Current Quiz 24-11-2022

Afeias
24 Nov 2022
1

Consider the following statements:

1. Shisham is included in Appendix II of Convention on International Trade in Endangered Species of wild fauna and flora (CITES).
2. Shisham is a deciduous tree and is native to Indian subcontinent.
3. Appendix I of CITES lists all the species that are protected in at least one country irrespective of their threat perspective.

Which of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. शीशम को वन्य जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर अभिसमय (¬CITES) के परिशिष्ट II में शामिल किया गया है।
2. शीशम एक पर्णपाती पेड़ है और मूलतः भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है।
3. CITES के परिशिष्ट I में उनके खतरे के परिप्रेक्ष्य को न देखते हुए उन सभी प्रजातियों को सूचीबद्ध किया गया है जो कम से कम एक देश में संरक्षित हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

With reference to Project UNNATI, consider the following statements:

1. It is a skilling project intends to upgrade the skill base of the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA) beneficiaries.
2. The project aims at helping beneficiaries move from the current partial employment to full-time employment.
3. Full expenditures towards a stipend, against wage loss compensation, are entirely borne by Central Government.

Which of the statements given above are correct?

प्रोजेक्ट उन्नति (UNNATI) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह एक कौशल परियोजना है जिसका उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) लाभार्थियों के कौशल आधार को उन्नत करना है।
2. परियोजना का उद्देश्य लाभार्थियों को वर्तमान आंशिक रोजगार से पूर्णकालिक रोजगार में स्थानांतरित करने में मदद करना है।
3. वेतन हानि क्षतिपूर्ति के विरुद्ध वजीफे पर पूरा व्यय पूरी तरह से केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

3

With reference to India-Australia Economic Cooperation and Trade Agreement (AI-ECTA), which of the following statements is/are correct?

1. ECTA is the first trade agreement of India with a developed country.
2. The major portion of Australia’s exports are raw materials and intermediate products which will allow many Indian industries to get cheaper raw materials.
3. The agreement will provide duty free access to Australian market for various Indian sectors.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (AI-ECTA) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. ECTA किसी विकसित देश के साथ भारत का पहला व्यापार समझौता है।
2. ऑस्ट्रेलिया के निर्यात का बड़ा हिस्सा कच्चा माल और मध्यवर्ती उत्पाद हैं जो कई भारतीय उद्योगों को सस्ता कच्चा माल प्राप्त करने में मदद करेगा।
3. यह समझौता विभिन्न भारतीय क्षेत्रों को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान करेगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to Chief Election Commissioner (CEC), which of the following statements is/are correct?

1. The term of a CEC and Election Commissioners is six years or till the age of 65 years, whichever is earlier.
2. No CEC could complete his/her full tenure of 6 years because of the age limit.

Select the correct answer using the codes given below:

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों का कार्यकाल छह साल या 65 साल की उम्र तक, जो भी पहले हो, होता है।
2. कोई भी CEC आयु सीमा के कारण 6 साल का अपना पूर्ण कार्यकाल पूरा नहीं कर सका।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following is not an area of cooperation under the I2U2 framework?

निम्नलिखित में से कौन सा I2U2 ढांचे के तहत सहयोग का क्षेत्र नहीं है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter