत्रालय के पास जांच लंबित रहने तक किसी NGO के पंजीकरण को 180 दिनों के लिए निलंबित करने का अधिकार है और वह इसके कोष को फ्रीज कर सकता है।
3. अगर केंद्र सरकार की राय में जनहित में प्रमाणन रद्द करना जरूरी हो तो FCRA लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to Forest (Conservation) Rules, 2022, which of the following statements is/are correct?

1. These rules have been framed under the provisions of the Wildlife (Protection) Act, 1972.
2. The rules require the constitution of a project screening committee in each state/Union Territory for an initial review of proposals involving diversion of forest land.

Select the correct answer using the codes given below:

वन (संरक्षण) नियम, 2022 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. ये नियम वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत बनाए गए हैं।
2. नियमों के अनुसार वन भूमि के अपवर्तन से संबंधित प्रस्तावों की प्रारंभिक समीक्षा के लिए प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में एक परियोजना स्क्रीनिंग समिति (प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग कमिटी) के गठन की आवश्यकता होती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter