Current Quiz 25-04-2023

Afeias
25 Apr 2023
1

National Panchayati Raj Day is celebrated on April 24 for which of the following reasons?

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस निम्नलिखित में से किस कारण से 24 अप्रैल को मनाया जाता है?

2

Recently, the ruling in the Keshavananda Bharati case completed 50 years. In this context, which of the following statements are correct?

1. In this case, the Supreme Court laid down the basic structure doctrine on the limits of Parliament’s power to amend the Constitution.
2. Since the ruling in the case, Supreme Court has not tested any of the constitutional amendments against the basic structure doctrine.
3. The Supreme Court struck down the 99th Constitutional Amendment Act entirely.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में केशवानंद भारती मामले में फैसले को 50 साल पूरे हुए हैं। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. इस मामले में, सुप्रीम कोर्ट ने संविधान में संशोधन करने की संसद की शक्ति की सीमाओं पर मूल संरचना सिद्धांत निर्धारित किया।
2. इस मामले में फैसले के बाद से, सुप्रीम कोर्ट ने मूल संरचना सिद्धांत के पैमाने पर किसी भी संवैधानिक संशोधन का परीक्षण नहीं किया है।
3. सुप्रीम कोर्ट ने 99वें संविधान संशोधन कानून को पूरी तरह से रद्द कर दिया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Which of the following wildlife sanctuaries or national parks is/are located in the Madhya Pradesh?

1. Gandhisagar wildlife sanctuary
2. Nauradehi wildlife sanctuary
3. Kuno National Park

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन सा/से वन्यजीव अभयारण्य या राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में स्थित है/हैं?

1. गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य
2. नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य
3. कूनो राष्ट्रीय उद्यान

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the C40, which of the following statements is/are correct?

1. C40 is a global network of nearly 100 mayors of the world’s leading cities that are united in action to confront the climate crisis.
2. C40 supports mayors to raise climate ambition through 1.5oC climate action plan support.
3. It facilitates access to finance for investment in projects that improve resilience in cities.

Select the correct answer using the codes given below:

C40 के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. C40 दुनिया के अग्रणी शहरों के लगभग 100 महापौरों का एक वैश्विक नेटवर्क है जो जलवायु संकट का सामना करने के लिए कार्रवाई में एकजुट हैं।
2. C40 1.5 डिग्री सेल्सियस जलवायु कार्य योजना समर्थन के माध्यम से जलवायु महत्वाकांक्षा बढ़ाने के लिए महापौरों का समर्थन करता है।
3. यह उन परियोजनाओं में निवेश के लिए वित्त तक पहुंच की सुविधा प्रदान करता है जो शहरों में लचीलापन में सुधार करते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, ISRO launched PSLV-C55 mission. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. It was a commercial mission undertaken by ISRO through NewSpace India Limited (NSIL).
2. The mission has the PSLV Orbital Experimental Module (POEM), where the spent PS4 stage of the launch vehicle would be utilized as an orbital platform to carryout scientific experiments.
3. It launched the TeLEOS-2 satellite, developed in Singapore.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में इसरो ने PSLV-C55 मिशन लॉन्च किया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के माध्यम से इसरो द्वारा किया गया एक वाणिज्यिक मिशन था।
2. मिशन में PSLV ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल (POEM) है, जिसमें प्रक्षेपण यान के खर्च किए गए PS4 चरण का उपयोग वैज्ञानिक प्रयोगों को पूरा करने के लिए एक कक्षीय मंच के रूप में किया जाएगा।
3. इसने सिंगापुर में विकसित TELEOS-2 उपग्रह लॉन्च किया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter