Current Quiz 25-01-2023

Afeias
25 Jan 2023
1

According to SBI report, at least 14.6 lakh micro, small and medium enterprises (MSMEs) accounts were saved due to the Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS). In this context, which of the following statements are correct?

1. Udyam Assist Platform (UAP) has been developed by SIDBI, to bring all the Informal Micro Enterprises (IMEs) into the formal ambit.
2. More than 99 per cent of MSMEs are in the medium category.
3. ECLGS provides 100% guarantee coverage for funds sanctioned under the scheme.

Select the correct answer using the codes given below:

SBI की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के कारण कम से कम 14.6 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के खाते बचाए जा सके। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. सभी अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों (IMEs) को औपचारिक दायरे में लाने के लिए सिडबी (SIDBI) द्वारा उद्यम सहायता पोर्टल (उद्यम असिस्ट पोर्टल (UAP)) विकसित किया गया है।
2. 99 प्रतिशत से अधिक MSMEs मध्यम श्रेणी में हैं।
3. ECLGS योजना के तहत स्वीकृत निधियों के लिए 100% गारंटी कवरेज प्रदान करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, the National Asset Reconstruction Company (NARCL) has acquired first large stressed account. In this context, consider the following:

1. NARCL is a government entity with majority stake held by Public Sector Banks.
2. It is registered with the Reserve Bank of India as an Asset Reconstruction Company under Securitisation and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of Security Interest (SARFAESI) Act, 2002.
3. NARCL will acquire assets on a 15:85 ratio of cash and security receipts (SRs) and SRs are secured by government guarantee.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (NARCL) ने पहले बड़े तनावग्रस्त खाते का अधिग्रहण किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. NARCL एक सरकारी इकाई है जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बहुलांश हिस्सेदारी है।
2. यह वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण तथा प्रतिभूति हित प्रवर्तन (SARFAESI) अधिनियम, 2002 के तहत एक संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत है।
3. NARCL नकद और प्रतिभूति प्राप्तियों (सिक्यूरिटी रिसीट्स (SRs)) के 15:85 के अनुपात पर परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करेगा और SRs सरकारी गारंटी द्वारा सुरक्षित हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

The Large Hadron Collider (LHC) is the world’s largest and most powerful particle accelerator housed at:

लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर (LHC), दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली कण त्वरक, कहाँ स्थित है?

4

Recently, WHO released a Report on Global Trans-Fat Elimination. With reference to it, consider the following statements:

1. Trans-fats do not occur naturally and are industrially produced.
2. Industrially produced trans-fats adds hydrogen to liquid vegetable oils to make them more solid.
3. WHO has adopted a REPLACE strategy to regulate trans-fat uses.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, WHO ने ग्लोबल ट्रांस-फैट एलिमिनेशन पर एक रिपोर्ट जारी की। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. ट्रांस-फैट प्राकृतिक रूप से नहीं पाए जाते हैं और औद्योगिक रूप से ही उत्पादित होते हैं।
2. औद्योगिक रूप से उत्पादित ट्रांस-फैट तरल वनस्पति तेलों में हाइड्रोजन जोड़ते हैं ताकि उन्हें अधिक ठोस बनाया जा सके।
3. WHO ने ट्रांस-फैट उपयोग को विनियमित करने के लिए एक रिप्लेस (REPLACE) रणनीति अपनाई है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

Recently, fifth scorpene class submarine INS Vagir commissioned into the Indian Navy. With reference to Scorpene class submarine, consider the following statements:

1. Scorpene class submarines are part of Project-75 and are being built at Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL) in Mumbai.
2. These submarines are propelled by nuclear power engines.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में स्कॉर्पीन श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी आईएनएस वागीर को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है। स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियां प्रोजेक्ट-75 का हिस्सा हैं और मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में निर्मित की जा रही हैं।
2. इन पनडुब्बियों को परमाणु ऊर्जा इंजन द्वारा संचालित किया जाता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter