Current Quiz 25-08-2022

Afeias
25 Aug 2022
1

Which of the following Geographically Indication (GI) tagged products originate in Bihar?

1. Mithila Makhana
2. Madhubani painting
3. Bhagalpuri Jardalu Mango
4. Chiniya Banana

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन से भौगोलिक संकेतक (GI) टैग किए गए उत्पाद बिहार में उत्पन्न होते हैं?

1. मिथिला मखाना
2. मधुबनी पेंटिंग
3. भागलपुरी जर्दालु आम
4. चिनिया केला

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

What is 15-minute Cities, a concept recently in news?

हाल ही में चर्चित एक अवधारणा ‘15 मिनट शहर’ (15-minute cities) क्या है?

3

India will start supplying petrol with 20 per cent ethanol at select petrol pumps. Ethanol can be manufactured from which of the following?

1. Corn
2. Crop residues
3. Wood
4. Petroleum product
5. Coal

Select the correct answer using the codes given below:

भारत चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर 20 प्रतिशत एथेनॉल के साथ पेट्रोल की आपूर्ति शुरू करेगा। इथेनॉल का निर्माण निम्नलिखित में से किससे किया जा सकता है?

1. मकई
2. फसल के अवशेष
3. लकड़ी
4. पेट्रोलियम उत्पाद
5. कोयला

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, the managements of power utilities of Telangana (Discoms) were banned from participating in the day ahead market with the Indian Energy Exchange (IEX). With reference to IEX, consider the following statements:

1. IEX is the first and largest energy exchange in India providing a nationwide, automated trading platform for physical delivery of electricity.
2. It is approved and regulated by Securities and Exchange Board of India (SEBI).
3. It is a publicly listed company with National Stock Exchange (NSE) and Bombay Stock Exchange (BSE).

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, तेलंगाना के बिजली कंपनियों (डिस्कॉम) के प्रबंधन को भारतीय ऊर्जा विनिमय (Indian Energy Exchange (IEX)) के साथ डे अहेड मार्केट में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया। IEX के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. IEX भारत का पहला और सबसे बड़ा ऊर्जा एक्सचेंज है जो विद्युत् के भौतिक वितरण के लिए एक राष्ट्रव्यापी, स्वचालित व्यापार मंच प्रदान करता है।
2. यह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा अनुमोदित और विनियमित है।
3. यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के साथ सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी है।

उपरोक्त में कौन से कथन सही हैं?

5

Recently, demands are being raised for creation of a separate Mithila state. With reference to the region of Mithilanchal, consider the following statements:

1. Mithilanchal comprises large parts of Bihar and Jharkhand and adjoining districts of the eastern Terai of Nepal.
2. The region is bound by Mahananda river in the east and the Gandaki river in the west.
3. The native language in Mithila is Maithili.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में अलग मिथिला राज्य बनाने की मांग उठ रही है। मिथिलांचल के क्षेत्र के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. मिथिलांचल में बिहार और झारखंड के बड़े हिस्से और नेपाल के पूर्वी तराई के आसपास के जिले शामिल हैं।
2. यह क्षेत्र पूर्व में महानंदा नदी और पश्चिम में गंडकी नदी से घिरा हुआ है।
3. मिथिला में मूल भाषा मैथिली है।

उपरोक्त में कौन से कथन सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter